BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 अक्तूबर, 2007 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेंसेक्स ने 20 हज़ार का आँकड़ा पार किया
मुंबई शेयर बाज़ार
कुछ ही दिन पहले सूचकांक में तीन दिन के भीतर लगभग 1500 अंकों की गिरवट आई थी
विदेशी निवेशकों और घरेलू म्युचुअल फ़ंडों की ओर से भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बर्दस्त ख़रीदारी होने से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सोमवार को एक समय बीस हज़ार के पार पहुँच गया.

हालाँकि बाज़ार बंद होते समय हल्की गिरावट आई और सेंसेक्स 734 अंकों की उछाल के साथ 19 हज़ार 977 अंकों पर बंद हुआ.

बीस हज़ार के आँकड़े को छूते ही बीएसई हॉंगकॉंग और मैक्सिको जैसे देशों की चुनिंदा श्रेणी में शामिल हो गया जहाँ सूचकांक बीस हज़ार के ऊपर कारोबार कर रहा है.

उधर सबसे ज़्यादा कारोबारी आकार वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी ज़बर्दस्त उछाल आया और इसका 50 शेयरों वाला सूचकांक यानी निफ़्टी लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ 5905 पर बंद हुआ.

पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 19243 अंकों पर बंद हुआ था और सोमवार को हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन शुरू से ही इसमें बढ़त कायम रही.

15 अक्तूबर को सेंसेक्स ने 19 हज़ार का आँकड़ा पार किया था लेकिन उसके बाद विदेशी निवेशकों से संबंधित पार्टिशिपेटरी नोट्स के मामले को लेकर बाज़ार में भ्रम पैदा हुआ और सूचकांक तेज़ी की ओर से नीचे आया.

लेकिन जैसे ही भारतीय शेयर बाज़ारों की नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पी-नोट्स से संबंधित नियमों को स्पष्ट कर दिया, जिससे विदेशी निवेशकों की ओर से ख़रीदारी फिर शुरू हो गई.

निगाहें रिज़र्व बैंक पर

सोमवार को बीएसई के सभी सूचकांक मसलन रियल स्टेट, धातु, आईटी, पेट्रोलियम में तेज़ी दिखी.

हालाँकि मंगलवार का दिन बाज़ार की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका अदा करेगा.

इस दिन भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक होने वाली है जिसमें मौद्रिक नीति की समीक्षा की जाएगी. इसमें निवेशकों का सारा ध्यान इस ओर रहेगा कि केंद्रीय बैंक ब्याज़ दरों में किसी तरह के परिवर्तन की घोषणा करता है या नहीं.

उधर मंगलवार को ही अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व की भी बैठक होनी है जिसका असर भी भारतीय शेयर बाज़ार पर पड़ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सूचकांक शुक्रवार को भी गिरा
19 अक्तूबर, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>