BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2007 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई सूचकांक फिर रिकॉर्ड स्तर पर
मुंबई शेयर बाज़ार
कुछ ही दिन पहले सूचकांक में तीन दिन के भीतर लगभग 1500 अंकों की गिरवट आई थी
मुंबई के शेयर बाज़ार के सूचकांक में शुक्रवार को एक बार फिर ख़ासा उछाल आया और वह 19 हज़ार के अंक को पार करता हुआ कारोबार के अंत तक 19243.17 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया.

महत्वपूर्ण है कि हाल में सूचकांक में आई भारी गिरावट के कई दिन बाद सूचकांक ने इस उँचाई को छुआ है.

हाल में मात्र तीन दिनों में 17 से 19 अक्तूबर के बीच शेयर बाज़ार में लगभग 1500 अंकों की गिरवट दर्ज की गई थी.

जल्द आया उछाल

पर्यवेक्षकों का कहना था कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मुंबई का शेयर बाज़ार जैसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) पर लिए गए फ़ैसले से बेख़बर हो.

शुक्रवार को मुंबई शेयर बाज़ार ने करोबार के शुरू होने के 45 मिनटों के भीतर ही एक बार फिर 19 हज़ार के अंक को छू लिया.

पूँजीगत वस्तुओं और धातु से जुड़े शेयरों में देशी और विदेशी फंडों द्वारा ख़रीद से शेयर बाज़ार में ये उछाल आया है.

शुक्रवार को जब कारोबार ख़त्म हुआ तब तीस शेयरों वाला सेंसक्स 472.28 अंकों की उछाल के साथ 19243.17 अंकों पर जाकर रुका.

इसी तरह राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज भी 133.35 अंकों की उछाल के साथ 5702.30 के एक नया रिकॉर्ड पर जा पहुँचा है.

पी-नोट्स पर घोषणा

सेंसक्स 472.28 अंकों की उछाल के साथ 19243.17 अंकों पर बंद हुआ

गुरुवार को सेबी ने शेयर बाज़ारों में पिछले दिनों में चल रहे उतार-चढ़ाव के मद्देनज़र निवेश के विवादास्पद तरीक़े पी-नोट्स के लिए नए नियमों की घोषणा की थी.

पार्टिसिपेटरी नोट्स ऐसे निवेशक हैं जो विदेशी निवेश संस्थाओं के ज़रिए भारतीय बाज़ार में पैसा लगाते हैं और पिछले दिनों इसलिए चर्चा में आए क्योंकि इनके पैसा वापस निकालने से शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिली.

सेबी ने गुरूवार को विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफ़आईआई के लिए नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा था कि एफ़आईआई अब वायदा बाज़ार में न तो नए पी-नोट्स जारी कर पाएंगे और न ही पुराने का नवीनीकरण कर पाएँगे.

इसके अलावा उन्हें 18 महीनों में अपने मौजूदा सौदों को समेटना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सूचकांक शुक्रवार को भी गिरा
19 अक्तूबर, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>