|
दोहा वार्ताओं में तेज़ी पर सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों की दिल्ली में हुई बैठक में कहा गया है कि वे इस वर्ष के अंत तक दोहा वार्ताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विश्व व्यापार वार्ताओं को दोबारा शुरु करने के उद्देश्य से दिल्ली में गुरुवार को भारत, अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया और जापान के व्यापार मंत्रियों की बातचीत हुई. वार्ता के बाद मंत्रियों ने कहा कि बातचीत के इस दौर से आगे के लिए कुछ प्रगति हुई है. इससे पहले बुधवार को भारत, अमरीका, यूरोपीय संघ और ब्राज़ील ने अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत की थीं. ग़ौरतलब है कि कृषि क्षेत्र पर असहमतियों के चलते पिछले वर्ष विश्व व्यापार संगठन के दोहा दौर की वार्ताएं रुक गई थी. अब यह कोशिश की जा रही है कि किसी तरह दोहा व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरु किया जाए. दिल्ली में की गई बैठक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल समझी जा रही थी. दोहा का दर्द वैश्विक व्यापार के संदर्भ में दोहा वार्ताओं का दौर तो पिछले पांच वर्षों से चल रहा है लेकिन इसमें अभी तक कोई बड़ी सार्थक उपलब्धि सामने नहीं आई है. प्रकट रूप से दिल्ली की बैठकों से कुछ बहुत मज़बूत बात निकलकर सामने नहीं आई है. इस संदर्भ में जानकार पहले ही कह रहे थे कि दिल्ली में हो रही इन वार्ताओं से बहुत अधिक उम्मीद नहीं की जा सकती है. हालांकि इसके बावजूद लोगों की नज़रें इन वार्ताओं पर थीं क्योंकि दोहा वार्ताओं की विफलता पूरे विश्व व्यापार को प्रभावित करने वाली हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दोहा वार्ताओं को बचाने की कोशिश जारी12 अप्रैल, 2007 | कारोबार 'यूरोपीय संघ के साथ व्यापार बढ़ेगा'12 अक्तूबर, 2006 | कारोबार भारत-यूरोपीय संघ व्यापार बाधा दूर करेंगे13 अक्तूबर, 2006 | कारोबार अब डब्लूटीओ में शामिल हो पाएगा रूस19 नवंबर, 2006 | कारोबार विश्व आर्थिक मंच की बैठक आज से24 जनवरी, 2007 | कारोबार वालमार्ट उपाध्यक्ष के खिलाफ़ प्रदर्शन22 फ़रवरी, 2007 | कारोबार भारत की सस्ती दवाओं को क़ानूनी चुनौती15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'व्यापार वार्ता शुरू होनी चाहिए' 27 जनवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||