BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 अप्रैल, 2007 को 03:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोहा वार्ताओं को बचाने की कोशिश जारी
कमलनाथ और पीटर मंडेलसन
भारत, ब्राज़ील का कृषि सब्सिडी पर कड़ा रुख़
विश्व व्यापार वार्ताओं को दोबारा शुरु करने के उद्देश्य से दिल्ली में गुरुवार को भारत, अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधियों की बातचीत होनी है.

दो दिवसीय वार्ताओं के तहत बुधवार को भारत, अमरीका, यूरोपीय संघ और ब्राज़ील ने अलग- अलग द्विपक्षीय बातचीत की थीं.

पिछले साल जुलाई महीने में विश्व व्यापार संगठन के दोहा दौर की वार्ताओं के ठप्प होने के बाद ये चारों महत्वपूर्ण व्यापारिक पक्ष एक साथ बातचीत कर रहे हैं. इन सभी की कोशिश है कि किसी तरह दोहा व्यापार वार्ताओं को फिर शुरु किया जाए.

कृषि सब्सिडी का मुद्दा

दोहा दौर की वार्ताओं में पिछले साल अमरीका ने कृषि क्षेत्र को दी जा रही रियायतों को घटाने से इनकार किया था जिसके बाद से वार्ता रुकी पड़ी है.

दोहा वार्ता का दौर पिछले पांच वर्षों से चल रहा है लेकिन इसमें कोई बड़ी प्रगति नहीं हो सकी है.

गुरुवार की बातचीत में इन चारों पक्षों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री वारेन ट्रस और जापान के व्यापार मंत्री अकीरा अमारी भी हिस्सा लेने वाले हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पहले दिन की वार्ताओं के बाद भारतीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विभिन्न पक्ष उन मुद्दों की तलाश में जुटे हैं जिन पर सहमति हो सकती है ताकि बहुपक्षीय वार्ताओं को कारगर बनाया जा सके.

 जहां विकसित देशों को कृषि सब्सिडी को कम करना चाहिए वहीं विकासशील देशों को विशेष उत्पादों और सुरक्षा उपायों पर लचीला रवैया अपनाना चाहिए तभी वार्ताओं में आई रुकावट दूर होगी
फ़िक्की के अध्यक्ष

भारतीय व्यापार जगत ने भी इन वार्ताओं का स्वागत किया है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ ( फिक्की) के अध्यक्ष हबील खोराकीवाला के अनुसार रुकी पड़ी वार्ताओं को दोबारा शुरु करने के लिए विकसित और विकासशील देशों को अपने कठोर रवैए में बदलाव लाना होगा.

उनका कहना था, "जहां विकसित देशों को कृषि सब्सिडी को कम करना चाहिए वहीं विकासशील देशों को विशेष उत्पादों और सुरक्षा उपायों पर लचीला रवैया अपनाना चाहिए तभी वार्ताओं में आई रुकावट दूर होगी."'

विशेषज्ञों को दिल्ली में हो रही इन वार्ताओं से बहुत अधिक उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोगों की नज़रें इन वार्ताओं पर लगी हुई हैं क्योंकि दोहा वार्ताओं की असफलता पूरे विश्व व्यापार को प्रभावित करने वाली हैं.

इन बैठकों में भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री कमलनाथ हिस्सा ले रहे हैं.

ब्राज़ील के विदेश मंत्री सेल्सो एमोरिम, अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि सुज़ैन स्वाब और यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त पीटर मंडेलसन ने अनौपचारिक बातचीत में भाग लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>