|
जेट ने हासिल किया एयर सहारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज़ ने आख़िरकार एयर सहारा को ख़रीद लिया है. एयर सहारा को ख़रीदने की सौदेबाज़ी काफ़ी समय से चल रही थी और लंबी बातचीत के बाद जेट ने एयर सहारा को ख़रीदने का सौदा क़रीब साढ़े 14 अरब रुपए यानी लगभग 34 करोड़ डॉलर में तय कर लिया. जेट एयरवेज़ इस सौदे के तहत एयर सहारा को पहले ही क़रीब साढ़े 11 करोड़ डॉलर दे चुका है और बाक़ी क़रीब आठ करोड़ तीस लाख डॉलर 20 अप्रैल से पहले अदा किए जाएँगे. बाक़ी राशि वार्षिक क़िस्तों में दी जाएगी.
इस सौदे के बाद भारत के घरेलू यात्री विमान सेवाओं के बाज़ार में जेट एयरवेज़ की हिस्सेदारी बढ़कर 32 प्रतिशत हो जाएगी. जेट ने एयर सहारा को ख़रीदने की कोशिश वर्ष 2006 में शुरू की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी लेकिन अब कंपनी का कहना है कि नया सौदा काफ़ी दोस्ताना माहौल में हुआ है. जेट ने 2006 में घोषणा की थी कि वह एयर सहारा को ख़रीदने के लिए पचास करोड़ डॉलर की रक़म दे सकता है लेकिन जेट को ज़रूरी क़ानूनी मंज़ूरी नहीं मिलने की वजह से वह सौदा नहीं हो सका था. उस समय जेट ने कहा था कि उस समय का सौदा इसलिए आगे नहीं बढ़ सका क्योंकि वह अपने शेयर धारकों का फ़ायदा सुनिश्चित करना चाहती थी. बड़ा बाज़ार जेट एयरवेज़ और एयर सहारा दोनों ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी चलाती हैं.
जेट एयरवेज़ के संस्थापक और चेयरमैन नरेश गोयल ने इस सौदे के बाद गुरूवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, "इस सौदे से कंपनी के शेयरधारकों को निश्चित रूप से फ़ायदा होगा." जेट एयरवेज़ के वकील हरीश साल्वे ने पत्रकारों से कहा, "अहम बात ये है कि दोनों कंपनियों के बीच कुछ विवाद था और वो विवाद दोनों ही पक्षों ने दोस्ताना माहौल में सुलझा लिया है." हरीश साल्वे ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच इस समझौते के बारे में ज़्यादा विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, बस इतना ही कहा जा सकता है कि जेट ने एयर सहारा के सभी शेयर ख़रीद लिए हैं. भारत के घरेलू बाज़ार में जेट एयरवेज़ का हिस्सा अभी तक साढ़े चौबीस प्रतिशत था. इसकी स्थापना लंदन में ट्रेवल एजेंट का कारोबार करने वाले नरेश गोयल ने की थी. भारत के विमान सेवा बाज़ार में एयर सहारा का हिस्सा क़रीब सात प्रतिशत रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जेट और सहारा में फिर बातचीत11 अप्रैल, 2007 | कारोबार जेट-सहारा समझौते पर सफ़ाई28 जून, 2006 | कारोबार जेट-सहारा सौदा पहुँचा अदालत में22 जून, 2006 | कारोबार जेट-सहारा सौदे पर 'सवालिया निशान'20 जून, 2006 | कारोबार जेट एयरलाइंस ने एयर सहारा को ख़रीदा 19 जनवरी, 2006 | कारोबार सौदा जेट और सहारा के फ़ायदे में19 जनवरी, 2006 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||