BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अप्रैल, 2007 को 08:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेट और सहारा में फिर बातचीत
जेट एयरवेज़ के नरेश गोयल
जेट एयरवेज़ भारत की सबसे बड़ी निजी विमान कंपनी है
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज़ एयर सहारा को खरीदने के लिए फिर से बातचीत कर रही है.

जेट एयरवेज़ के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि दोनों पक्ष वार्ताओं की मेज़ पर हैं और चाहते हैं कि कोई न कोई सौदा हो जाए.

जेट एयरवेज़ ने इससे पहले भी एयर सहारा को खरीदने के लिए 2500 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन सौदा नहीं हो सका था.

इसके बाद क़ीमत को लेकर मामला उलझ गया था और बातचीत ठप हो गई थी. अब एक बार फिर दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी ने मुंबई से जेट एयरवेज़ की प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि जेट और सहारा के बीच एक बार फिर बातचीत शुरु हो गई है.

नौ महीने पहले जब वार्ताएं टूट गई थीं तो मामला मध्यस्थ पैनल के पास चला गया था जिसमें एक ब्रितानी जज और दो भारतीय न्यायाधीश शामिल हैं.

पैनल ने पिछले दिनों दोनों पक्षों से कहा था कि वो जल्द से जल्द आपस में समझौता करें वरना उन्हें पैनल का कोई भी फ़ैसला मानने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

इसके बाद दोनों पक्षों ने फिर से बातचीत करने का फ़ैसला किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एयर सहारा के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार किया है और बस इतना कहा है कि मामला मध्यस्थ पैनल के पास है और उसी रास्ते से बातचीत हो रही है.

हालांकि इन सबके बीच भारत के सभी अख़बारों में विभिन्न सूत्रों से ख़बरें दी जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और जेट क़रीब 14 सौ करोड़ रुपए में एयर सहारा को ख़रीदने वाला है.

अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि बुधवार को इस संबंध में कोई घोषणा हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>