|
भारत में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में ताज़ा आर्थिक आँकड़ों में कहा गया है कि नवंबर 2006 में औद्योगिक उत्पादन में जो बढ़ोत्तरी हुई वह पिछले क़रीब एक दशक में सबसे तेज़ वार्षिक प्रगति कही जाएगी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री कमलनाथ का कहना है कि औद्योगिक उत्पादन पिछले वर्ष में देश में पूंजी और उपभोक्ता माल की भरमार रही है जिसकी वजह से औद्योगिक उत्पादन में तेज़ी दर्ज की गई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री का कहना है कि भारत में फैक्टरियों और खदानों में से होने वाले उत्पादन में साल 2006 में 14.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. औद्योगिक उत्पादन में नवंबर 2006 में यह वृद्धि ऐसे समय में दर्ज की गई जब भारत सरकार ने अक्तूबर 2006 में वार्षिक वृद्धि दर को 6.2% से घटाकर 4.4% प्रतिशत करना पड़ा था. आर्थिक जानकारों का कहना है कि नवंबर 2006 में दर्ज की गई औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के बाद अब ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना बढ़ गई है. आएनजी विस्या बैंक के साथ काम करने वाले एक अर्थशास्त्री हरीश मेनन का कहना था कि ये आँकड़े उम्मीद से ज़्यादा अच्छे रहे हैं और इन आँकड़ों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लगभग पक्का कर दिया है. निर्माण क्षेत्र भारत के कुल औद्योगिक उत्पादन में 75 प्रतिशत का भागीदार है और नवंबर 2005 के मुक़ाबले नवंबर 2006 की वृद्धि की तुलना की जाए तो औद्योगिक उत्पादन में 2005 के मुक़ाबले नवंबर 2006 में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र भारत की कुल आर्थिक वृद्धि में लगभग एक चौथाई योगदान करता है. | इससे जुड़ी ख़बरें इन्फ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि11 जनवरी, 2007 | कारोबार नेशनल एक्सचेंज में अमरीकी हिस्सेदारी10 जनवरी, 2007 | कारोबार अमरीका को संवारने में भारतीय सबसे आगे05 जनवरी, 2007 | कारोबार एस्सार ख़रीद की दौड़ में हिंदुजा भी 04 जनवरी, 2007 | कारोबार एसईज़ेड के ढाई सौ प्रस्ताव अधर में02 जनवरी, 2007 | कारोबार बुलंदी पर बंद हुए एशियाई शेयर बाज़ार 29 दिसंबर, 2006 | कारोबार 'एस्सार और हिस्सा पाने की कोशिश में'28 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस की हो सकती है नीलामी20 दिसंबर, 2006 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||