|
कोरस की हो सकती है नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की स्टील बनाने वाली कंपनी कोरस ग्रुप को हासिल करने के लिए टाटा और सीएसएन के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा में नया मोड़ आ गया है. ब्रिटेन की नियामक संस्था ने कहा है कि अगर टाटा और ब्राज़ीली कंपनी सीएसएन के बीच चल रही उठापठक अगले महीने तक किसी नतीज़े पर नहीं पहुँची तो कोरस की निलामी कर दी जाएगी. ब्रितानी टेकओवर पैनल ने दोनों कंपनियों को ताज़ा बोली लगाने के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया है. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में नियमों के हवाले से दिये गए बयान में पैनल ने कहा कि 30 जनवरी तक कोई भी फैसला न होने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. कोरस के अधिग्रहण के लिए पिछले दो महीने से इन दो कंपनियों के बीच प्रतियोगिता चल रही है. टाटा ने इसके लिए 9 अरब 10 करोड़ डॉलर की संशोधित बोली लगाई थी जिसके बाद सीएसएन ने 11 दिसंबर को साढ़े नौ अरब डॉलर से भी अधिक की बोली लगा दी. सीएसएन ने इस प्रस्ताव को कोरस शेयरधारकों के समक्ष पेश कर इस सूचना को सार्वजनिक कर दिया था. इसके बाद टाटा को सीएसएन की इस बोली के तकनीकी पहलुओं के मूल्यांकन और इसपर अपना निर्णय लेने के लिए 46 दिन का समय मिला था. टाटा अभी तक इसपर कोई निर्णय नहीं ले पाई है लेकिन कोरस को उम्मीद है कि पैनल के इस हस्तक्षेप के बाद जल्दी ही इसका कोई हल निकल आएगा. 47 हज़ार 300 कर्मचारियों वाली कंपनी कोरस पिछले एक साल से एक साझीदार की तलाश में है. यह कंपनी ब्रिटिश स्टील पीएलसी और नीदरलैंड के कोनीक्लिज्के हूगोवेन्स एनव्ही के विलय के बाद 1999 में बनी थी. टाटा या सीएसएन जो भी कोरस का अधिग्रहण करेगा वो कंपनी दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी बन जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेश में पैर जमाती भारतीय कंपनियाँ20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा कर सकता है कोरस का अधिग्रहण09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा और कोरस सौदे के क़रीब17 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार ब्राज़ीलियाई कंपनी कर सकती है दावेदारी22 अक्तूबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||