BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 दिसंबर, 2006 को 09:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की
कोरस स्टील
कोरस को ख़रीदने के बाद टाटा दुनिया की पाँचवी बड़ी कंपनी बन जाएगी
एंग्लो-डच स्टील कंपनी के अधिग्रहण मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कोरस ने भारत की टाटा स्टील कंपनी की नई बोली स्वीकार करने के कुछ घंटे बाद ही ब्राज़ील की कंपनी सीएसएन की बोली मंज़ूर कर ली है.

टाटा ने कहा है कि वो स्थिति का जायज़ा ले रही है. अंतिम फ़ैसला कोरस के शेयरधारकों को लेना है.

कोरस के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड की अनुशंसा है कि शेयरधारक अब सीएसएन की बोली स्वीकार करें.

सीएसएन की नई बोली में करीब साढ़े नौ अरब डॉलर की पेशकश की गई है. जबकि टाटा ने रविवार देर रात अपनी नई बोली में 9.2 अरब डॉलर देना स्वीकार किया था.

इसके कुछ घंटे बाद ही कोरस और टाटा ने संयुक्त बयान जारी किया था. उसमें कहा गया था कि टाटा ने प्रति शेयर 500 पेंस की बोली लगाई है जो उसकी पहली बोली 455 पेंस प्रति शेयर से कोई 10 प्रतिशत ज़्यादा है.

पाँचवी बड़ी कंपनी

सीएसएन की नई बोली में प्रति शेयर 515 पेंस देने की बात की गई है.

टाटा ने कुछ महीने पहले कोरस के लिए 4.1 अरब डॉलर की बोली लगाई थी लेकिन फिर ब्राज़ील की कंपनी ने फिर 4.3 अरब डॉलर की पेशकश की.

अगर टाटा की ओर से कोरस का अधिग्रहण पूरा हो जाता है तो टाटा स्टील कंपनी दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन जाती.

टाटा और कोरस के एक हो जाने की सूरत में टाटा कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 20 मिलियन (दो करोड़) टन प्रति वर्ष से अधिक हो सकता है.

इसके साथ ही भारत भी स्टील उत्पादन के क्षेत्र में एक ताकतवर औद्योगिक देश बनकर उभर सकता है.

लेकिन सीएसएन की दावेदारी के बाद पूरा मामला फिर पलट गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>