|
कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंग्लो-डच स्टील कंपनी के अधिग्रहण मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कोरस ने भारत की टाटा स्टील कंपनी की नई बोली स्वीकार करने के कुछ घंटे बाद ही ब्राज़ील की कंपनी सीएसएन की बोली मंज़ूर कर ली है. टाटा ने कहा है कि वो स्थिति का जायज़ा ले रही है. अंतिम फ़ैसला कोरस के शेयरधारकों को लेना है. कोरस के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड की अनुशंसा है कि शेयरधारक अब सीएसएन की बोली स्वीकार करें. सीएसएन की नई बोली में करीब साढ़े नौ अरब डॉलर की पेशकश की गई है. जबकि टाटा ने रविवार देर रात अपनी नई बोली में 9.2 अरब डॉलर देना स्वीकार किया था. इसके कुछ घंटे बाद ही कोरस और टाटा ने संयुक्त बयान जारी किया था. उसमें कहा गया था कि टाटा ने प्रति शेयर 500 पेंस की बोली लगाई है जो उसकी पहली बोली 455 पेंस प्रति शेयर से कोई 10 प्रतिशत ज़्यादा है. पाँचवी बड़ी कंपनी सीएसएन की नई बोली में प्रति शेयर 515 पेंस देने की बात की गई है. टाटा ने कुछ महीने पहले कोरस के लिए 4.1 अरब डॉलर की बोली लगाई थी लेकिन फिर ब्राज़ील की कंपनी ने फिर 4.3 अरब डॉलर की पेशकश की. अगर टाटा की ओर से कोरस का अधिग्रहण पूरा हो जाता है तो टाटा स्टील कंपनी दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन जाती. टाटा और कोरस के एक हो जाने की सूरत में टाटा कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 20 मिलियन (दो करोड़) टन प्रति वर्ष से अधिक हो सकता है. इसके साथ ही भारत भी स्टील उत्पादन के क्षेत्र में एक ताकतवर औद्योगिक देश बनकर उभर सकता है. लेकिन सीएसएन की दावेदारी के बाद पूरा मामला फिर पलट गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ीलियाई कंपनी कर सकती है दावेदारी22 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार विदेश में पैर जमाती भारतीय कंपनियाँ20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा कर सकता है कोरस का अधिग्रहण09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा बताएँगे निवेश बढ़ाने के उपाय24 मार्च, 2006 | कारोबार टाटा स्टील ने सिंगापुर की कंपनी ख़रीदी16 अगस्त, 2004 | कारोबार उड़ीसा में स्टील प्लांट लगाएँगे मित्तल 07 जुलाई, 2006 | कारोबार मित्तल और आर्सेलर की साझेदारी25 जून, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||