|
ब्राज़ीलियाई कंपनी कर सकती है दावेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील की स्टील कंपनी सीएसएन के बारे में ख़बर है कि वो एंग्लो-डच कंपनी कोरस को खरीदने के लिए दावेदारी करने की तैयारी कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही भारत के टाटा समूह ने कोरस को 8.1 अरब डॉलर की पेशकश की थी जिसे कोरस ने स्वीकार कर लिया था. लेकिन अभी कोरस के शेयरधारकों को इस समझौते को अपनी स्वीकृति देनी है. संडे टाइम्स अख़बार के मुताबिक एएसन कंपनी ने निवेशक बैंक लज़ार्डस को नियुक्त किया है ताकि वो कोरस के लिए दावेदारी के काम पर सलाह दे सके. सीएसएन ख़ुद को लातिन अमरीका की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक मानती हैं और इसमें करीब चार हज़ार लोग काम करते हैं. पुर्तगाल और अमरीका में भी सीएसएन का कामकाज है. वहीं कोरस स्टील कंपनी के दुनिया भर में करीब 47300 कर्मचारी हैं जिसमें से करीब चौबीस हज़ार लोग ब्रिटेन में काम करते हैं. ये कंपनी सात साल पहले 1999 में दो कंपनियों ब्रिटिश स्टील और डच कंपनी हूगोवेंस के विलय से बनी थी. लेकिन दोनों ही कंपनियों के बीच काफ़ी मतभेद रहे.यही कारण है कि इसी साल कोरस ने स्टील के अलावा अन्य कारोबार को बेच दिया. हाल में हुए कोरस और टाटा समूह के बीच सौदे के बाद टाटा दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बन जाएगी. टाटा समूह ने पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय सौदे किए हैं जिनमें चाय कंपनी टेटली का अधिग्रहण शामिल है. चाय कंपनी टाटा टी ने अपने से चार गुनी बड़ी कंपनी टेटली को 43.2 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया था. इसके बाद वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चाय कंपनी बन गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार विदेश में पैर जमाती भारतीय कंपनियाँ20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार मित्तल स्टील आरोपों के घेरे में03 अक्तूबर, 2006 | कारोबार क़ानूनी क़दम उठा सकती है रूसी कंपनी26 जून, 2006 | कारोबार उड़ीसा में स्टील फ़ैक्ट्रियों पर बवाल26 फ़रवरी, 2006 | कारोबार कठिन है डगर औद्योगिक विकास की05 नवंबर, 2005 | कारोबार झारखंड के लिए मित्तल की बड़ी परियोजना08 अक्तूबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||