|
भारतीयों को लंदन के मेयर का तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन के मेयर केन लिविंग्सटन ने भारत सहित छह देशों को चुना है जिनके लोग लंदन यात्रा के दौरान सस्ती भाड़ा योजना का लाभ उठा सकेंगे. लंदन की भूमिगत रेलगाड़ियों और बसों सहित सार्वजनिक यातायात साधनों में भाड़े के भुगतान के लिए एक कार्ड सुविधा प्रचलित है जिसका नाम ऑयस्टर है. ऑयस्टर कार्ड के ज़रिए भाड़ा रोज़ाना का टिकट ख़रीदने के मुक़ाबले सस्ता बैठता है जो लंदन के यात्रियों में ख़ासा लोकप्रिय है. यह क्रेडिट कार्ड की ही तरह एक कार्ड होता है जिसके ज़रिए एक खाता खोल दिया जाता है जिसमें से रोज़ाना की यात्रा का भाड़ा काट लिया जाता है. लंदन में हर स्टेशन और बस में एक कार्ड रीडर लगा होता है जिसपर ऑयस्टर कार्ड छुआने से प्रवेश द्वार खुल जाता है और इस तरह रोज़ाना टिकट ख़रीदने की ज़रूरत नहीं होती है. लंदन में रोज़ाना के यात्रियों में ऑयस्टर कार्ड इसलिए ख़ासा लोकप्रिय है कि इससे समय भी बचता है और दिन भर की यात्रा करनी हो तो यह कार्ड ख़ुद न्यूनतम भाड़ा काटेगा और यात्री को कोई हिसाब-किताब लगाने या टिकट ख़रीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ता है. ऑयस्टर कार्ड 2003 में शुरू किया गया था और लंदन में लगभग साठ लाख ऑयस्टर कार्ड प्रचलन में हैं. अब लंदन के मेयर केन लिविंग्सटन ने छह देशों - भारत, हांगकांग, सिंगापुर, स्पेन, पुर्तगाल और अमरीका से लंदन की यात्रा पर आने वाले लोगों को यह सुविधा देने का फ़ैसला किया है कि वे अपने देश से यात्रा शुरू करते समय ही इंटरनेट के ज़रिए ऑयस्टर कार्ड ख़रीद सकेंगे. इस योजना का संचालन लंदन के यातायात व्यवस्था विभाग ने विज़िट ब्रिटेन के साथ मिलकर किया है. इस क़रार का मतलब होगा कि विज़िट ब्रिटेन नामक संगठन ऐसा पहला संगठन होगा जो इंटरनेट के ज़रिए ऑयस्टर कार्ड बेच सकेगा. लंदन के मेयर केन लिविंग्सटन ने कहा, "ऑयस्टर कार्ड पहले से ही लंदन के लोगों में ख़ासा लोकप्रिय साबित हो रहा है और नई योजना से लाखों विदेशी लोगों को भी लंदन में घूमने के लिए सस्ते भाड़े की सुविधा मिल सकेगी." | इससे जुड़ी ख़बरें मुलाक़ात एक 'ख़तरनाक अपराधी' से28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चल वे बुल्लया ओथे चलिए....22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिर निशाने पर विदेश नीति14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कहाँ चूक गए टोनी ब्लेयर?07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चंदा रे मेरी बहना से कहना....31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना प्रेमियों का देश...या..24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अपनी पहचान पर शर्मिंदगी का सबब!03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना कूड़े-कचरे पर टैक्स? 26 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||