BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरियाणा में रिलायंस का बड़ा निवेश
मुकेश अंबानी
रिलायंस ने 250 अरब रुपए का निवेश किया है
भारतीय उद्योग समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने हरियाणा में विशेष आर्थिक ज़ोन बनाने के लिए 250 अरब रुपए का निवेश करने की घोषणा की है.

हरियाणा सरकार और रिलायंस उद्योग समूह के बीच सोमवार को इस संबंध में एक समझौता हुआ है.

रिलायंस की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष ज़ोन में 2000 मेगावाट का एक बिजलीघर, एक अंतरराष्ट्रीय कार्गो हवाईअड्डा और एक कंटेनर डिपो बनाया जाएगा.

बयान के अनुसार पूरे ज़ोन में ऐसे छोटे और मंझोले उद्योगों को तरज़ीह दी जाएगी जो कम प्रदूषण फैलाएँगे.

रिलायंस का कहना है कि वह इस ज़ोन में अन्य निवेशकों से भी निवेश के लिए कहेगी और इसके ज़रिए एक ख़रब रुपए से अधिक का निवेश संभव हो सकेगा.

रिलायंस की इस घोषणा के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस के शेयरों की क़ीमत एक प्रतिशत बढ़कर 930 रुपए हो गई.

क़ानून

भारत में पिछले साल विशेष आर्थिक ज़ोन बनाने के संबंध में एक क़ानून पारित किया गया है जिससे विभिन्न क्षेत्रों से निर्यात और विदेशी निवेश की संभावनाएँ तलाशी जा सकेंगी.

इस ज़ोन की स्थापना के लिए रिलायंस और हरियाणा सरकार ने मिलकर एक कंपनी की स्थापना की है जिसे रिलायंस हरियाणा विशेष आर्थिक ज़ोन का नाम दिया गया है.

इस कंपनी को अगले तीन वर्ष में स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार रिलायंस ने हरियाणा में एक लाख हेक्टेयर के विकास का भी वादा किया है जिसमें बायोटेक्नोलॉजी पार्क और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योगों की स्थापना की जाएगी.

रिलायंस की घोषणा के बाद विशेष आर्थिक ज़ोन में निवेश के लिए डीएलएफ़ औऱ मोजेर बायर जैसी कई कंपनियां आगे आई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी भाइयों के बीच विवाद जारी
27 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अंबानी ने की निदेशकों से अपील
28 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
रिलायंस में सुलह सफाई के आसार
24 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा
03 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
बोली प्रक्रिया पर रिलायंस का विरोध
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>