|
व्यापार वार्ताओं के दौरान हिंसक झड़पें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाँगकाँग में विश्व व्यापार वार्ताओं के दौरान शनिवार को भूमंडलीकरण विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक भिड़ंतें हुई हैं. बैठक समाप्त होने से एक दिन पहले शनिवार को लाठियाँ लिए प्रदर्नकारियों ने पुलिस पर हल्ला बोल दिया. जवाब में पुलिस ने भी डंडे बरसाए, मिर्ची पाउडर का स्प्रे किया और आँसू गैस छोड़े. इस घटना में पाँच पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के घायल होने की ख़बर है. पुलिस ने 900 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की बात की है. इन लोगों को डब्ल्यूटीओ बैठक के आयोजन स्थल के पास एक सड़क पर रोक कर रखा गया. इस बीच विश्व व्यापार संगठन(डब्ल्यूटीओ) की बैठक के चौथे दिन तैयार समझौता मसौदे को लेकर विकसित और विकासशील देशों में व्यापक मतभेद बना हुआ है. सहमति बनाने के लिए प्रतिनिधियों के बीच बातचीत पूरी रात जारी रहने की उम्मीद है. मतभेद शनिवार को तैयार मसौदे में यूरोपीय संघ द्वारा खाद्यान्न निर्यात पर सब्सिडी ख़त्म करने की किसी निश्चित तारीख़ का ज़िक्र नहीं है. अमरीका और विकासशील देशों की माँग है कि 2010 से आगे ऐसी सब्सिडी जारी नहीं रहनी चाहिए. यूरोपीय संघ ने इस माँग का ख़ारिज कर दिया है. दूसरी ओर कुछ विकासशील देशों के विरोध के बावजूद समझौता मसौदे में सेवा क्षेत्र को खोले जाने की बात है. मसौदे पर व्यापक असहमति के बावजूद अमरीका के व्यापार उपप्रतिनिधि पीटर एल्गियर और भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने उम्मीद व्यक्त की है कि अंतिम दिन यानि रविवार को कुछ फेरबदल के बाद मसौदे पर सहमति बन सकती है. कमलनाथ ने हाँगकाँग से बीबीसी को बताया कि इस समझौते के मसौदे में भारत की कुछ मांगों को माना गया है लेकिन कुछ बातों पर आपत्ति भी है. हाँगकाँग से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार यदि समझौता मसौदे पर सहमति बनती है तो इसका मतलब यह होगा कि कुछ मुश्किल फ़ैसलों को आगे के लिए टाल दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रदर्शनों के बीच डब्लूटीओ में समझौते का मसौदा पेश17 दिसंबर, 2005 | कारोबार डब्लूटीओ सम्मेलन में वीटो की धमकी16 दिसंबर, 2005 | कारोबार व्यापार मुद्दे पर अमीर देशों की आलोचना15 दिसंबर, 2005 | कारोबार 'समझौता नहीं हुआ तो संरक्षणवाद बढ़ेगा'14 दिसंबर, 2005 | कारोबार डब्ल्यूटीओ की बातचीत में अहम मुद्दे13 दिसंबर, 2005 | कारोबार मतभेदों के बीच डब्लूटीओ की बैठक शुरू13 दिसंबर, 2005 | कारोबार बातचीत में ठोस प्रगति ज़रूरी:अन्नान13 दिसंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||