|
'समझौता नहीं हुआ तो संरक्षणवाद बढ़ेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने विश्व व्यापार संगठन(डब्ल्यूटीओ) की हांगकांग बैठक में शामिल प्रतिनिधियों से मुक्त व्यापार के बारे में समझौता करने की अपील की है. अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि रॉब पोर्टमैन ने कहा कि समझौता नहीं होने की स्थिति में संरक्षणवाद को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ की मौजूदा बैठक में अगले शिखर सम्मेलन की तिथि भी तय हो जानी चाहिए ताकि मुक्त व्यापार व्यवस्था के लिए दबाव बना रहे. पोर्टमैन ने घोषणा की कि अमरीका व्यापार के बदले सहायता की नीति के तहत विकासशील देशों को 2.7 अरब डॉलर देगा. भूमंडलीकरण के विरोधियों के प्रदर्शन के बीच डब्ल्यूटीओ की छह दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई है. इस बीच हांगकांग बैठक में शामिल ग़रीब देशों ने विकासशील देशों के समूह जी20 के साथ मिलकर यूरोप, अमरीका और जापान में दी जाने वाली कृषि सब्सिडी कम किए जाने के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन के अनुसार निर्धन देशों और विकासशील देशों के इस तरह साथ आ जाने के बाद यह आशंका बढ़ गई है कि धनी देशों के कृषि सब्सिडी में कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोई व्यापक समझौता नहीं हो पाएगा. दूसरी ओर औद्योगिक देशों की माँग है कि विकासशील देश अपने बाज़ारों को औद्योगिक उत्पादों और सेवाओं के लिए और खोलें. | इससे जुड़ी ख़बरें मतभेदों के बीच डब्लूटीओ की बैठक शुरू13 दिसंबर, 2005 | कारोबार बातचीत में ठोस प्रगति ज़रूरी:अन्नान13 दिसंबर, 2005 | कारोबार मेंडलसन ने सब्सिडी मुद्दे पर आगाह किया12 दिसंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||