|
लॉयड्स टीएसबी रुपए में कर्ज़ देगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एक बड़े बैंक लॉयड्स टीएसबी ने ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों को भारत में ज़मीन-संपत्ति ख़रीदने के लिए रुपए में कर्ज़ देने का फ़ैसला किया है. लॉयड्स टीएसबी की भारत बैंक सेवा इस मकसद के लिए ब्रिटेन और भारत के बीच मुफ़्त 'मनी ट्रांसफ़र' यानी पैसे के लेन-देन की अनुमति भी देगा. इसका मुख्य मकसद ब्रिटेन में बसे हुए 12 लाख भारतीयों को लॉयड्स टीएसबी की सेवाओं की ओर आकर्षित करना है क्योंकि उनमें से कई लोगों की भारत में ज़मीन-जायदाद है और वे वहाँ निवेश भी करते हैं. लेकिन ग़ैर-भारतीय मूल के लोग इन सेवाओं का फ़ायदा नहीं उठा पाएँगे. इस बैंकिंग सेवा के लिए लॉयड्स टीएसबी ने भारतीय बैंक आईसीआईसीआई के साथ साझेदारी की है. जो उपभोक्ता इस सेवा का फ़ायदा उठाना चाहते हैं उन्हें लॉयड्स टीएसबी में पहले खाता खोलना होगा और फिर उनका एक दूसरा खाता भारत में आईसीआईसीआई बैंक में खोला जाएगा. इस तरह से मुफ़्त में 'मनी ट्रांसफ़र' या एक खाते से दूसरे खाते में पैसे पहुँचाना संभव हो पाएगा. बैंक में खाता रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक की घर बनाने या ख़रीदने के लिए कर्ज़ की सेवा का फ़ायदा उठा पाएँगे. लॉयड्स टीएसबी के प्रवक्ता गॉर्डन रैंकिन का कहना था, "कई ब्रितानी भारतीयों के व्यवसाय, संपत्ति और परिवार भारत में हैं और वे वहाँ धन-राशि भेजते हैं. इस सेवा को भारतीयों की ज़रूरत के अनुसार ही बनाया गया है." अप्रैल के अंत तक ये सेवा लॉयड्स टीएसबी की शाखाओं में उपलब्ध हो जाएगी लेकिन इसका फ़ायदा उठाने के लिए ये साबित करना होगा कि कोई व्यक्ति भारतीय मूल का है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||