टी20 विश्व कप से पहले रोहित और विराट को लेकर अहम संकेत

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा के बाद कई जानकार हैरान हो रहे हैं.
तक़रीबन एक साल बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी का मतलब है कि अगले टी-20 विश्व कप में बीसीसीआई के चयनकर्ता अनुभव को तरज़ीह देना चाह रहे हैं.
जून में वेस्टइं डीज़ और यूएसए में होने वाले आईसीसी विश्व कप के पहले ये अंतिम टी20 सिरीज़ है. बताया जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ख़ासतौर पर केपटाऊन गए थे. वरिष्ठ खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से सलाह करने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है.
रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. उनकी अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव घायल हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
सूर्यकुमार को जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में फ़ील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी. हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है और उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे.
वहीं हार्दिक नवंबर में वनडे विश्व कप के दौरान पुणे में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ लीग मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद वह वापसी नहीं कर पाए हैं. हार्दिक और सूर्यकुमार दोनों के मार्च में आईपीएल से वापसी की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व कप में मिलेगी एंट्री?
ऐसे में रोहित शर्मा की टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने की संभावना काफ़ी बढ़ गई है. विश्व कप में कप्तानी के लिए महात्वाकांक्षी हार्दिक पांड्या को अभी इंतज़ार करना पड़ेगा.
वैसे आईपीएल के लिए पांड्या को हाल ही में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है.
सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल के लिए कोई जगह नहीं बनी है जबकि अभी वनडे और टेस्ट दोनों में जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं. केएल राहुल ने दक्षिण अफ़्रीका के सफल दौरे के बाद टी20 में वापसी का इरादा व्यक्त किया था. दक्षिण अफ़्रीका में उन्होंने टेस्ट शतक लगाया और वनडे टीम को अपनी कप्तानी में सिरीज़ जीत दिलाई.
केएल राहुल की तरह नवंबर 2022 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफ़ाइनल में हार के बाद से रोहित और कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल और 2023 में वनडे विश्व कप से पहले टेस्ट क्रिकेट और वनडे को प्राथमिकता देने का फ़ैसला किया था. हाल ही में दोनों ने टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी.
2022 टी20 विश्व कप के बाद से ज़्यादातर मैचों में हार्दिक पांड्या ने भारत की कप्तानी की है. उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए गए.
सूर्यकुमार यादव कहाँ हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सरज़मीं पर पांच मैचों की टी20 सिरीज़ और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में टखने की चोट के कारण वह भी टीम से बाहर हो गए.
विकेट कीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन टीम में शामिल नहीं हैं. कहा जा रहा है कि मानसिक तौर पर थकावट महसूस करने के बाद ईशान ख़ुद को ‘रीबूट’करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ब्रेक लिया है. ईशान दक्षिण अफ़्रीका में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ से भी हट गए थे.
ईशान किशन की ग़ैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टी20 टीम में वापसी का मौक़ा मिला है. पिछले साल अगस्त में उन्होंने आख़िरी बार टी20 मैच खेला था. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बावजूद सैमसन अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में निरंतरता हासिल करने में कामयाब नहीं हुए हैं.
सैमसन ने 24 मैचों में 19.68 की औसत से 374 रन बनाए हैं. अगस्त 2023 में, सैमसन ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ पाँच और आयरलैंड के ख़िलाफ़ दो टी20 मैच खेले, लेकिन वह पाँच पारियों में सिर्फ़ 73 रन ही बना सके थे.
मगर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पर्ल में खेले गए निर्णायक वनडे में शतक बनाने के बाद चयनकर्ता उनकी अनदेखी नहीं कर पाए. सैमसन ने 108 रन की शानदार पारी खेली और भारत को 78 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आईसीसी की प्रतियोगिताओं में संजू को मौक़ा नहीं मिला है. उम्मीद है कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में मिले मौक़े का केरल स्टार फ़ायदा उठाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
कइयों को आराम
संजू सैमसन के अलावा टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं जितेश शर्मा जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका दोनों के खिलाफ टी20 सिरीज़ में टीम का हिस्सा थे.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन का इनाम मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को मिला है. शिवम ने आईपीएल के 12 मैचों में 157 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए थे.
शिवम दुबे ने बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी. ख़ासकर स्पिनर के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया. उनके 30 में से 19 छक्के स्पिनर के ख़िलाफ़ आए. दुबे ने उसका श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया था. दुबे उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पिछले साल अक्टूबर में हांगचू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफ़ी में और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के लिए कुछ उपयोगी कैमियो पारियां भी खेली. हालाँकि, गेंदबाज़ी में कोई कमाल नहीं कर पाए.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ से पहले ‘वर्क लोड’ को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.
सिराज और बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इनकी ग़ैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर सँभालेंगे अर्शदीप सिंह, अवेश ख़ान और मुकेश कुमार.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पिनर्स में कौन?
वही स्पिनरों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई हैं. युज़वेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को फिर मौक़ा नहीं दिया गया है. तो क्या मान लिया जाए कि इन दो खिलाड़ियों का टी20 करियर ख़त्म हो चुका है?
2021 तक चहल लगातार भारत की टी20 टीम में शामिल रहे, और एक विश्वसनीय स्पिन गेंदबाज़ के रूप में अपनी प्रभावशाली पहचान बनाई. खेल के अहम चरणों में विकेट चटकाए. अब तक चहल टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मगर चहल को पिछले एक साल से टीम में नहीं चुना गया है. रवि बिश्नोई की टी20 में लगातार कामयाबी चहल के लिए दरवाज़े बंद कर रही है. बिश्नोई निश्चित रूप से टी20 विश्व कप में खेलेंगे और चहल का बाहर होना तय है.
दीपक चाहर को दक्षिण अफ़्रीका के साथ टी20 सिरीज़ में शामिल किया गया था लेकिन व्यक्तिगत कारणों से उन्हें वापस जाना पड़ा. इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.
श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा भी टीम में नहीं हैं जबकि जडेजा दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सिरीज़ में टीम के के उप-कप्तान थे. गर्दन में अकड़न के कारण जडेजा दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. माना जा रहा है कि चयनकर्ता विश्व कप के लिए श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं. तेज़ी से उभरते हुए फ़िनिशर रिंकू सिंह को टीम में बरक़रार रखा है.
भारतीय और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सिरीज़ के अंतिम मैच की मेज़बानी करेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












