हलाल फ़ूड ट्रक वाले पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी करके गिरफ्तार हुए ओबामा के पूर्व सहयोगी, क्या कहा था?

इमेज स्रोत, X
अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में खाने की एक दुकान पर कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी दुर्व्यवहार के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज़ ने मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि घटना से जुड़े वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति वही हैं.
वीडियो में वो हलाल खाने का ट्रक चलाने वाले व्यक्ति को "आतंकवादी" कहते दिख रहे हैं.
उनका आरोप है कि हलाल खाना बेचने वाले व्यक्ति ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के प्रति समर्थन जता कर उन्हें उकसाया.
रिपोर्टों के अनुसार हलाल ट्रक चलाने वाले व्यक्ति का नाम मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए इस बात से इनकार किया कि उन्होंने हमास के समर्थन में बातें की थी.
न्यू यॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बीबीसी से पुष्टि की है कि बुधवार को सेल्डोविट्ज़ को कस्टडी में ले लिया गया है.
अमेरीका में बीबीसी की पार्टनर मीडिया चैनल सीबीएस ने कहा है कि उन पर गंभीर उत्पीड़न, हेट क्राइम और पीछा करने जैसे गंभीर अभियोग लगाए गए हैं.
बीबीसी ने सेल्डोविट्ज़ की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी.
हलाल ट्रक वाले पर बरसे

इमेज स्रोत, Islam Dogru/Anadolu via Getty Images
वायरल वीडियोज़ में दिन में अलग-अलग वक्त पर सेल्डोविट्ज़ खाने के ट्रक पर दिखाई देते हैं.
एक वीडियो क्लिप में वो कहते हैं, "अगर हमने 4,000 फ़लस्तीनी बच्चों की हत्या की भी, तो ये काफी नहीं था."
एक और वीडियो क्लिप में वो फू़ड ट्रक वाले व्यक्ति को "अज्ञानी" कहते दिख रहे हैं.
वे कह रहे हैं, "तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मिस्र की सीक्रेट पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाना चाहिए."
इसके बाद वो क़ुरान और पैग़बंर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणियां करते सुने जा सकते हैं. सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 4 लाख बार देखा गया है.
वीडियो में एक और जगह पर घटना देख रहे एक व्यक्ति उन्हें टोकते हुए कहते हैं, "आप इन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं."
सेल्डोविट्ज़ ने लंबे वक्त तक अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम किया है. वे इसराइल और फ़लस्तीनी मामलों से जुड़े विभागों में भी काम कर चुके हैं. बराक ओबामा के कार्यकाल में वो व्हाइट हाऊस के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के निदेशक थे.
अमेरिकी वेबसाइट डेली बीस्ट ने मंगलवार को कहा था कि सेल्डोविट्ज़ ने क्लिप में खुद के होने की पुष्टि की है.
उन्होंने डेली बीस्ट को बताया, "हां, ये मैं ही हूँ."
उन्होंने वेबसाइट को बताया, "मुझे लगा कि जो लोग आंतकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या को सही मानते हैं उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए."
सिटी ऐंड स्टेट को दिए इंटरव्यू में सेल्डोविट्ज़ कहते हैं, "मुझे दुख है कि ये घटना हुई है. मैं माफ़ी मांगता हूँ."
वे आगे कहते हैं, "मैंने शायद कुछ ऐसी बातें कहीं जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं."
कंपनी ने किया किनारा

इमेज स्रोत, X
सेल्डोविट्ज़ गोथम गवर्नमेंट रिलेशन्स नाम कंपनी में भी नौकरी कर चुके हैं.
उस कंपनी ने भी बयान जारी कर सेल्डोविट्ज़ की आलोचना की है.
कंपनी ने कहा है सेल्डोविट्ज़ ने जो किया है वो "घृणित, नस्लवादी और हमारी फर्म में अपनाए जाने वाले मानकों की गरिमा के नीचे है."
नवंबर 2022 में कंपनी की वेबसाइट पर सेल्डोविट्ज़ को ‘फ़ोरेन अफ़ेयर्स चेयर’ बताया है.
लेकिन गोथम के संस्थापक और अध्यक्ष डेविड स्वार्टज़ कहते हैं कि "सेल्डोविट्ज़ ने बीते पांच वर्षों से उनकी कंपनी के लिए कोई काम नहीं किया है और उन्हें जो पद दिया गया था वो महज़ मानद (ऑनररी) था."
डेविड स्वार्टज़ ने बीबीसी को बताया, "मैं ग़ुस्से में हूँ, मैं अपने आक्रोश को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. ये वो व्यक्ति नहीं लग रहा जिसे में जानता हूँ. वो शख़्स तो बड़ा ज़हीन था और उसे अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सम्मानित किया था. वो तो तीन अवार्ड तक जीत चुका है."
"लेकिन जब मैंने वो वीडियो देखा तो मुझे ये तय करने में एक पल भी नहीं लगा कि हमें कुछ एक्शन लेना चाहिए. मैंने कोई हिचकचाहट नहीं दिखाई. हमने उनसे सारे संपर्क तोड़ लिए हैं.”
अमेरिका में कई लोगों ने सोशल मीडिया इस घटना के बारे में विचार रखते हुए सेल्डोविट्ज़ की कड़ी आलोचना की है.
लोग फ़ूड ट्रक के मालिक हुसैन से सहानुभूति भी जता रहे हैं.
न्यू यॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "इस्लामोफ़ोबिया नफ़रत है. ये बिल्कुल साफ़ है. ऐसी घृणित, अपमानजनक बयानबाजी के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है. हम इसका पुरजोर खंडन करते हैं. हमें ख़ुशी है कि ऐसी सोच रखने वाले हम अकेले नहीं हैं."
न्यू यॉर्क में रहने वाली सिदरा क़ासिम ने भी एक्स (ट्विटर) पर लिखा है, "ये सिर्फ़ न्यू यॉर्क में ही हो सकता है. जब लोगों को इस घटना का पता चला तो हलाल ट्रक से खाना ख़रीदने वालों की संख्या बढ़ गई."
फ़ूड ट्रक चलाने वाले हुसैन मिस्र से हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है कि वो सेल्डोविट्ज़ के ख़िलाफ़ मुकादमा करने वाले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















