दिल्ली विधानसभा चुनाव: पिछले एग्ज़िट पोल कितने पास, कितने फ़ेल

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में आने के लिए चुनावी मैदान में हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई और मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद एग्ज़िट पोल आ गए.

ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी दूसरे बड़े दल के तौर पर दिखाई दे रही है.

बढ़त पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, " एग्ज़िट पोल से लग रहा है कि दिल्ली की जनता ने मोदी जी को डबल इंजन देने के लिए अपना फ़ैसला सुना दिया है. हम एग्ज़ेक्ट पोल का इंतज़ार कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि एग्ज़ेक्ट पोल एग्ज़िट पोल से बेहतर होगा."

आम आदमी पार्टी पार्टी ने एग्ज़िट पोल को सिरे से नकार दिया है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "2013 और 2015 के एग्जिट पोल में हमारी हार दिखाई गई थी. 2020 में भी हमारी सीटें कम दिखाई गई थीं और 2025 के एग्ज़िट पोल में भी सीट कम दिखाई जा रही हैं. हमारी बहुमत से सरकार बनेगी और एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे."

पार्टियों के दावों से इतर दिल्ली के पिछले कुछ चुनाव में एग्ज़िट पोल का अनुमान क्या था और क्या नतीजों में एग्ज़िट पोल सही साबित हुए थे?

लाल रेखा

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाल रेखा
दिल्ली विधानसभा के लिए एग्ज़िट पोल
इमेज कैप्शन, 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्ज़िट पोल

2020: एग्ज़िट पोल के अनुमान और नतीजे

पिछले विधानसभा चुनाव के लिए आठ फ़रवरी को वोटिंग हुई और 11 फ़रवरी को नतीजे आए थे. वोटिंग के बाद एग्ज़िट पोल सामने आए और अधिकतर में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया गया.

आम आदमी पार्टी

  • एक्सिस माई इंडिया ने 59-68
  • सी-वोटर ने 49-63
  • पोलस्ट्रेट ने 50-56
  • जन की बात 48-61
  • पेट्रियोटिक वोटर ने 59

भारतीय जनता पार्टी

  • पोलस्ट्रेट ने 10-14
  • एक्सिस माई इंडिया ने 2-11
  • सीट जन की बात ने 9-21
  • सी-वोटर ने 5-19
  • पेट्रियोटिक वोटर ने 10

नतीजों में बीजेपी सिर्फ़ आठ सीटों पर सिमट गई और आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की. सभी पोल में सबसे सटीक अनुमान एक्सिस माई इंडिया का रहा. कांग्रेस को अधिकतर एजेंसियों ने शून्य पर रहने का अनुमान लगाया था और कांग्रेस नतीजों में ज़ीरो पर सिमट गई थी.

वीडियो कैप्शन, उत्तर पूर्व दिल्ली की मुस्तफ़ाबाद सीट पर क्या है माहौल? - ग्राउंड रिपोर्ट

2015: एग्ज़िट पोल के अनुमान और नतीजे

2015 के चुनावों में लगभग सभी एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखी लेकिन किसी ने भी आप की इतनी बड़ी जीत का अनुमान नहीं लगाया था.

आम आदमी पार्टी

  • इंडिया टीवी-सी वोटर ने 35-43
  • एक्सिस माई इंडिया ने 53
  • टुडे चाणक्य ने 48
  • एबीपी-नील्सन ने 43
  • इंडिया टुडे सिसरो ने 38-46
  • न्यूज़ नेशन ने 41-45

भारतीय जनता पार्टी

  • न्यूज़ नेशन ने सबसे ज़्यादा 23-27
  • इंडिया टुडे सिसरो ने 19-27
  • इंडिया टीवी-सी वोटर ने 19-27 सीट

किसी भी एग्ज़िट पोल में बीजेपी को दहाई से कम सीटें नहीं दी गई थीं.

न्यूज़ नेशन और इंडिया टुडे सिसरो को छोड़कर सभी पोल ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी थी.

नतीजे आए तो आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया. आप ने 67 सीटें जीतकर पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. बीजेपी इतिहास में सबसे कम सिर्फ़ तीन सीटों पर सिमट गई.

एक भी एग्जिट पोल ने आप को 60 सीटों का आंकड़ा पार करते नहीं दिखाया था. सिर्फ़ एक्सिस माई इंडिया ने भविष्यवाणी की थी कि पार्टी 50 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

जश्न मनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2013 में बीजेपी ने सबसे ज़्यादा 32 सीटें जीती थीं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली थी.

2013: एग्ज़िट पोल के अनुमान और नतीजे

2012 में बनी आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली चुनाव लड़ रही थी. सिर्फ़ एक सर्वे एजेंसी ने आप को 20 के पार सीटें मिलने का अनुमान जताया था. अधिकतर सर्वे में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई थी.

बीजेपी

  • हेडलाइन्स टुडे-ओरआरजी ने 41
  • एबीपी-नील्सन ने 37
  • सी-वोटर ने 31
  • टुडे चाणक्य ने 29

आम आदमी पार्टी

  • टुडे चाणक्य ने सबसे ज़्यादा 31
  • हेडलाइन्स टुडे-ओरआरजी ने 06
  • सी-वोटर के साथ एबीपी-नील्सन ने 15

इन पोल में कांग्रेस को रिजल्ट से ज़्यादा सीटें दी गईं. हेडलाइन्स टुडे-ओरआरजी और सी-वोटर ने कांग्रेस को सबसे ज़्यादा 20 सीटें दी थीं. वहीं, एबीपी-नील्सन ने कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.

नतीजे आए तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बहुमत से चार सीट दूर रह गई. बीजेपी को 32 सीटें मिलीं और आम आदमी पार्टी ने 28 सीटें जीतीं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ़ आठ सीटों से संतोष करना पड़ा.

सबसे सटीक नतीजे पर पहुंचने वाला पोल टुडे चाणक्य था, जिसने आप को 31 सीटें, भाजपा को 29 और कांग्रेस को 10 सीटें दी थीं.

वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोगों की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 57.89 फ़ीसद मतदान हुआ है.

2025 के एग्ज़िट पोल

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटों पर जीतने अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.

वी प्रिसाइड के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 46-52 सीटें, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.

माइंड प्रिंक के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीजेपी को 21-25 सीट पर जीत का अनुमान है.

आठ जनवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और फिर एग्ज़िट पोल के एग्जे़क्ट पोल में बदलने की तस्वीर साफ़ हो जाएगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)