श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक सवाल पर आपा खोया, फिर दिया ये जवाब

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के ग्रुप मैच में गुरुवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद में 82 रनों की शानदार पारी खेली.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत के विशाल स्कोर 357 रन में श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी की अहम भूमिका रही.

इस वर्ल्ड कप में अय्यर का 82 रन अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. लेकिन गुरुवार को अय्यर शॉर्ट बॉल से होने वाली समस्या पर पूछे गए सवाल से नाराज़ हो गए.

इस वर्ल्ड कप अब तक जितने मैच हुए हैं, उनमें श्रेयस अय्यर की भूमिका को लेकर कुछ हलकों में सवाल उठने लगे थे. उन पर एक किस्म का दबाव भी बन रहा था.

पिछले महीने पाकिस्तान के साथ हुए मुक़ाबले में अय्यर ने 53 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में अच्छा खेला था, उसके बाद यह अटकलें शुरू हो गई थीं कि अगर हार्दिक पांड्या अपनी चोट से उबरकर लौटते हैं तो क्या श्रेयस की जगह सूर्यकुमार को जगह मिल सकती है?

लेकिन गुरुवार को अय्यर ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उससे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर छिड़ी बहस थम गई है.

नाराज़ हुए अय्यर

श्रेयस अय्यर की बल्लेबाज़ी को लेकर कुछ एक्सपर्ट शॉर्ट बॉल पर उनकी कमज़ोरी की चर्चा कर रहे थे.

कहा जाता है कि तेज़ गेंदबाज़ की शॉर्ट बॉल को श्रेयस अय्यर ठीक से नहीं खेल पाते हैं और आउट हो जाते हैं. शॉर्ट बॉल पर अय्यर की कथित कमज़ोरी का ज़िक्र आए दिन होते रहता है.

अय्यर को गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में शॉर्ट बॉल से होने वाली समस्या के बारे में सवाल का सामना करना पड़ा तो वह झल्ला गए.

भारत का अगला मैच दक्षिण अफ़्रीका से है. कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ अय्यर की इस कमज़ोरी का फ़ायदा उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे. श्रीलंका से मैच के बाद अय्यर जब प्रेस वार्ता करने आए तो शॉर्ट बॉल से जुड़े सवाल पर नाख़ुश दिखे और आपा खो बैठे.

श्रेयस अय्यर से रिपोर्टर ने पूछा, ''जब से इस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है, शॉर्ट बॉल आपके लिए समस्या रही है. साउथ अफ़्रीका के साथ शॉर्ट बॉल को लेकर आपकी क्या तैयारी है? हम जानते हैं कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम से और ख़तरनाक शॉट बॉल का सामना करना होगा?''

श्रेयस ने इस सवाल के जवाब में कहा, ''जब आप कहते हैं कि शॉर्ट बॉल मेरे लिए समस्या है, तो आपका कहने का मतलब क्या है?''

श्रेयस ने क्या दिया जवाब

रिपोर्टर ने इस बार अय्यर के जवाब पर सफ़ाई देते हुए कहा, ''मेरा कहने का मतलब ये नहीं है कि आपके लिए समस्या है लेकिन कई बार ऐसी बॉल आपको परेशान करती है.'' लेकिन अय्यर की नाख़ुशी ख़त्म नहीं हुई.

अय्यर का मानना था कि शॉर्ट बॉल से उन्हें समस्या होती है, ऐसी धारणा मीडिया ने बनाई है.

अय्यर ने अपने जवाब में कहा, ''शॉर्ट बॉल मुझे परेशान करती है? क्या आपने देखा कि मैंने कितनी शॉर्ट बॉल पर चौके मारे? अगर आप गेंद को मारने की कोशिश करते हैं तो उसमें शॉट बॉल और ओवरपिच बॉल का होना कोई मायने नहीं रखता है. दो तीन गेंद के बाद ही आपलोग कहना शुरू कर देते हैं कि मैं इनस्विंग बॉल नहीं खेल सकता हूं और अगर बॉल सीमिंग है तो कट नहीं मार सकता.''

अय्यर ने कहा, ''हम खिलाड़ी के रूप में किसी भी गेंद को खेलने के लिए तैयार रहते हैं. आपलोग बाहर माहौल बनाए रहते हैं कि मैं शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता. मुझे लगता है कि ऐसे लोग हमेशा इस तरह की धारणा को हवा देते रहते हैं.''

28 साल के श्रेयस अय्यर ने कहा कि वानखेड़े उनका होम ग्राउंड है और शॉर्ट बॉल पर उन्हें यहां खेलने में मदद मिली है.

एकतरफ़ा मैच

श्रेयस अय्यर ने कहा कि कई बार चीज़ें काम करती हैं और कई बार नहीं हो पाती हैं, ऐसे में यह कहना कि मेरे साथ समस्या है, यह ठीक नहीं है.

श्रेयस अय्यर ने कहा, ''आप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हैं तो बाउंस गेंद यहाँ आम बात है. किसी भी पिच से ज़्यादा यहां गेंद बाउंस होती है. मैंने ज़्यादातर मैच इसी मैदान में खेले हैं. ऐसे में मुझे पता है कि कैसे खेलना है. कई बार शॉर्ट बॉल के साथ चीज़ें काम करती हैं और कई बार नहीं. मेरे साथ ज़्यादातर पर ऐसा हुआ है कि सोच के मुताबिक़ शॉर्ट बॉल नहीं खेल पाया. इसलिए आपलोग को लगता है कि मेरे साथ यह समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई समस्या नहीं है.''

गुरुवार को श्रीलंका के साथ भारत ने एकतरफ़ा मैच खेला है. श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाज़ी के लिए कहा था और यह फ़ैसला उसके हक़ में नहीं गया.

भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाए. शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद जसप्रीत बुमराह (1/8), मोहम्मद सिराज (3/16) और मोहम्मद शमी ने (5/18) का कहर बरपा और श्रीलंका 55 रन पर ही ऑलआउट हो गया.

इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया है. अभी भारत एकमात्र टीम है, जिसने सेमीफ़ाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)