रहने के लिहाज से दुनिया के पांच आला शहर और उनकी खूबियां

आला शहर

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवेल

कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर के शहरों में जीवन की गुणवत्ता में एक बार फिर सुधार हो रहा है.

इकॉनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की वार्षिक ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार, औसतन जीवन स्तर 15 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.

इस रिपोर्ट में स्थिरता, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यावरण के साथ-साथ शिक्षा और बुनियादी ढांचे के आधार पर दुनिया के 173 शहरों को मापा गया है.

लोगों के जीवन जीने की गुणवत्ता में आए इस सुधार का श्रेय एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में स्वास्थ्य और शिक्षा मानकों में आए सुधार को जाता है.

हालांकि यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई वैश्विक मुद्रास्फीति संकट के कारण स्थिरता स्तर थोड़ा गिर गया है.

लेकिन दूसरी ओर, कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद दुनिया सामान्य जीवन की ओर लौटी है और समग्र रूप से लोगों का जीवन जीने का स्तर बेहतर हुआ है.

डेटा के आधार पर इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कोई शहर रहने लायक कितना बेहतर है, हालांकि इस सवाल का जवाब वास्तव में उस शहर में रहने वाले लोग ही अपने अनुभव के आधार पर दे सकते हैं.

हमने इस रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल शहरों में से पांच के निवासियों से बात की और यह जानने की कोशिश की कि उन्होंने उस शहर में रहना क्यों चुना.

विएना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना इस लिस्ट में नंबर एक पर है .

विएना, ऑस्ट्रिया

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना इस लिस्ट में नंबर एक पर है . ये शहर इस लिस्ट में केवल 2021 में नीचे आया था क्योंकि इस साल शहर के संग्रहालय और रेस्तरां कोरोनोवायरस के कारण बंद हो गए थे.

हालांकि, विएना के निवासियों का कहना है कि यह शहर स्थिरता, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के मामले में सबसे अच्छा है.

मैनुएला फ़िलिपो मिशेलिन-स्टार वाले दो रेस्तरां की प्रबंधक हैं, वह अपने पति की मदद से बिजनेस संभालती हैं.

वे कहती हैं कि शहर का इतिहास, विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन, कैफे, थिएटर और अन्य मनोरंजन की जगहों तक आसान पहुंच कुछ ऐसी वजहें हैं जो विएना को एक बेहतरीन जगह बनाती है.

वह कहती हैं, "कभी-कभी जब हम इतना काम करते हैं और लंबे समय के लिए कहीं जाने का समय नहीं होता है, तो हम शहर के भीतर अपनी मनोरंजन की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं."

रिचर्ड वॉस विएना में होटल दास तिगरा में बिक्री और विपणन प्रबंधक हैं.

उनका मानना है कि शहर के जीवन की गुणवत्ता सांस्कृतिक इतिहास और सांस्कृतिक गतिविधियों से बढ़ती है.

वह कहते हैं, "विएना में शॉनब्रुन पैलेस, हॉफबर्ग और विएना सिटी हॉल जैसी कई प्रभावशाली ऐतिहासिक इमारतें हैं. यह शहर अपनी संगीत परंपराओं के लिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि मोजार्ट, बीथोवेन और स्ट्रॉस यहां रहते थे.”

उनका कहना है कि शहर के कई संग्रहालय, थिएटर और ओपेरा हाउस होने के कारण यहां के लोगों के पास कई विकल्प हैं.

उनका सुझाव है कि लोगों को विएना के खाने का भी आनंद लेना चाहिए.

सिडनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न और सिडनी दोनों ने इस बार रैंकिंग में तीसरी और चौथी जगह हासिल की है.

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न और सिडनी दोनों ने इस बार रैंकिंग में तीसरी और चौथी जगह हासिल की है.

मेलबर्न ने खासकर संस्कृति और पर्यावरण के मामले में अच्छा स्कोर हासिल किया है और स्थानीय लोगों को इस पर गर्व है.

जेन मॉरेल कैरियर सॉल्यूशंस कंपनी की सीईओ हैं .

वह कहती हैं कि मेलबर्न अपने खाने, सांस्कृतिक गतिविधियों, कार्यक्रमों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों के कारण एक टॉप शहर है.

वह कहती हैं कि ट्राम की वजह से शहर में यात्रा करना भी काफी आसान हो गया है.

मेलबर्न भी विश्व प्रसिद्ध समुद्र तटों से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

किमी कॉनर कैलिफ़ोर्निया की एक ब्लॉगर हैं. वह सिडनी को मेलबर्न से बेहतर मानती हैं.

वह कहती हैं, “सिडनी सुंदर है क्योंकि वहां बहुत सारे सुंदर दृश्य, समुद्र तट और ऐतिहासिक इमारतें हैं लेकिन मेलबर्न इमारतों का शहर नहीं है, यह संस्कृति का शहर है और इसे घूमने में थोड़ा समय लगता है.”

वह कहती हैं, ''मेलबर्न की नब्ज़ जानने के लिए, आपको एक कैफे में बैठना होगा और अपने जीवन की सबसे अच्छी कॉफी पीनी होगी, आपको शहर के रेस्तरां में कई तरह के मिलने वाले खाने होंगे और आपको छिपे हुए बार ढूंढने होंगे.”

वे कहती हैं कि मेलबर्न के लोग सिडनी से अधिक अच्छे हैं.

जेन मॉरेल शहर के अच्छे स्कोर का एक कारण निवासियों के सकारात्मक रवैये को भी मानती हैं.

वह कहती हैं, “मेलबर्न में लोग काफी मिलनसार हैं.”

कनाडा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूची में कनाडा के तीन शहर टॉप10 में हैं, जिनमें वैंकूवर, कैलगरी और टोरंटो शामिल हैं.

वैंकूवर, कनाडा

इस सूची में कनाडा के तीन शहर टॉप 10 में हैं, जिनमें वैंकूवर, कैलगरी और टोरंटो शामिल हैं.

हालाँकि, वैंकूवर अपनी संस्कृति और पर्यावरण स्कोर के कारण टॉप पांच में है. स्थानीय लोग इसी कारण से वैंकूवर को पसंद करते हैं.

टोनी हो एक बिजनेस मैन हैं.

वह कहते हैं, “वैंकूवर जंगल, समुद्र और आसमान तक आसान पहुंच रखने वाला शहर है.”

“हमारे रोड और कनेक्टिविटी इतने बेहतर हैं कि आपको एक ही दिन में एक खूबसूरत समुद्र तट से शहर के ऊंचे पहाड़ तक ले जा सकते हैं. चाहे आप बस, साइकिल या नाव से यात्रा करें.”

“हम शहर में मिलने वाले कई तरह के खाने का भी आनंद लेते हैं, जो शहर की बहुसांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है. यहां आपको इथियोपियाई इंजेरा से लेकर तिब्बती मोमो तक सब कुछ मिलेगा.”

टोनी का एक छोटा बच्चा है. उनका कहना है कि शहर में अनगिनत पार्क हैं और महज 20 मिनट की दूरी पर बीच है.

यहां की इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग यहां खिंचे चले आते हैं.

जो टॉल्ज़मैन रॉकेट प्लान नामक मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म के सीईओ हैं.

वह कहते हैं, “मैं क्रोएशिया से हूं और मैं एक ऐसे शहर की तलाश में था जो विकास को बढ़ावा दे, लेकिन जिंदादिल और गर्मजोशी से स्वागत करने वाला हो.”

उनका कहना है कि व्यवसाय शुरू करने के लिए वैंकूवर में सबसे अच्छी बात यहां के लोग हैं.

“आपको यहां हर मौके पर लोगों से मदद मिल सकती है. यहां का कारोबारी समुदाय बहुत सहयोगी है.”

बिजनेस के अलावा यहां के नज़ारे भी काफी खूबसूरत हैं.

वो कहते हैं, “जब मुझे काम से आराम की ज़रूरत होती है तो शहर में ही एक तरफ समुद्र होता है और सड़क के दूसरी तरफ पहाड़ होते हैं.”

जापान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ओसाका लिस्ट में 10वें स्थान पर है और शीर्ष 10 में शामिल होने वाला एशिया का एकमात्र शहर है,

ओसाका, जापान

ओसाका लिस्ट में 10वें स्थान पर है और टॉप 10 में शामिल होने वाला एशिया का एकमात्र शहर है, हालांकि ओसाका ने स्थिरता, स्वास्थ्य प्रणाली और शिक्षा में 100% अंक हासिल किए हैं.

ऐसे समय में जब दुनिया भर के लोग महंगाई से परेशान हैं, यह एक ऐसा शहर है जो काफी किफायती है और स्थानीय लोग इस बात से खुश हैं.

शर्ली ज़ेंग मूल रूप से वैंकूवर की रहने वाली हैं लेकिन अब जापान के ओसाका में रहती हैं.

उनका कहना है कि ओसाका में किराया जापान और दुनिया के दूसरे बड़े शहरों जितना ज़्यादा नहीं है.

वह कहती हैं, “मेरा किराया पानी, इंटरनेट और अन्य चीजों सहित हर महीने लगभग 410 यूरो या 700 कनाडाई डॉलर है. हालाँकि यह एक छोटा अपार्टमेंट है लेकिन नया और साफ़ है. अगर आप वैंकूवर में ऐसी जगह लेंगे तो इसकी कीमत 1200 कैनेडियन डॉलर से कम नहीं होगी.”

जेम्स हिल्स कहते हैं, “मैं ब्रिटेन से हूं जहां बाहर खाना महंगा है, लेकिन ओसाका में आप अच्छे रेस्तरां में काफी सस्ते में खाना खा सकते हैं, और आप हर दिन बाहर खाना खा सकते हैं.”

यह शहर अन्य शहरों की तुलना में अधिक सुरक्षित भी माना जाता है.

शर्ली ज़ेंग कहती हैं, “मैं रात में घूमने में भी सुरक्षित महसूस करती हूं.”

उन्हें कभी भी अपने बटुए चोरी होने की चिंता नहीं करनी पड़ी.

इसके साथ ही यहां की विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी काफी फायदेमंद है.

जोनाथन लुकास कहते हैं, “शहर में और उसके आसपास फैली हुई ट्रेन लाइन है. शहर से बाहर क्योटो, नारा और कोबे जैसे शहरों तक जाना काफी आसान है.”

ऑकलैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑकलैंड में रहने वालों के लिए 20 मिनट की दूरी पर एक खूबसूरत समुद्र तट है.

ऑकलैंड, न्यूजीलैंड

ऑकलैंड, ओसाका के साथ 10वें स्थान पर है, पिछले साल ये शहर इस लिस्ट में 25वें स्थान पर था. सितंबर 2022 तक शहर में कोरोना के बाद के प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं हटाए गए थे, ये एक मुख्य वजह थी.

हालाँकि, शिक्षा के साथ-साथ ये शहर संस्कृति और पर्यावरण में भी अच्छा स्कोर रखता है. यहां के रहने वाले भी इन आंकड़ों पर भरोसा करते दिखते हैं.

मेगन लॉरेंस एक ब्लॉगर हैं जो कहती हैं कि ऑकलैंड में रहने वालों के लिए 20 मिनट की दूरी पर एक खूबसूरत समुद्र तट है.

“शहर के चारों ओर बहुत हरियाली है और आप शहर से दूर जा सकते हैं. यह विश्व स्तरीय कार्यक्रमों की मेजबानी करने वाला न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा शहर है. 2023 का महिला फीफा विश्व कप भी यहीं आयोजित किया जा रहा है.”

ग्रेग मैरियट एक ट्रैवल कंपनी के लिए काम करते हैं. वो कहते हैं, ''हमारे पास बेहतरीन संगीत कार्यक्रम, शो और खेल कार्यक्रम हैं. अगले सप्ताह ऑकलैंड संग्रहालय में मिस्र के फिरौन के बारे में एक शो है.”

न्यूजीलैंड में दुनिया के कई देशों से लोग आकर रहते हैं, इसलिए दुनिया भर के खाने यहां उपलब्ध हैं.

लॉरेंस का कहना है कि इन सब चीजों के बावजूद यहां की सबसे अच्छी बात लोगों का दोस्ती वाला रवैया है.

“ज्यादातर लोग मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और मुझे अच्छा लगता है कि यहां लोग आपको मुस्कुराते हुए हाय या बाय करते हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)