हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर तेज़ हुए इसराइली हवाई हमले, लेबनान ने कहा मरने वालों की संख्या 492 हुई

इसराइली हवाई हमलों में 700 से अधिक लोग घायल हैं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमलों में 700 से अधिक लोग घायल हैं

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों में इसराइली हवाई हमलों में 492 लोगों की मौत हो गई है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं हैं. इन हमलों में 1645 लोग घायल हुए हैं.

इसराइली सेना ने बताया है कि इसने हिज़्बुल्लाह के 1300 ठिकानों पर हमले किए हैं.

इससे हजारों परिवारों को अपने घरों से भागना पड़ा है.

इसराइली सेना के मुताबिक़ इस बीच हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल में 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. इससे दो लोग घायल हुए हैं.

इसराइल और लेबनान के हिज्बुल्लाह लड़ाकों के बीच इस संघर्ष को देखते हुए कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा है.

दुनिया भर के नेताओं को इस संघर्ष में एक बड़े युद्ध में बदलने की आशंका सता रही है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसराइल ने क्या कहा?

हगारी

इमेज स्रोत, IDFSpokesperson/X

इमेज कैप्शन, हगारी का कहना है कि हिज़्बुल्लाह लोगों से झूठ बोल रहा है और उन्हें ख़तरे में डाल रहा है

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने कहा है कि उसने लेबनान में 800 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है.

आईडीएफ़ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइली एयर फ़ोर्स ने आज 800 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है और ‘हमने जिन घरों को निशाना बनाया है वहां पर हथियार रखे थे.’

उन्होंने कहा है कि इसराइली सेना अब ‘हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ व्यवस्थित रूप से हमारे हमलों का दायरा बढ़ रहा है.’

हगारी ने कहा है कि आईडीएफ़ बेका वैली क्षेत्र में बहुत जल्द ‘आतंकवादियों के ठिकानों’ पर हमले की तैयारी कर रही है, उत्तर-पूर्वी लेबनान के इलाक़े में पहले ही हवाई हमले हुए हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके घरों के नज़दीक जहां भी हथियार रखे हैं वो वहा से चले जाएं.

उन्होंने आगे कहा, “हिज़्बुल्लाह इसराइल के ख़िलाफ़ इन हथियारों का इस्तेमाल करना चाहता है और हम ये नहीं होने देंगे. अपनी सुरक्षा के लिए इससे दूर रहो.”

लेबनान में लोगों को फ़ोन पर मैसेज

मैसेज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोगों के फ़ोन पर मैसेज आए हैं कि वो हिज़्बुल्लाह की इमारतों से दूर रहें

दक्षिणी लेबनान में लोगों को सुबह से टेक्स्ट और वॉयस मैसेज चेतावनी के रूप में मिले हैं कि वो ‘रिहाइशी इमारतें जिसका इस्तेमाल हिज़्बुल्लाह हथियार छिपाने के लिए कर रहा है’ उससे दूर हो जाओ.

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो में एक ग्रामीण को वॉयस मैसेज मिला जिसमें कहा जा रहा है कि इसराइली ऑपरेशन जारी है और अब यह एक ‘नए दौर में है.’

इस मैसेज में कहा जा रहा है, “अगर आप उस गांव में है जिसे हिज़्बुल्लाह इस्तेमाल कर रहा है तो उसे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत छोड़ दो.”

ये चेतावनी वाले फ़ोन मैसेज बिलकुल उसी तरह के हैं जिन्हें इसराइली सेना के प्रवक्ताओं ने अंग्रेज़ी और अरबी भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

लेबनान के सूचना मंत्री ज़ाएद मकरी ने इन चेतावनी वाले संदेशों को मिलने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा है कि ये इसराइल के ज़रिए चलाए जा रहे ‘साइकोलॉजिक वॉर’ का हिस्सा है.

इसराइली एयर स्ट्राइक कितने घातक?

सीमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लेबनान-इसराइल सीमा के नज़दीक उठता धुआं
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

यरूशलम में बीबीसी संवाददाता डेनियल दे सिमोन ने बताया है कि आज से पहले संयुक्त राष्ट्र का कहना था कि वर्तमान संघर्ष की वजह से दक्षिणी लेबनान से 90,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

इसराइल का नेतृत्व लगातार ये बयान दे रहा है कि हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों से उत्तरी इसराइल में विस्थापित हुए 60,000 लोगों को वो वापस लाएगा जो कि उसके युद्ध का मक़सद है. उनका ये मक़सद अभी तक नहीं पूरा हुआ है क्योंकि हिज़्बुल्लाह अभी भी रॉकेट दाग रहा है.

आईडीएफ़ के मुताबिक़, उसके मक़सद को पूरा करने के लिए हिज़्बुल्लाह की रॉकेट दागने की क्षमता को नष्ट करना होगा, उसके लड़ाकों को सीमा से पीछे खदेड़ना होगा और हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को तबाह करना होगा.

अब आम लोग ये पूछने लगे हैं कि ये हवाई हमले और कितने घातक और व्यापक होंगे. सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या इसराइली सुरक्षाबल दक्षिणी लेबनान में ज़मीन से ऑपरेशन शुरू करेंगे?

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)