झारखंड के एक पिता ने ऐसा क्या किया कि हो गए चारों ओर चर्चे

पिता प्रेम गुप्ता के साथ साक्षी

इमेज स्रोत, ANAND DUTTA/BBC

इमेज कैप्शन, पिता प्रेम गुप्ता के साथ साक्षी
    • Author, आनंद दत्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए, रांची से

झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाले प्रेम गुप्ता कुछ दिन पहले अचानक ख़बरों का हिस्सा बन गए थे.

ईंट भट्ठा चलाने वाले प्रेम की तस्वीरें और वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसकी वजह थी- उनका अपनी बेटी के तलाक़ लेने के फ़ैसले का स्वागत करना.

प्रेम गुप्ता की इकलौती बेटी साक्षी गुप्ता की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. लेकिन कुछ वजहों से शादी चल नहीं सकी और उन्होंने रिश्ता ख़त्म करने का फ़ैसला किया.

साक्षी ने जब ये बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने न सिर्फ़ बेटी के इस फ़ैसले का स्वागत किया बल्कि उन्हें धूम-धाम से वापस घर ले आए.

शादी क्यों टूटी और तलाक़ की नौबत क्यों आई, इसको लेकर साक्षी और उनके पूर्व पति सचिन के अपने-अपने दावे हैं. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं.

साक्षी का कहना है कि सचिन उनके साथ नहीं रहना चाहते थे, जबकि सचिन का आरोप है कि साक्षी उन्हें तंग करती थी. सचिन का ये भी कहना है कि जब सहमति से दोनों के बीच तलाक़ हुआ, तो साक्षी उन पर और उनके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप क्यों लगा रही हैं.

क्या सोचकर लिया फ़ैसला?

बैंड बाजे के साथ ससुराल से लौटतीं साक्षी गुप्ता

इमेज स्रोत, ANAND DUTTA/BBC

इमेज कैप्शन, बैंडबाजे के साथ ससुराल से लौटतीं साक्षी गुप्ता

रांची के किशोरगंज इलाक़े में रहने वाले प्रेम गुप्ता कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी को ससुराल से वापस लेकर आए थे. उनकी बेटी की घर वापसी उसी अंदाज़ में हुई, जिस अंदाज़ में वह अपने घर से विदा होकर ससुराल पहुंची थीं. बेटी को इस अंदाज़ में घर वापस लाने का फ़ैसला प्रेम गुप्ता का था.

प्रेम गुप्ता ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने ये फ़ैसला समाज को ध्यान में रखते हुए लिया.

वो कहते हैं, ''हमने बहुत सारा पैसा ख़र्च करके अपनी बेटी की शादी की थी. लेकिन जब हमें इस स्थिति के बारे में पता चला तो हमने तय किया कि जब मेरी बेटी ग़लत नहीं है तो क्यों न उसे सम्मानपूर्वक घर लाया जाए, ताकि समाज ये न कह सके कि प्रेम गुप्ता की बेटी गलत है, वह शादी निभा नहीं पाई.''

जब प्रेम अपने इस फ़ैसले के बारे में बता रहे थे तो वहां साक्षी गुप्ता भी मौजूद थीं.

साक्षी गुप्ता ने बीबीसी के साथ उन पलों को साझा किया जब उन्होंने पिता को बैंड बाजे के साथ देखा.

Ranchi, Marriage, Divorce, Jharkhand
ANAND DUTTA/BBC
जब विदा कर रहे थे तो रोकर विदा कर रहे थे. लेने आए, तो हंस कर. यह देखकर वो जो डायवोर्सी का टैग लगता है, उसका बोझ थोड़ा कम हो गया.
साक्षी गुप्ता
प्रेम गुप्ता की बेटी

वह कहती हैं, ''उस दिन पहला नवरात्र था. पापा ने कहा कि इसी दिन लक्ष्मी को घर वापस लाएंगे. मैं सामान पैक कर रही थी, तभी मुझे ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनाई दी. मुझे लगा कि कोई बारात जा रही है. लेकिन जब बाहर आकर देखा कि ये तो मेरे पिता थे, मेरा परिवार था. मैं चौंक गई.''

साक्षी आगे कहती हैं, ''बाहर निकलने से पहले मैं शादी की तस्वीरें देख रही थी. तस्वीरों को देखकर बुरा लगा, दर्द हुआ. निकलने से पहले मैंने उन्हें फाड़ दिया. जब मैं बाहर निकली और पापा ने मेरे कंधे पर हाथ रखा तो मुझे उनके चेहरे पर स्माइल दिखी. इससे मुझे लगा कि मेरे पापा दुखी नहीं, बल्कि बहुत ख़ुश हैं.''

साक्षी बताती हैं कि उनके पिता लड़कियों को लक्ष्मी मानते हैं और उन्हें ही नहीं, घर की सभी लड़कियों को बहुत प्यार करते हैं.

वह कहती हैं, ''मेरे पिता ने जो निर्णय लिया है, वो अपनी बेटी के लिए हर पिता को लेना चाहिए.''

भविष्य को लेकर आशाएं

अपने माता-पिता के साथ साक्षी गुप्ता

इमेज स्रोत, ANAND DUTTA/BBC

इमेज कैप्शन, अपने माता-पिता के साथ साक्षी गुप्ता
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

साक्षी कहती हैं, ''पापा ने रोते हुए विदा किया था मगर लेने आए तो हंसते हुए. यह देखकर, वो जो डायवोर्सी का टैग लगता है, उसका बोझ थोड़ा कम हो गया.''

"आज जब मैं कहीं भी जाती हूं तो बहुत गर्व महसूस करती हूं. मेरे माता-पिता ने मुझे पहले की तरह नॉर्मल लाइफ़ दी है. उस रिलेशनशिप में मेरी कोई ग़लती नहीं थी. पास्ट को तो भूल नहीं पाऊंगी, लेकिन वो दर्द बहुत कम हो गया है.''

आगे की ज़िंदगी के सवाल पर साक्षी कहती हैं कि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना चाहती हैं.

वह कहती हैं, ''मैंने फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रैजुएशन की है. अब मैं दोबारा अपनी पढ़ाई शुरू करने जा रही हूं. एक छोटा सा सपना है कि अपना बुटीक खोलूं. मुझे कपड़ों में बहुत रुचि है. ''

वो बताती हैं, ''फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुझे अपने जैसी कई लड़कियों के मैसेज आ रहे हैं. मैंने कई लड़कियों को रास्ता दिखाया है. आगे भी ऐसा करती रहूंगी.''

वहीं प्रेम गुप्ता कहते हैं, ''मैं ऐसी लड़कियों से कहना चाहता हूं कि अपने माता-पिता से बातें साझा करें और अभिभावक भी अपनी बेटी को सपोर्ट करें.''

तलाक़ किन परिस्थितियों में हुआ, इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप

सचिन

इमेज स्रोत, Sachin

इमेज कैप्शन, सचिन और साक्षी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

इसको लेकर साक्षी और सचिन के अपने दावे और एक-दूसरे पर आरोप हैं.

साक्षी बताती हैं, "28 अप्रैल 2022 को मेरी शादी हुई. ससुराल जाने के बाद देखा कि वहाँ का माहौल बहुत अलग है. इधर शादी के 20 दिन बाद पिता की बायोप्सी हुई, जिसमें उन्हें कैंसर होने का पता चला. ससुराल वालों का रवैया तभी से बदल गया. मुझे अपने मायके वालों से मिलने से मनाही थी. क़रीब छह महीने के बाद मुझे मायके में छोड़ दिया गया. पति ने कहा कि तुम्हारे साथ नहीं रहना है. लेकिन मैं छोड़ना नहीं चाहती थी. मैं निभाने की कोशिश करना चाहती थी."

साक्षी ने बताया कि छह महीने मायके में रहने के बाद वे एक और कोशिश करने ससुराल पहुँची थी.

उन्होंने बताया, "उस दिन मेरी शादी की पहली सालगिरह थी. लेकिन पहुँचते ही मुझे निकाला जाने लगा. इस बीच कोर्ट में पिटिशन दिया जा चुका था. मैं साथ रहने के लिए लड़ रही थी, वो अलग रहने के लिए. लेकिन मैंने ससुराल में रहकर ही लड़ने की ठानी."

साक्षी सचिन पर दो प्रमुख आरोप लगा रही हैं. पहला, सचिन की दो शादियाँ पहले ही हो चुकी है. जिसके बारे में सचिन ने उन्हें नहीं बताया. दूसरा, सचिन ने उम्र छुपाकर शादी की.

इस पूरे मामले पर बीबीसी ने सचिन से बात की.

सचिन साक्षी के आरोपों को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं.

उन्होंने बताया, "शादी के बाद हम अपने माँ-पिता के पास यानी उनके मकान में न रहकर, किराए के मकान में रहने लगे. वहाँ हम दोनों के बीच विवाद हुआ. फिर मैंने तय किया कि हम साथ नहीं रहेंगे. उससे परेशान होकर मैंने कोर्ट में इनफॉर्मेटिव पिटिशन फाइल किया. थाने में सनहा दर्द कराया. पीएम को भी लिखा."

सचिन ने आगे बताया, "जिस मकान में हम रह रहे थे, उसको छोड़कर मैं अकेले दूसरे किराए के मकान में रहने लगा. इसके बाद साक्षी गुप्ता ने मुझ पर साथ रहने का प्रेशर बनाया. फिर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया. मैंने वहाँ भी कहा कि साक्षी बहुत परेशान करती है, तो थाने ने कहा कि आप दोनों कोर्ट जाइए. ये नवंबर 2022 की बात है, वो अपने मायके में रह रह थी."

सचिन का दावा है कि अपने मायके में रहते हुए साक्षी ने उनके और उनके परिवार पर 498ए, 406, 504 के तहत क्रिमिनल केस फाइल किया.

उन्होंने बताया, "मैंने भी उसके ऊपर केस किया. हमारा मामला कोर्ट में चल रहा था. मिडिएशन मार्च 2023 के आसपास फेल हो गया. वो वन टाइम सेटलमेंट के लिए 1.15 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे. मैंने कहा कि इतना देने में सक्षम नहीं हूँ. चूँकि मैं ग़लत नहीं हूँ तो जो भी होगा, देखा जाएगा. मैं अब केस लडूँगा."

सचिन के मुताबिक़ जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो उसके बाद साक्षी गुप्ता 28 अप्रैल 2023 को जबरन उनके मां-पिता के घर घुस गई. सचिन का आरोप है कि साक्षी उनके माँ-पिता को तंग करने लगी. इसके बाद उनके परिजनों ने एसपी से इसकी शिकायत की.

सचिन का कहना है कि उन्होंने तंग आकर 1 जून 2023 को तलाक़ का केस फ़ाइल किया. इसी केस के तहत कोर्ट की ओर से उनके बीच समझौता हुआ. वन टाइम सेटलमेंट के तहत 5 अगस्त 2023 को समझौता तय हुआ. चार इंस्टॉलमेंट में पैसे देने हैं.

हालाँकि सचिन ने कुल अमाउंट बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने ये जरूर बताया कि दो इंस्टॉलमेंट वो दे चुके हैं.

सचिन के मुताबिक़ तय ये हुआ कि दोनों लोग केस वापस ले लेंगे. मामला वहीं खत्म हो गया.

उनका कहना है- जब ये मामला ख़त्म हो गया तो उसे साक्षी गुप्ता को मेरे माँ-पिता का घर छोड़ देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जब दूसरा इंस्टॉलमेंट मैंने दिया, उसके बाद यानी 15 अक्तूबर 2023 को गाजे-बाजे के साथ वहाँ से घर ख़ाली किया और अपने आप को प्रताड़िता दिखाया.

सचिन कहते हैं कि जब कोर्ट से सारा मामला ख़त्म हो गया. वो गाजे-बाजे के साथ अपने घर चली गई.

उन्होंने बताया, "मैं मीडिया के सामने नहीं आना चाहता था. क्योंकि मेरा न्यायालय पर बहुत भरोसा है. लेकिन साक्षी गुप्ता ने मीडिया में मेरा चरित्रहनन किया. कई सारे आरोप लगाए. तलाक़ होने के बाद भी वो मेरे और मेरे परिवार पर आरोप लगा रही है. जबकि मेरे और मेरे परिवार पर लगे प्रताड़ना के केस को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. जब सहमति से तलाक़ हुआ है, तो मीडिया में इसे लाने की कोई ज़रूरत ही नहीं थी."

दो शादी के आरोप पर सचिन कहते हैं कि ये सरासर ग़लत आरोप है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)