You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी-20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है. अब सेमीफ़ाइनल में 27 जून को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा.
टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए भारत को बुलाया. धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था.
भारत के लक्ष्य का जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी डेविड वार्नर के रूप में शुरुआती झटका लगा लेकिन इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पारी को गति दी.
दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाज़ी को हावी नहीं पड़ने दिया लेकिन नौवें ओवर में मिचेल मार्श कुलदीप यादव की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के पास अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.
मार्श 37 रन बनाकर चलते बने. हालाँकि दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड के बल्ले से रन निकलते रहे.
उन्होंने 10 ओवर पूरे होने से पहले ही हाफ़ सेंचुरी लगा ली.
ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 99 रन था.
चौदहवाँ ओवर डालने आए कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी फिरकी में फँसाया और वह बोल्ड हो गये. मैक्सवेल 20 रन बनाकर आउट हुए.
यादव की डॉट बॉल्स परेशानी बन रही थी लेकिन मैक्सवेल की विकेट से ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा.
इस बीच ट्रैविस हेड ने रन बनाना जारी रखा.
अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने मार्कस स्टॉयनिस को महज़ दो रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के विकेट एक-एक कर उखड़ते गये लेकिन ट्रेविस हेड एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन बना दिये थे.
17वाँ ओवर डालने आए जसप्रीत गुमराह और उन्होंने जीत के रास्ते में खड़े ट्रेविस हेड को आउट किया. रोहित शर्मा ने हेड का कैच लपका. हेड 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
18वे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को चलता किया. इसी ओवर में अर्शदीप ने टिम डेविड को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आख़िरी दो ओवरों में 39 रन की दरकार थी. आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 29 रन. यह लगभग असंभव टार्गेट था.
भारत की पारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल स्टार्क ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 205 रन बनाए.
भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटका लगा, जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हेजलवुड ने शून्य पर बोल्ड कर दिया.
इस टूर्नामेंट बांग्लादेश के साथ मैच को छोड़ कर कोहली के बल्ले से खास रन नहीं निकले.
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के एक की ओवर में 29 रन ठोक दिए. मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिए थे. लेकिन उनके दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने उन पर जबरदस्त प्रहार किया.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 21 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी (51) पूरी कर ली.
दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे थे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे थे.
लेकिन आज उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला और वो 14 गेंदें खेल कर सिर्फ 15 रन बना पाए.
मार्कस स्टॉइनिस ने उनका विकेट लिया. लेकिन रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने नौ ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए.
टी-20 में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने रोहित
रोहित ने अपने शुरुआती 5 गेंदों पर सिर्फ 6 ही रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त हमलावर तेवर दिखाए और दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे बॉलरों को जम कर धुना.
मिचेल स्टार्क के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर में रोहित ने 4 छक्के और एक चौका मारा. इस ओवर में स्ट्रार्क ने 29 रन दिए.
रोहित शर्मा ने इस मैच में 19 गेंदों पर 50 रन बनाए लिए थे. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी है.रोहित ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में ही हाफ सेंचुरी बना ली थी.
ये इस टी-20 वर्ल्ड कप की भी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. रोहित ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बाई थी. जब रोहित शर्मा ने अपने 50 रन पूरे किए, उस समय भारतीय टीम का स्कोर 52 रन था. इसमें एक वाइड और एक पंत के बल्ले से निकला था.
रोहित शर्मा 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए.
अपनी पारी के जरिये रोहित शर्मा दो रिकार्ड बना डाले. वो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी एक प्रतिद्वंद्वी टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं.
इसके साथ ही वो टी-20 मैचों में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
हार्दिक पंड्या ने बनाए नाबाद 27 रन
इसके बाद सूर्यकुमार यादव उतरे. उन्होंने शिवम दुबे के साथ पारी संभालने की कोशिश की. सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट खेले. उन्होने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया.
शिवम दुबे उस दौरान 18 रन बना कर खेल रहे थे. भारत ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बना लिए थे. शिवम दुबे ने 22 गेंदें खेल कर 28 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.
हार्दिक पंड्या 17 गेंदों पर 27 रन और रवींद्र जडेजा पांच गेंदों पर नौ रन बना कर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए. जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया. मार्क स्टोइनिस ने दो भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)