नितिन देसाई: 'लगान' और 'जोधा अकबर' का सेट सजाने वाले आर्ट डायरेक्टर कर्ज़ से जूझ रहे थे

इमेज स्रोत, ANI
'लगान' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिए शानदार सेट्स बनाने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब इस दुनिया में नहीं रहे.
पुलिस के हवाले से ये कहा जा रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में स्थित अपने स्टूडियो में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.
रायगढ़ फ़िल्मी मायानगरी कहे जाने वाली मुंबई से लगा शहर है. नितिन देसाई का शव रायगढ़ के कर्जत इलाके में स्थित उनके ही एनडी स्टूडियोज़ में लटका मिला.
पुलिस का कहना है कि वे नितिन देसाई की मौत के मामले की हरेक पहलू से जांच कर रहे हैं.
57 वर्षीय नितिन देसाई ने कई हिंदी और मराठी फ़िल्मों के लिए आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया था.

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
252 करोड़ रुपये का कर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खालापुर पुलिस स्टेशन में नितिन देसाई की मौत को लेकर एक केस दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वो 252 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट कर गए थे.
पिछले हफ़्ते ही कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने उनकी कंपनी के ख़िलाफ़ दायर दिवालिया याचिका को मंज़ूरी दी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने नितिन देसाई के निधन पर दुख जाहिर किया है.
नितिन देसाई का स्टूडियो रायगढ़ के उरण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
उरण के स्थानीय विधायक महेश बालदी ने पत्रकारों को बताया कि नितिन देसाई वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे और मुमकिन है कि उन्होंने इसी वजह से ये कठोर कदम उठाया हो.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
महत्वपूर्ण जानकारी
मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-
समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)
इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमूनबिहेवियरएंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820
हितगुजहेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
पुलिस ने क्या बताया
रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घार्गे ने पत्रकारों को बताया, "नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियोज़ में बुधवार सुबह नौ बजे के क़रीब पाया गया."
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर साइबर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वैड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. सोमनाथ घार्गे ने कहा, "हम इस केस की हरेक पहलू से जांच कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे घटनास्थल पर पहुंच गए.
एमएलए महेश बालदी का दावा है कि नितिन देसाई ने सुबह के चार-साढ़े चार बजे के क़रीब खुदकुशी की होगी.
उन्होंने कहा, "वे बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे. मेरी एक-दो महीने पहले उनसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने अपनी वित्तीय समस्याओं के बारे में बताया था."
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
महेश बालदी ने कहा, "उन्होंने बताया था कि एनडी स्टूडियो चल नहीं रहा है. शूटिंग्स नहीं हो रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि मॉनसून के बाद उनके पास काम आएगा. वित्तीय समस्या की वजह से ही उन्होंने ये कदम उठाया."
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्टूडियो पहुंचने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि नितिन देसाई मंगलवार रात स्टूडियो आए थे.
उन्होंने बताया कि स्टूडियो की एक अहम जगह पर नितिन देसाई का शव मिला. इसी जगह पर ज़्यादातर शो आयोजित किए जाते थे.
उन्होंने ये भी बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नितिन देसाई के रिश्तेदार स्टूडियो पहुंचने लगे थे.
ये भी पढ़ें:

नितिन देसाई की कंपनी
नितिन देसाई की कंपनी एनडीज़ आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने ईसीएल फिनांस नाम की एक कंपनी से 185 करोड़ रुपये के दो कर्ज लिए थे.
ये लोन 2016 और 2018 में लिए गए थे. जनवरी, 2020 से इन कर्जों के भुगतान में दिक्कतें आने लगी थीं.
नितिन देसाई की कंपनी ऐतिहासिक स्मारकों को तैयार करने, उनके रख रखाव के अलावा होटलों, रेस्तराओं, शॉपिंग मॉल्स और रीक्रिएशन सेंटर्स को सुविधाएं और सेवाएं मुहैया कराने का काम भी करती थी.
नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की मुंबई बेंच ने नितिन देसाई की कंपनी को दिवालिया करार देने के लिए दायर की गई इडेलवाइस असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की याचिका 25 जुलाई को मंज़ूर कर ली थी.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
फिल्मी करियर
नितिन देसाई 'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कामयाब फ़िल्मों की भव्य सेट डिजाइनिंग के लिए जाने जाते हैं.
अपने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, राज कुमार हिरानी और आशुतोष गोवारिकर जैसे नामचीन निर्देशकों के साथ काम किया था.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, TWITTER@NITIN_DESAI_
शोक संवेदनाएं
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने एक ट्वीट में नितिन देसाई के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा, "निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई का आज निधन हो गया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली घटना है. मराठी और हिंदी सिनेमा में अपनी कला के जरिए एक नई दुनिया रचने वाले देसाई ने सबको विस्मित किया. उनके हाथों से बनाई गई कलाकृतियों को देखने की जिज्ञासा सदैव बनी रही. आज ऐसे महान व्यक्ति और मित्र को खोने की खबर दुखद है. आज व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और कला उद्योग के लिए बहुत दुखद दिन है. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शरद पवार ने कहा कि नितिन चंद्रकांत देसाई का निधन अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है.
उन्होंने कहा, "हमने एक महान मराठी उद्यमी को खो दिया है, जिसमें आत्मविश्वास, नवप्रवर्तन की प्रवृत्ति और कड़ी मेहनत करने की इच्छा थी. यह मराठी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि देश और राज्य ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है.
उन्होंने कहा कि नितिन देसाई की खुदकुशी की वजह के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वे इससे व्यथित हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी आत्महत्या की खबर चौंकाने वाली है.
उन्होंने कहा, "भारत ने आज एक महान शक्ति और प्रतिभा वाला कलाकार खो दिया है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारों को इस सदमे और दुःख से शीघ्र उबरने की शक्ति मिले."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
हेमा मालिनी, रीतेश देशमुख, सिद्धार्थ बसु, नील नितिन मुकेश जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने नितिन देसाई के निधन पर अफसोस जताया है.
हेमा मालिनी ने कहा कि देसाई का निधन फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
नील नितिन मुकेश ने कहा कि इस दुखद खबर को स्वीकार करना मुश्किल लग रहा है.
नितिन देसाई ने नील नितिन मुकेश की फिल्म 'जेल' के लिए सेट डिजाइन किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
'कौन बनेगा करोड़पति' और 'दस का दम' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नितिन देसाई के साथ काम करने वाले सिद्धार्थ बसु ने कहा कि वे अपने दोस्त और सहयोगी कलाकार की निधन की खबर से सदमे में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












