पसूड़ी: पाकिस्तान के इस गाने के रीमिक्स पर हंगामा, अरिजीत बने टारगेट

अली सेठी और शाई गिल

इमेज स्रोत, COKE STUDIO PAKISTAN

फ़रवरी 2022 में पाकिस्तान कोक स्टूडियो के यू-ट्यूब चैनल पर एक गाना रिलीज़ हुआ.

गाने के बोल थे- अग्ग लावां मजबूरी नू, आन जान दी पसूड़ी नू....

पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शाय गिल ने इस गाने को गाया था. ये गाना इतना पसंद किया गया कि बीते एक साल में इसे सिर्फ़ यू-ट्यूब पर गाने को लगभग 60 करोड़ बार देखा और सुना गया.

पसूड़ी पंजाबी शब्द है, जिसका मतलब होता है मुसीबत, झंझट या परेशानी. गाने के बोल भी अली सेठी ने लिखे थे.

ये गाना इंस्टाग्राम रील्स में भी ख़ूब वायरल रहा.

गाने के सिंगर अली सेठी के काफ़ी सारे फैंस भारत में भी रहते हैं. गाने को भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में ख़ूब पसंद किया गया.

अब तक सब कुशल मंगल चल रहा था. फिर वही हुआ, जो पहले भी कई बार हो चुका है. एक पाकिस्तानी गाने का बॉलीवुड में नए अवतार में आना.

अरिजीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

अली सेठी बनाम अरिजीत सिंह

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक फ़िल्म आ रही है- सत्यप्रेम की कथा.

इस फ़िल्म का एक गाना रिलीज़ हुआ है. गाने की पंचलाइन और मुखड़ा वही है जो अली सेठी के गाने की लाइनें हैं.

हालांकि गाने के बाक़ी बोल बदले गए हैं. इस गाने को फ़िल्म के लिए भारत के जाने-माने लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.

गाने को यू-ट्यूब में बीते दो दिनों में एक करोड़ 22 लाख से ज़्यादा लोग देख सुन चुके हैं.

ज़्यादातर लोग अली सेठी के गाने को इस तरह से रीमिक्स किए जाने की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि गाने का नया वर्जन अच्छा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि टी-सिरीज़ ने इस गाने के राइट्स ख़रीदकर ही इसका रीमिक्स किया है.

कार्तिक आर्यन और कियारा

इमेज स्रोत, Tseries

पसूड़ी गाने पर शोएब अख़्तर समेत कुछ पाकिस्तानी, भारतीय क्या बोले?

गाने के रिलीज़ होने के बाद शोएब अख़्तर ने ट्वीट किया- ये क्या पसूड़ी फैलाई हुई है?

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

एहतेशाम सिद्दीक़ ने ट्वीट किया, ''टी-सिरीज़ के लिए एक और ज़िल्लत भरा दिन.''

फरीद ख़ान ने लिखा, ''टी-सिरीज़ ने पसूड़ी गाने को बर्बाद कर दिया है.''

बॉलीवुड का पसूड़ी गाना टी-सिरीज़ के यू-ट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. टी-सिरीज़ पहले भी कई गानों का रीमिक्स कर चुका है.

ज़्यादातर मौक़ों पर रीमिक्स गानों को सुनने वालों ने कम ही पसंद किया है. ऐसे में पसूड़ी गाने पर भी वैसी ही आपत्तियां आ रही हैं.

पसूड़ी गाने को ना पसंद करने के मामले में भारत और पाकिस्तान दोनों को लोग एकजुट नज़र आ रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा- अरिजीत सिंह कमाल के सिंगर हैं लेकिन आपको अच्छे गानों को बर्बाद करने से बचना चाहिए.

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि बॉलीवुड की ये पुरानी आदत रही है कि पुराने गानों को नया बनाकर पेश करता रहा है, आप लोग ओरिजनल को ओरिजनल क्यों नहीं रहने देते हो?

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको ये नया वर्जन रास आ रहा है.

एक फैन ने लिखा- पसूड़ी गाने का नया वर्जन बहुत पसंद आया, अरिजीत सिंह का ये गाना संगीत के दीवानों के लिए तोहफा है.

मेहरुनिशा नाम की यूज़र लिखती हैं- मास्टरपीस सिर्फ़ एक बार भी बनते हैं, वो दोबारा बनाए नहीं जा सकते.

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो उपलब्ध हैं, जिसमें कुछ महीनों पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह पसूड़ी गाना गाते हुए दिखे थे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी और भारतीय सिंगर कनिका

इमेज स्रोत, YT/HADIQA/KANIKA

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी और भारतीय सिंगर कनिका

संगीत की लड़ाई: भारत बनाम पाकिस्तान

ये पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दूसरे का संगीत इस्तेमाल करने या चुराने की बातें हो रही हैं.

दोनों देशों के बीच संगीत से जुड़ी रचनाओं के इस्तेमाल करने का भी इतिहास रहा है.

कुछ वक़्त पहले 'बूहे बारियां... ' गाने पर पाकिस्तानी सिंगर हदिक़ा कियानी और भारतीय सिंगर कनिका कपूर भी आमने सामने आए थे.

2021 में मनोज मुंतशिर का 'लिखा' हुआ हाल ही में रिलीज़ गाना 'दिल ग़लती कर बैठा है, ग़लती कर बैठा है दिल...बोल हमारा क्या होगा' है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है.

पर असल में ये कव्वाली बरसों पहले नुसरत फतेह अली ख़ान समेत कई पाकिस्तानी सिंगर्स गा चुके हैं. इस कव्वाली के बोल थे, 'दिल ग़लती कर बैठा है, ग़लती कर बैठा है दिल... बोल कफारा क्या होगा?'

नुसरत फतेह अली ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

5 गानों से समझिए भारत-पाकिस्तान गानों का 'मिलना'

1. साल 1991 की फ़िल्म- सड़क. गाना- तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...

इस गाने की लय मुस्तफ़ा ज़ैदी की ग़ज़ल और सिंगर मुसर्रत नज़ीर के गाए 'चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता..' से उठाई हुई मालूम होती है.

2. साल 1994 की फ़िल्म- इंसाफ़ अपने लहू से. गाना- हवा हवा ये हवा और 2017 में मुबारक़ां फ़िल्म का गाना- हवा हवा

इन दोनों गानों की लय और शब्द असल में 80 के दशक में पाकिस्तानी सिंगर हसन जहांगीर के गाए गाने से मिलती जुलती है.

3.साल 2010 की फ़िल्म दबंग. गाना- मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए...

ऐसा ही एक गाना 1993 में उमर शरीफ़ की आई फ़िल्म मिस्टर चार्ली में भी था. गाने के बोल थे- ''लड़का बदनाम हुआ..हसीना तेरे लिए.'' इसी शैली और शब्द का एक गाना बप्पी लाहिड़ी ने भी गाया था.

4. साल 1995 में आई फ़िल्म बेवफा सनम. गाना- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...

साल 1970 में आई पाकिस्तानी विछोरा फ़िल्म में नूरजहां का गाया गीत- कोई नवा लारा लाके मैनू बोल जा, झूठयां वे एक और झूठ बोल जा... इस गाने की लय सुनने पर समझ आता है कि बेवफाई को बयां करता और भारत के कस्बों में चलते ऑटो में सुनाई देता ये गाना मूल रूप से कहां से आया है.

5. साल 1996 की फ़िल्म- राजा हिंदुस्तानी. गाना- कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया...

1997 में दुनिया छोड़ चुके नुसरत फतेह अली ख़ान ने भी मौत से काफी साल पहले तक एक कव्वाली गाई- किन्ना सोहणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूं.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें एक एंकर नुसरत साहेब से पूछती हैं कि आपको सबसे अच्छा कॉपी किसने किया? इस पर नुसरत जवाब देते हैं- विजु शाह और अनु मलिक ने भी अच्छा कॉपी किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)