आईपीएल के इस मैच में हार कर भी छा गए धोनी, पंत ने भी दिखाया दम

धोनी

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

विशाखापट्टनम के वीडीसीए स्टेडियम में रविवार रात लगभग ग्यारह बजे जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आए तो मैदान पर ‘धोनी-धोनी’ का शोर गूंजने लगा.

हालांकि ये दिल्ली का दूसरा होम ग्राउंड था लेकिन मैदान पर दर्शकों ने कोई शक नहीं रहने दिया कि उनका फ़ेवरेट खिलाड़ी कौन है.

इस सीज़न एक बार फिर धोनी के बाल उनके कंधों तक आ रहे हैं. उनका यही वो लुक था जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था.

विशाखापट्टनम का यही वो मैदान था जहां 2005 में धोनी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे मैच में ताबड़तोड़ 148 रन बनाए थे और अपने आने की घोषणा की थी.

उसी मैदान पर, वही लंबे बालों वाले धोनी ने एक बार फिर ज़बरदस्त खेल दिखाया, एक अनछुआ रिकॉर्ड बनाया और दर्शकों के दिल जीत लिए.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए. दिल्ली की पारी में वॉर्नर और पंत ने हाफ़ सेंचुरी लगाई जबकि पृथ्वी शॉ ने 43 रनों का योगदान दिया.

चेन्नई के लिए मथीष पथिराना ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ने कमज़ोर शुरुआत की. दिल्ली के पेसर्स ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की और चेन्नई के दो विकेट सिर्फ़ 7 रनों पर गिरा दिए.

जहां खलील अहमद ने शानदार शुरुआत दिलवायी, बाद में मुकेश कुमार ने 3 विकेट निकालकर चेन्नई की बैटिंग की धज्जियां उड़ा दीं.

जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आए, तब चेन्नई का स्कोर था 120 रन और जीत के लिए 23 गेंद में 72 रनों की ज़रूरत थी. हालांकि धोनी ने बेहद आक्रामक पारी खेली लेकिन दिल्ली 20 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही.

धोनी का टी-20 में रिकॉर्ड

धोनी

इमेज स्रोत, ANI

जहां ये दिल्ली बनाम चेन्नई मैच था, वहीं इस मुक़ाबले में एक और टक्कर पर सबकी निगाहें थीं और वो टक्कर थी महेंद्र सिंह धोनी बनाम ऋषभ पंत की.

एक भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक और सबसे सफल विकेटकीपर और कप्तान, तो दूसरे खिलाड़ी जिन्होंने धोनी से ही क्रिकेट के गुर सीखे और एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी की है.

मैच में धोनी ने हमेशा की तरह एक बार फिर ज़बरदस्त कीपिंग की. उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे पृथ्वी शॉ का कैच लिया. जब शॉ 43 पर खेल रहे थे तब उन्होंने रविंद्र जडेजा की एक बाहर जाती गेंद को कट करने का प्रयास किया लेकिन वो शॉट को कंट्रोल नहीं कर पाए.

उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और स्टंप के पीछे खड़े धोनी ने कैच पकड़ने में कोई ग़लती नहीं की. इस कैच ने एक बड़ा रिकॉर्ड धोनी के नाम कर दिया. टी-20 क्रिकेट में ये उनका 300वां डिसमिसल था (कैच और स्टंप्स को मिलाकर).

इकलौते खिलाड़ी बने धोनी

धोनी

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

टी-20 मैच में 300 शिकार बनाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी बन गये हैं. धोनी के कैच को देखकर कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने कहा कि धोनी अपनी उम्र से काफ़ी कम दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा, “कौन कह सकता है कि धोनी 42 साल के हो चुके हैं, वो तो 25 साल वाले खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ सकते हैं उनकी फ़िटनेस इतनी शानदार है.”

इस रिकॉर्ड को बनाने में उन्होंने क्विंडन डीकॉक और दिनेश कार्तिक जैसे कीपरों को पीछे छोड़ दिया. टी-20 मैचों में कैच के मामले में डीकॉक अभी भी धोनी से आगे हैं– उनके पास 220 कैचों का रिकॉर्ड है जबकि धोनी की झोली में अब तक 213 कैच आए हैं. वो जिस तरह से कैच पकड़ रहे हैं, जल्दी ही इस रिकॉर्ड में भी डीकॉक को पीछे छोड़ देंगे.

आईपीएल के इस सीज़न में धोनी ने पहले 3 मैचों में 4 कैच लिए हैं. इन कैचों में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मैच में विजय शंकर का कैच भी शामिल था. उस कैच को पूरा करने के लिए धोनी ने ज़बरदस्त डाइव लगाई थी और उस कैच की चर्चा आज भी सोशल मीडिया पर हो रही है.

धोनी जब बैटिंग करने आए तब चेन्नई को काफ़ी तेज़ी से रन बनाने थे. चेन्नई को 23 बॉल पर 72 रन बनाने थे. इस चैलेंज का सामना करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने यहां भी जैसे समय की सुईयां पीछे मोड़ दीं.

उन्होंने 16 गेंदों में 37 रन बना डाले जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट था 231, जो दोनों ही टीमों में सबसे अव्वल था. हालांकि धोनी ने पूरी कोशिश की लेकिन उनकी टीम 20 रन पीछे रह गई.

पंत की बड़ी पारी

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, ANI

वैसे तो ऋषभ पंत ने आईपीएल के करियर में अब तक 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन रविवार को उन्होंने जो 51 रनों की पारी खेली वो शायद उन सब पर भारी पड़े. कारण साफ़ है, पंत जिस ख़तरनाक एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट में वापसी करना ही बहुत बड़ी बात है.

ऐसे में कोई कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 51 रन बना डाले तो क्या बात है. पंत ने 159 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वो पथिराना की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हुए.

लेकिन बल्लेबाज़ी में उन्होंने अपना काम कर दिया था. पंत की कप्तानी और बैटिंग की कमेंटेटर और वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान जैरेन गंगा ने भी तारीफ़ की.

उन्होंने कहा, “उनकी कप्तानी आज शानदार रही. उन्होंने बढ़िया बोलिंग चेंज किए. जब वो बैटिंग कर रहे थे उस समय भी उन्होंने परिपक्वता दिखाई. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी नहीं की बल्कि गेंद को पहले परखा और बाद में जमकर हाथ खोले उनकी पारी की वजह से दिल्ली एक बड़ा स्कोर बना सकी.”

मैच के दौरान टीवी पर एक पोल भी डाला गया – अगर आपको धोनी और पंत में से सिर्फ़ एक कीपर-बल्लेबाज़ चुनना है तो आप किसे चुनेंगे?

कुछ समय बाद उस पोल का परिणाम आया – 91 प्रतिशत लोगों ने धोनी के पक्ष में मत दिया. अंतर इतना बड़ा था कि कमेंटटेर ने कहा कि अगर आप किसी पर अत्याचार करना चाहते हैं तो उसे धोनी के खिलाफ़ किसी पोल में उतार दीजिए.

हालांकि ऋषभ पंत ये पोल हार गए, लेकिन उन्हें खुशी रही कि दिल्ली ने इस सीज़न अपना पहला मैच जीत लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)