आईपीएल: विराट कोहली की टीम हारी पर गौतम गंभीर के साथ उनके इस रवैये की चर्चा

इमेज स्रोत, Gettyimages/ANI
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसी शख़्सियतें आईपीएल को मज़ेदार और दिलचस्प बनाती हैं.
कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं की पिच पर 19 गेंद रहते सात विकेट से हरा दिया.
मगर हार और जीत से ज़्यादा चर्चा गौतम गंभीर और विराट कोहली की गिले शिकवे भूला कर गले मिलने की हो रही है.
स्ट्रेटेजिक टाईम आउट के दौरान कोहली और गंभीर को गले मिलते देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी मज़ेदार कमेंट किए.
शास्त्री ने कहा, "इसके लिए केकेआर को फेयरप्ले अवॉर्ड मिलना चााहिए."
वहीं, गावस्कर बोले, "सिर्फ फेयरप्ले अवॉर्ड नहीं, ऑस्कर अवॉर्ड भी मिलना चाहिए."

इमेज स्रोत, ANI
मैच से ज़्यादा गंभीर-कोहली की चर्चा
आईपीएल का 10वां मुक़ाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया.
मैच के पहले गंभीर और कोहली के बीच कथित विवाद को हाइप किया गया.
तमाम मीडिया में इन दोनों की राइवलरी की खूब चर्चा थी. कुल मिलाकर इस मैच को आरसीबी बनाम केकेआर नहीं बल्कि विराट बनाम गंभीर बताया गया.
मगर मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी क्रिकेट फ़ैन्स ने शायद ही उम्मीद की होगी. इसकी बात बाद में करेंगे, पहले बात मैच की कर लेते हैं.

इमेज स्रोत, @GautamGambhir
गंभीर और विराट दोनों हैं बेबाक़
गौतम गंभीर मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं.
वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं.
दोनों आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं और आम ज़िंदगी में भी अपनी बात बेबाक़ी से रखने के लिए जाने जाते हैं.
पिछले कुछ सालों से दोनों दिग्गजों के बीच कई बार टकराव हुआ है. एक वक़्त ऐसा था जब ये दोनों एक दूसरे के बहुत करीब थे.
विराट के शुरुआती करियर में उनका हौसला बढ़ाने के लिए गंभीर ने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड उन्हें गिफ़्ट कर दिया था.
लेकिन उसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती गईं. एक समय ऐसा भी आया जब गंभीर किंग कोहली की खुलकर आलोचना करने लगे.

इमेज स्रोत, ANI
विराट ने खेली दमदार पारी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग की.
बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 6 विकेट पर 182 रन बनाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट ने एक बार फिर शानदार 83 रन की नॉट आउट पारी खेली.
अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े.
आईपीएल 2024 में यह विराट का लगातार दूसरा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन बनाए थे.
विराट की बैटिंग को देखकर लगा कि आरसीबी इस मैच में 200 रन का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार और अनुज रावत कुछ खास नहीं कर सके.
ये दोनों प्लेयर 3-3 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसी एक बार फिर फ़्लॉप हो गए. वह सिर्फ 8 रन बना सके.
आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई. ग्रीन ने 33 और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए.

इमेज स्रोत, ANI
कार्तिक ने फिर दिखाया फिनिशिंग टच
दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर कमाल कर दिया. केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने 8 गेंद पर 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
कार्तिक की आक्रामक पारी के चलते आरसीबी की टीम 182 रन का स्कोर बनाने में सफल रही.
वैसे कार्तिक इस सीज़न भी ग़ज़ब लय में हैं. उन्हें जो फ़िनिशर की भूमिका दी गई है, उस पर वह खरे उतरे हैं.
आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक अब तक 38, 28 और 20 रन की पारियां खेल चुके हैं.

इमेज स्रोत, ANI
सुनील नरेन ने फेरा पानी
आरसीबी ने अपनी पारी में 182 रन बनाए, तो इसे अच्छा टोटल माना गया.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना था, 'पिच धीमी है इस पर 170 से लेकर 175 का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा', लेकिन जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने कैफ़ को ग़लत साबित कर दिया.
पारी का आग़ाज़ करने आए केकेआर के बैटर सुनील नरेन काफी समय बाद अपने पुराने रंग में दिखे.
उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाया.
उन्होंने 213.63 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर बेंगलुरु के गेंदबाज़ों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी.
सुनील नरेन ने तूफ़ानी बैटिंग करते हुए 22 गेंद पर 47 रन जड़े. अपनी इस तेज़-तर्रार पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, ANI
श्रेयस-वेंकटेश ने मचाया धमाल
सुनील नरेन के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आरसीबी के गेंदबाज़ों को चैन की सांस नहीं लेने दी.
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर बेंगलुरु के बॉलर्स की जमकर बखिया उधेड़ी.
वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंद पर 50 रन की आतिशी पारी खेली.
इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छ्क्के लगाए. वहीं, श्रेयस अय्यर 24 गेंद पर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
श्रेयस ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनों ने 75 रन की साझेदारी कर केकेआर को 7 विकेट से आसान जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, ANI
केकेआर ने लगातार जीता छठा मैच
यह मैच आरसीबी के लिए हर दृष्टि से निराशाजनक साबित हुआ. केकेआर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी ठसक बरकरार रखी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2016 से लेकर अब तक इस ग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ 6 मैच खेले हैं.
इन सभी मुकाबलों में केकेआर ने जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद, इस सीजन में होम टीम के जीतने का सिलसिला भी थम गया.
गले मिले कोहली और विराट
कहते हैं कि वक्त खाई पाट देता है. ऐसा कुछ इन दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने को मिला.
29 मार्च को आरसीबी और केकेआर मैच के दौरान जो कुछ हुआ उसे खेल भावना की मिसाल बताया गया.
दरअसल, मैच में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने विराट कोहली से न सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि उनसे गले भी मिले. किंग कोहली भी दिल खोलकर गंभीर से मिले.
विराट कोहली के प्रति गंभीर का ऐसा व्यवहार देख क्रिकेट फ़ैन्स दंग रह गए. इन दोनों खिलाड़ियों ने आपस में जिस तरह से बात की. उसे देखकर लगा कि विराट और गंभीर के बीच कड़वाहट कम हो गई है.
वैसे भी विराट बड़े खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बड़े दिल के भी हैं. भारत-अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने नवीन उल हक़ को गले लगाकर आईपीएल 2023 में बनी दूरी मिटी दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












