बाइडन पार्टी के बढ़ते दबाव के बीच राष्ट्रपति रेस से हुए बाहर, कमला हैरिस को किया आगे

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह कहते हुए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है कि यह ‘उनकी पार्टी और राष्ट्र के हित में है’.
बाइडन ने यह निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब चार महीने बाद अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है.
उनके इस फ़ैसले से व्हाइट हाउस की रेस दिलचस्प हो गई है.
जून के अंत में राष्ट्रपति बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने बहस में 'निराशाजनक' प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से डेमोक्रेट नेता उन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
रविवार को उम्मीदवारी वापस लेने का एलान करने के बाद बाइडन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर जो बाइडन ने लिखा कि राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी निभाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.
अपने फ़ैसले के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी सहयोगी कमला हैरिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो 'असाधारण पार्टनर' हैं.
पिछले सप्ताह ही बाइडन कोविड से संक्रमित होने के बाद अपने गृह राज्य डेलावेयर लौटे थे.
कोविड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है अगले सप्ताह वो अपने चुनाव अभियान में लौट आएंगे.
इससे पहले राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि सिर्फ़ ईश्वर ही उनकी उम्मीदवारी वापस करा सकता है.
हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या हुई तो वो अपनी उम्मीदवारी वापस लेने पर विचार कर सकते हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को समर्थन

इमेज स्रोत, Getty Images
एक्स पर अपने पोस्ट में जो बाइडन ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की बात कही है.
उन्होंने लिखा, "मेरे डेमोक्रेट्स साथियों, मैंने नामांकन अस्वीकार करने और अपने बचे हुए कार्यकाल में सारी ऊर्जा अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर केंद्रित करने का फै़सला लिया है. साल 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा सबसे पहला फ़ैसला कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुनना था और मेरा ये फ़ैसला बेहतरीन रहा."
"आज मैं कमला हैरिस के नाम का पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन करता हूं. डेमोक्रेट्स-अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट होकर ट्रंप को हराएं."
फ़ैसले पर क्या बोले ट्रंप?

इमेज स्रोत, Getty Images
जो बाइडन के फ़ैसले पर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने कहा कि बाइडन कभी भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए फिट नहीं थे और निश्चित रूप से वो राष्ट्रपति पद के लिए भी फिट नहीं हैं, ना ही वो कभी थे.
ट्रंप ने बाइडन को ‘कपटी’ कहा है.
ट्रंप ने कहा है, ''वो झूठ, फ़र्ज़ी ख़बरों के दम पर ही राष्ट्रपति पद तक पहुंचे, वो तो अपने बेसमेंट तक से बाहर नहीं निकले. उनके इर्द-गिर्द के सभी लोग, जिसमें डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वो राष्ट्रपति पद के लिए वे सक्षम नहीं हैं, और ना थे.''
''अब देखिए, उन्होंने हमारे देश का क्या कर दिया है, दसियों लाख लोग हमारी सीमा पार करके आ रहे हैं, जिनकी ना कोई जांच हो रही है और ना परख. कई जेलों और मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से आ रहे हैं."
"रिकॉर्ड संख्या में आतंकवादी आ रहे हैं. उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की वजह से हमें भारी पीड़ा उठानी होगी, लेकिन उन्होंने जो नुक़सान पहुंचाया है, उसे हम बहुत जल्द ही ठीक कर देंगे.''
बाइडन ने और क्या-क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट पोस्ट किया है.
इसमें बाइडन ने लिखा है, "बीते साढ़े तीन सालों में हमने एक राष्ट्र के तौर पर बहुत तरक्की की है. आज अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था है. अपने राष्ट्र को फिर से खड़ा करने के लिए हमने ऐतिहासिक निवेश किए, बुज़ुर्गों के लिए दवाओं की क़ीमत कम की और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं."
जो बाइडन ने अपने इस पोस्ट में गन सेफ़्टी लॉ, सुप्रीम कोर्ट में अफ़्रीकी-अमेरिकी मूल के जज की नियुक्ति, लाखों पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाओं और संसद में पास किए गए कई क़ानूनों का ज़िक्र किया है.
बाइडन ने कोरोना महामारी के बाद आई आर्थिक तंगी से देश को बाहर लाने का ज़िक्र भी अपनी पोस्ट में किया है और कहा है कि "हमने लोकतंत्र की सुरक्षा की और इसे बचाया है."
बाइडन ने आगे लिखा, "आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर मिलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और दोबारा चुने जाने का भी मेरा इरादा रहा, मैं मानता हूं कि ये मेरी पार्टी और देश के हित में है कि मैं पीछे हट जाऊं और अपने बचे हुए कार्यकाल में राष्ट्रपति का कर्तव्य निभाने पर ध्यान केंद्रित करूं."
"मैं अपने इस फ़ैसले के बारे में देश को इसी हफ़्ते संबोधित करूंगा. अभी के लिए मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा चुने जाने के लिए कड़ी मेहनत की. मैं इन सभी असाधारण कामों में सहयोगी बनने के लिए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का धन्यवाद करता हूं."
जो बाइडन ने अपने नोट के आखिर में अमेरिका की जनता को उनपर भरोसा और आस्था रखने के लिए अभिवादन किया और कहा कि "हमें ये याद रखना चाहिए कि हम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















