मध्य प्रदेश: सागर में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले ने तूल पकड़ा

इमेज स्रोत, Rajesh Shrivastava
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में खुराई के बरोदिया नौनागीर गाँव में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की तरफ़ से घटना को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार की आलोचना की जा रही है और प्रदेश में ‘अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी’ के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
घटना बृहस्पतिवार शाम की बताई जाती है जिसके तार वर्ष 2019 में हुई एक छेड़खानी की घटना से जुड़े हुए हैं.
इस घटना में 18 साल के नितिन अहिरवार की मौत हो गई जबकि उनकी माँ घायल हो गईं.
परिवार का आरोप है कि 2019 की घटना नितिन की बहन के साथ हुई थी और उस मामले में जो आरोपी थे वो बृहस्पतिवार की शाम को नितिन के घर पहुंचे.
परिवार का आरोप है कि उस घटना के अभियुक्तों ने परिवार से मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया.
खुराई थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार जब नितिन की मां ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो अभियुक्तों ने घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
नितिन उस समय गांव के ही बस स्टैंड पर था जहां अभियुक्तों ने वहां जाकर उसे पीटना शुरू कर दिया था. इस दौरान नितिन की माँ और बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. मगर अभियुक्तों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया.
नितिन की बहन ने पुलिस को बताया कि वो वहां से भाग कर जंगल की तरफ़ आ गई थीं, जिस वजह से वो बच गईं .
नितिन की बहन ने तीन मुख्य अभियुक्तों की पहचान विक्रम सिंह, कोमल सिंह और आज़ाद सिंह के रूप में की है जबकि उनके साथ हमले में दूसरे अभियुक्तों की भी निशानदेही की है.
कुराई थाने के प्रभारी नितिन पाल के अनुसार पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नितिन की माँ के एक हाथ में प्लास्टर किया गया है और दूसरे हाथ में भी चोट लगी है.
सागर ज़िले के प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार को ‘सहायता स्वरूप’ एक लाख रुपये दिए गए हैं साथ ही उनके टूटे हुए घर को दोबारा बनवाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
खुराई के अनुमंडल अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने के अलावा टूटे हुए मकान की मरम्मत और खाद्य सामग्री का इंतज़ाम प्रशासन कर रहा है.
वो कहते हैं कि अभी परिवार की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.
आठ लोगों की गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, Rajesh Shrivastava
अभी तक इस मामले में जिन आठ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है उनमें मुख्य अभियुक्त, विक्रम सिंह ठाकुर शामिल है जबकि एक अन्य अभियुक्त कोमल सिंह फरार है.
श्रीवास्तव कहते हैं कि सभी अभियुक्त उसी गाँव के निवासी हैं और इनमे गाँव की सरपंच का पति भी शामिल है.
नितिन के भाई रोहित अहिरवार से बीबीसी ने फ़ोन पर बात की तो वो फूट फूट कर रोने लगे. पीछे से उनके पिता रघुवीर सिंह की भी रोने की आवाज़ आ रही थी.
रघुवीर सिंह इंदौर में मजदूरी का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलने पर वो अपने गाँव बरोदिया नौनागीर आए.
पहले तो परिवार ने नितिन की लाश की अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिया था और प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखीं थीं.
सागर के ज़िला अधिकारी दीपक आर्य के आश्वासन के बाद शनिवार की शाम को नितिन का दाह संस्कार हुआ.
रोहित अहिरवार का कहना था, “गाँव में हमारे घर में चार छोटे छोटे कमरे थे. तीन कमरों को अभियुक्तों ने तोड़ दिया. हम सब लोग एक कमरे में हैं. माँ सो रहीं हैं. उनको काफ़ी चोटें आयीं हैं. हमने क्या किया था जो हमारे साथ ऐसा सुलूक किया गया.”
मायावती का बीजेपी पर हमला

इमेज स्रोत, Rajesh Shrivastava
सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभियुक्तों के ख़िलाफ़ धारा 302, 307 और अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.उनका कहना था कि जो अभियुक्त फ़रार हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है.
वहीं खुराई के अनुमंडल अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि सभी अभियुक्तों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है.
वो कहते हैं, “ज़िला अधिकारी के आदेश के बाद हम सभी अभियुक्तों की संपत्ति की जांच कर रहे हैं. अगर उनमे अतिक्रमण पाया गया तो उनके तोड़ने की व्यवस्था की जा रही है.”
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर लिखा है,” मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है.”
खड़गे ने कहा, मध्य प्रदेश दलित पर अत्याचारों की प्रयोगशाला

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आरोप लगाया, “मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ‘केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं. पर भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है.''
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक जांच दल भी शनिवार को बरोदिया नौनागीर गाँव पहुंचा. जांच दल ने पीड़ित परिवार की प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से फोन पर बात भी करवाई. कांग्रेस का आरोप है कि अभियुक्तों में ज़्यादातर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ़ से सागर ज़िले के प्रभारी अवनीश भार्गव का आरोप है कि मुख्य अभियुक्तों में से अंकित सिंह ठाकुर जनपद के सदस्य है और भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष भी है. जबकि कोमल सिंह गाँव की ही सरपंच के पति और विधायक प्रतिनिधि भी हैं.
ये भी पढ़ें : -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












