धर्मेंद्र ने जब स्टेज पर अमिताभ को बाहों में भर लिया था, देखिए तस्वीरें

धर्मेन्द्र

इमेज स्रोत, STRDEL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अपने दौर में धर्मेंद्र को दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में शामिल किया गया था. उन्हें हिंदी फ़िल्मों के 'ही मैन' के रूप में जाना जाता था

हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि "धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है."

फ़िल्मी पर्दे पर एक्शन वाली अपनी छवि के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र शायर की तरबीयत वाले शख़्स थे.

उनकी तस्वीरें बताती हैं कि वो ज़िंदादिल और खुशमिज़ाज व्यक्ति थे. आप भी देखिए.

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, 2007 की इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपने बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ.

साल 2007 में 'अपने' फ़िल्म आई थी जिसमें इन तीनों ने साथ काम किया था. फ़िल्म में भी धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के पिता की भूमिका निभाई थी.

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार दिलीप कुमार की जीवनी के लॉन्च समारोह में धर्मेंद्र, आमिर ख़ान, सायरा बानो और अपने साथी कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ.

साल 2021 में धर्मेंद्र ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा था, "दिलीप साहब को पहली बार स्क्रीन पर देखते ही ऐसा महसूस हुआ जैसे वो मेरे भाई हैं. उनसे मिलने के लिए मेरे दिल में एक तड़प थी."

''अक्सर इस कोशिश में रहता था कि उनसे कब मिलूं. जब पहली बार मुलाक़ात हुई तब मैंने उनसे कहा था कि हम पैदा तो दो माँ की कोख से हुए हैं लेकिन मुझे लगता है हम भाई हैं. ये सुनने के बाद उन्होंने मुझे अपने सीने से लगाकर कहा हाँ, धरम हम भाई ही हैं."

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमिताभ के साथ धर्मेंद्र

2007 में शेफ़ील्ड में आयोजित बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में स्टेज पर अमिताभ बच्चन के साथ धर्मेंद्र. दोनों कलाकारों ने साथ में रमेश सिप्पी की फ़िल्म 'शोले' में काम किया था.

1975 में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई यह फ़िल्म आज तक फ़िल्म देखने वालों की पसंद बनी हुई है.

इस फ़िल्म की धूम भारत में तो थी ही, बल्कि विदेश में इसे काफी पसंद किया गया.

कहते हैं कि 'शोले' की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच नज़दीकियां काफ़ी बढ़ गई थीं.

बीबीसी के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा था. "हां, ये सच है कि साथ-साथ 'शोले' की शूटिंग करते हुए हम दोनों की दोस्ती और गहरी हो गई थी. फ़िल्म में हम एक-दूसरे के अपोज़िट थे तो ऐसे में हमें एक-दूसरे के साथ बहुत वक्त गुज़ारने का मौका मिलता था. आउटडोर शूटिंग में अक्सर हम साथ हुआ करते थे. ऐसे में हम एक-दूसरे के साथ अपनी ख़ुशियों के साथ-साथ अपने ग़म भी बांटते थे."

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, STRDEL/AFP via Getty Images

2013 में 'यमला पगला दीवाना 2' के म्यूज़िक लॉन्च के वक्त ली गई तस्वीर, जिसमें सनी देओल, शहरुख़ ख़ान, ऋतिक रोशन, धर्मेंद्र और आमिर ख़ान थिरकते हुए देखे जा सकते हैं.

इस फ़िल्म के प्रोड्यूर धर्मेंद्र ही थे.

धर्मेन्द्र

इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/IndiaPictures/Universal Images Group via Getty Images

इमेज कैप्शन, राजस्थान के बीकानेर की एक पब्लिक रैली में धर्मेंद्र

साल 2004 में धर्मेंद्र बीकानेर से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. 57 हज़ार से अधिक मतों से चुनाव जीतकर वो लोकसभा पहुंचे थे.

अपने पांच साल के कार्यकाल के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था.

बाद में उन्होंने कहा था कि शायद उनके लिए "वो जगह नहीं थी."

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2023 में एक्टर करण देओल और दृषा आचार्य की शादी के मौक़े पर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा.

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने 70 से लेकर 90 के दशक तक कई फ़िल्मों में साथ काम किया. इनमें 'ज़लज़ला', 'गंगा तेरे देश में', 'जीने नहीं दूंगा', 'नसीब' और 'हमसे ना टकराना' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

कुछ दिनों पहले दोनों एक साथ एक टेलिविज़न शो पर आए थे. उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि 'शोर मच गया शोर' गाने की शूटिंग से पहले वो बहुत सारे लोगों के सामने नाचने को लेकर काफी नर्वस थे. उन्होंने धर्मेंद्र से राय मांगी थी.

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, STRDEL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और शबाना आज़मी के साथ धर्मेंद्र.

2012 में धर्मेन्द्र को पद्म भूषण सम्मान से नवाज़ा गया था. इसी साल शबाना आज़मी और मीरा नायर को भी पद्म भूषण से नवाज़ा गया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)