धर्मेंद्र ने जब बीबीसी से कहा था, "मैं मिट्टी का बेटा हूँ, अपनी जड़ों से दूर नहीं हो सकता"

वीडियो कैप्शन, धर्मेंद्र ने अपने जज़्बाती स्वभाव और मिट्टी से जुड़ाव पर कहीं थी ये बातें
धर्मेंद्र ने जब बीबीसी से कहा था, "मैं मिट्टी का बेटा हूँ, अपनी जड़ों से दूर नहीं हो सकता"

मशहूर फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है.

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने अगस्त, 2018 में बीबीसी न्यूज़ हिंदी से ख़ास बातचीत की थी.

धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वो कुछ दिन भर्ती भी रहे थे.

धर्मेंद्र, फ़िल्मी पर्दे पर ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन और ज़ोरदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे.

छह दशक से ज़्यादा के अपने एक्टिंग करियर में धर्मेंद्र ने कई यादगार फिल्मों में काम किया और फैंस के बीच अपनी ख़ास जगह बनाई.

इस इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने गांव से जुड़ाव, परिवार, फिल्मी पर्दे पर वापसी और शेरों-शायरी के बारे में बताया.

वीडियो: सुप्रिया/काशिफ़

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)