बृजभूषण सिंह ने छेड़खानी की थी और पीछा किया था, मुक़दमा चलना चाहिए और सज़ा मिले: दिल्ली पुलिस- प्रेस रिव्यू

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्स्प्रेस ने अदालत में पेश की गई दिल्ली पुलिस की चार्ज़शीट के हवाले से दावा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने छेड़खानी की और पीछा किया और उन पर मुक़दमा चलाया जाना चाहिए.

दिल्ली पुलिस की चार्ज़शीट में कहा गया है कि अभी तक की जांच के आधार पर सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के "अपराधों के लिए मुक़दमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है."

ब्रजभूषण शरण सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की शीलता भंग करना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354 डी (पीछा करना) के तहत आरोप तय किए गए हैं. ये आरोप पत्र 13 जून को अदालत में पेश किया गया था.

आरोप पत्र में कहा गया है कि एक मामले में ब्रजभूषण सिंह ने ‘कई बार और लगातार’ उत्पीड़न किया.

ब्रजभूषण शरण सिंह पर कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मामलों में उन पर 354, 354ए, 354डी धाराएं लगाई गई हैं जबकि चार मामलों में 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए हैं.

इन धाराओं के तहत अपराध सिद्ध होनो पर पांच साल तक की जेल हो सकती है.

दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में अदालत से ब्रजभूषण शरण सिंह और गवाहों को तलब करने की गुज़ारिश की है.

चार्ज़शीट के मुताबिक़ जांचकर्ताओं ने कुल 108 गवाहों से बात की, जिनमें से 15 ने पहलवानों के लगाये आरोपों का समर्थन किया. इन गवाहों में पहलवान, कोच और रेफरी भी शामिल हैं.

वहीं ब्रजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि वो ना ही कभी पहलवानों से मिले हैं और ना ही उनके पास उनके फ़ोन नंबर हैं.

महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की 15 घटनाओं के आरोप लगाए थे.

चार्जशीट में छह पहलवानों के आरोपों का समर्थन करने वाले गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने चार्ज़शीट के हवालों से महिला पहलवानों के आरोप और गवाहों के बयान भी प्रकाशित किए हैं.

एक महिला पहलवान ने एक रेस्त्रां में डिनर के दौरान अपने साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

महिला पहलवान का आरोप है, “मैं होटल के रेस्त्रां में डिनर कर रही थी, अभियुक्त (सिंह) ने मुझे डिनर टेबल पर बुलाया…अपने हाथ मेरे सीने पर रखे, मुझे दबाया और फिर अपना हाथ सरकाते हुए मेरे पेट तक ले आया, उन्होंने ऐसा तीन-चार बार किया. डब्ल्यूएफ़आई के दफ़्तर में उन्होंने मुझे ग़लत तरीक़े से छुआ. मेरी हथेली, घुटनों, जांखों, कंधों को मेरी मर्ज़ी के बिना छुआ. उन्होंने अपने हाथ मेरी छाती पर रखे और मेरी सांस जांचने के बहाने मेरे पेट तक ले गए.”

महिला पहलवान के इन आरोपों के समर्थन में तीन अन्य महिला पहलवानों ने भी बयान दिए हैं.

एक चश्मदीद पहलवान ने अपने बयान में कहा है कि महिला पहलवान को सांस जांचने के नाम पर ग़लत तरीक़े से छुआ गया.

एक अन्य चश्मदीद पहलवान ने कहा है कि जब वो महिला पहलवान को मुबारकबाद देने के लिए वार्म-अप एरिया में जा रहे थे तब उन्होंने ब्रजभूषण को महिला की छाती और पेट पर हाथ फिराते देखा. ऐसा देखकर उसे बहुत बुरा और अजीब लगा. इस घटना के समय वार्म अप एरिया में दूसरे देशों के पहलवान और स्टाफ़ मौजूद थे.

एक अन्य पहलवान ने अपने बयान में कहा है कि होटल के रेस्त्रां में हुई घटना के बाद आरोप लगाने वाली महिला पहलवान ने उनसे बात की थी. इस पहलवान ने कहा है कि घटना के समय उसे अच्छा नहीं लगा था.

टमाटरों की सुरक्षा में कथित बाउंसर पर वाराणासी पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के वाराणासी में टमाटरों की सुरक्षा में बाउंसर तैनात करने वाले स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ शांति भंग का मुक़दमा दर्ज किया गया है.

द टेलीग्राफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ वाराणासी के लंका थाने में ये मुक़दमा दर्ज किया गया है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी मिथिलेश यादव के मुताबिक पांच लोगों ने बाज़ार में शांति भंग की जिसके लिए मुक़दमा दर्ज किया गया है. हालांकि पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी.

वहीं ये अनूठा प्रदर्शन कराने वाले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजय यादव ने कहा है कि ये मुक़दमा राजनीति से प्रेरित है और योगी आदित्यनाथ सरकार की बदले की कार्रवाई है.

अजय यादव ने कहा कि सरकार टमाटर के दाम पर नियंत्रण तो नहीं कर सकती, मुझे गिरफ़्तार ज़रूर करा सकती है.

भारत में पिछले दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम तेज़ी से बढ़े हैं. कई शहरों में टमाटर सौ रुपये प्रति किलो से अधिक के दाम पर बिक रहे हैं.

अजय यादव ने ये अनूठा प्रदर्शन शनिवार को किया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणासी के दौरे पर थे.

अजय यादव के अलावा सब्ज़ी दुकानदार, दो बाउंसरों और दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ ये मुक़दमा दर्ज किया गया है.

अजय यादव ने शनिवार को सब्ज़ी की दुकान पर टमाटर बेचे थे और टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर तैनात किए थे. स्थानीय मीडिया ने इस अनूठे प्रदर्शन को कवर किया था.

भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के समझौते से पीछे हटी फॉक्सकॉन

ताइवान स्थित होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप वेदांता समूह के साथ भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन करने की योजना से पीछे हट गया है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़ फॉक्सकॉन के नाम से चर्चित ताइवान की कंपनी ने दस जुलाई को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है.

फॉक्सकॉन ने कहा है कि फॉक्सकॉन आपसी सहमति से वेदांता के साथ साझा उपक्रम से पीछे हट रहा है.

वहीं भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर जारी किए एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि वेदांता और फॉक्सकॉन दोनों ही भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के प्रति समर्पित हैं.

19.5 अरब डॉलर के इस संयुक्त उद्यम के तहत दोनों कंपनियां भारत के गुजरात में सेमीकंडक्टर उत्पादन प्लांट में निवेश करने वाली थीं.

फॉक्सकॉन ने अपने बयान में कहा है कि वह भारत के सेमीकंडक्टर मिशन से पीछे नहीं हट रही है और वह अभी भी घरेलू स्तर पर चिप निर्मित करने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करती है.

वहीं वेदांता ने कहा है कि वह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी योजना को आगे बढ़ाएगी.

मोदी की डिग्री को लेकर याचिकाः दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई की तारीख़ बढ़ाने से इनकार किया

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई की तारीख़ आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

सूचना आयोग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा है कि वह साल 1978 में बीए करने वाले छात्रों के दस्तावेज़ों की जांच की अनुमति दे. दावा किया जाता है कि इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया था.

साल 2017 में अदालत ने सूचना आयोग के आदेश पर स्टे लगा दिया था.

2017 के बाद से ही ये मामला लगातार लंबित होता रहा है. नीरज कुमार की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग ने ये आदेश दिया था. उन्होंने अदालत से इस मामले में देरी का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई के लिए कहा है. अब इस मामले पर अक्तूबर 19 को सुनवाई होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)