क्या महिलाओं में यौन संक्रमण की वजह से होती है बैक्टीरियल वेजिनोसिस, क्या है ये रोग?

एक महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस बांझपन का कारण है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि योनि में होने वाली बैक्टीरियल वेजिनोसिस (बीवी) एक यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) भी हो सकती है.

इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस का कहना है कि बीवी 'आपकी योनि में बैक्टीरिया के प्राकृतिक संतुलन में परिवर्तन के कारण होता है और यह एसटीआई नहीं है.' हालांकि यह सेक्स के कारण भी हो सकता है.

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि बीवी से दुनिया भर में करीब एक तिहाई महिलाएं प्रभावित हैं. ये रोग बांझपन, समय से पहले जन्म और नवजात शिशुओं की मृत्यु का कारण बन सकता है. यह संभोग के दौरान फैलता है इसलिए इसे यौन संचारित संक्रमण यानी एसटीआई कहना सही है.

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन में पाया गया कि संक्रमण को दूर करने के लिए न केवल रोगी का, बल्कि उसके यौन पार्टनर का उपचार करना भी ज़रूरी है.

लाल रेखा

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाल रेखा

बीवी क्या है?

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस से पीड़ित आधी महिलाओं में कोई लक्षण नहीं दिखाई ​देते हैं

बीवी का कारण असामान्य योनि स्राव है. इससे मछली जैसी तीव्र गंध आती है. इसका रंग और गाढ़ापन अलग-अलग हो सकता है. यह भूरा और सफ़ेद भी हो सकता है.

इसके साथ पतला पानी जैसा स्राव भी हो सकता है.

लेकिन दिक्कत ये है कि बैक्टीरियल वेजिनोसिस से पीड़ित आधी महिलाओं में कोई लक्षण दिखाई ही नहीं ​देते हैं. इससे आमतौर पर कोई दर्द या खुजली भी नहीं होती है.

इसका इलाज एंटीबायोटिक गोलियों, जैल या फिर क्रीम से किया जा सकता है.

क्या बीवी यौन संचारित रोग है?

शोधकर्ताओं ने बीवी से पीड़ित 164 दम्पतियों का उपचार एक यौन संचारित रोग (एसटीडी) मान कर किया. इस दौरान यौन पार्टनरों को भी एंटीबायोटिक्स दी गईं.

इस अध्ययन में यौन पार्टनरों को शामिल करने से बीवी संक्रमण की दर आधी रह गई. इसके बाद चिकित्सकों ने अपने अध्ययन को रोक दिया.

प्रमुख शोधकर्ताओं में से एक प्रोफेसर कैटरीना ब्रैडशॉ कहती हैं, "हमारे परीक्षण से पता चला है कि महिलाओं में बार-बार बीवी, उनके साथी के संक्रमण के कारण हो रही है. इससे यह बात प्रमाणित होती है कि यह वास्तव में एक यौन संचारित रोग है."

उन्होंने कहा, "बीवी यौन संचारित है या नहीं, यह निर्धारित करने में कठिनाई है. इसका एक कारण यह है कि हम अभी ठीक से नहीं जानते हैं कि किस बैक्टीरिया के कारण यह होता है. जीनोम सीक्वेंसिंग इस रहस्य को सुलझाने में मदद कर रही है."

संदेह की हुई पुष्टि

महिला चिकित्सक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एसटीआई के लक्षण हों या बीवी के बारे में चिंता, तुरंत डॉक्टर से मिलें.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय और अल्फ्रेड हेल्थ के शोधकर्ताओं ने मेलबर्न यौन स्वास्थ्य केंद्र में एक अध्ययन किया.

इसमें से आधे पुरुषों को एक सप्ताह तक एंटीबायोटिक दवा और त्वचा पर लगाने की एंटीबायोटिक क्रीम दी गई. वहीं बाकी लोगों का कोई उपचार नहीं किया गया.

इसके बाद आए निष्कर्ष को आधार बनाकर उपचार के तरीके को बदला गया. ​दोनों भागीदारों को नियमित रूप से उपचार दिया गया.

ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर सेक्सुअल हेल्थ एंड एचआईवी ने कहा है, "इस निष्कर्ष ने लंबे समय से चल रहे संदेह को पुष्ट करने वाले मूल्यवान साक्ष्य दिए हैं कि बीवी से संबंधित बैक्टीरिया यौन संचारित हो सकता है. विशेष रूप से उन लोगों में जिन्हें बार-बार संक्रमण होता है."

प्रवक्ता ने कहा, "यह शोध बीवी के बारे में हमारी समझ को बढ़ाता है. यह आशाजनक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है और उपचार के तरीकों का मार्गदर्शन भी करता है."

अगर आपको एसटीआई के लक्षण हों या बीवी के बारे में चिंता है तो अपने डॉक्टर से मिलें या स्थानीय यौन स्वास्थ्य क्लिनिक जाएं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)