जीत के बावजूद टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकती हैं ये पाँच बातें

    • Author, प्रवीण
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया.

लेकिन बांग्लादेश का 35 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी 228 रन का स्कोर खड़ा करना और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का लड़खड़ना कुछ सवाल भी छोड़कर गया है.

विराट कोहली के फिर से एक बार बड़ी पारी नहीं खेल पाने की वजह से भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब हो सकता है.

भारत ने 229 के लक्ष्य को 46.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल किया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन की पारी खेली. लेकिन यह साल 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सबसे धीमा शतक था.

मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को 228 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

दुबई की पिचों को स्पिनर्स के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन भारत के तीन स्पिनर्स सिर्फ दो ही विकेट ले पाए.

बीते 15 साल से विराट कोहली ने कई बड़े मैचों में परफॉर्म करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े मैच विनर के तौर पर पहचान बनाई है.

2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

बीते कुछ मैचों से विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. लेकिन माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े स्टेज पर उनका बल्ला जरूर कमाल दिखाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

विराट कोहली ने भारत के मुकाबले कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 38 गेंद में सिर्फ 22 रन बनाए. विराट अपनी पारी में सिर्फ एक चौका ही लगा पाए.

विराट कोहली का लेग स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष इस मुकाबले में भी देखने को मिला और उन्हें बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने आउट किया.

वनडे क्रिकेट में 2024 के बाद से विराट कोहली ने लेग स्पिनर्स की 51 गेंद का सामना किया है और उन पर वह महज 6.20 के औसत से 31 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान विराट कोहली को पांच मौकों पर लेग स्पिनर ने आउट किया है.

पिच के स्पिनर्स के लिए मददगार होने की वजह से भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया.

9वें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया. अपने पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट हासिल किए. अक्षर हैट्रिक भी पूरी कर लेते लेकिन रोहित शर्मा से बांग्लादेश बल्लेबाज जाकिर का कैच मिस हो गया.

लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने 27 ओवर गेंदबाजी की और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के 37 रन खर्च किए. चोट से हाल ही में वापसी करने वाले कुलदीप यादव का जादू भी इस मैच में नहीं चला और उन्होंने 10 ओवर में 43 रन दिए.

अक्षर पटेल 9 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे.

2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फॉर्म को रोहित शर्मा पहले मुकाबले में जारी रखने में कामयाब रहे.

लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उनका आउट होना भी एक बड़ा सवाल छोड़कर गया.

पहले पावरप्ले में रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 रन की तेज़तर्रार पारी खेली. उनकी पारी में सात चौके भी शामिल रहे. लेकिन पावरप्ले के अंत से ठीक पहले रोहित ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा दिया.

2023 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक रोहित शर्मा 18 वनडे पारियां खेली हैं. जिनमें से 6 मौकों पर उन्होंने 40 से 50 रन के अंदर अपना विकेट गंवाया.

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके आउट होते ही भारत का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और उसका नतीजा ये रहा कि भारत लगातार 10 मैच जीतने के बाद भी वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया.

जब बांग्लादेश ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा तो भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था कि वो इस लक्ष्य को 40 से भी कम ओवर में हासिल कर लेगा.

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को ऐसी शुरुआत भी दिलाई. पहले पावरप्ले में टीम इंडिया ने करीब 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन था.

लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने 38 गेंद में 22 रन बनाए. वहीं अय्यर 17 गेंद में 15 रन ही बना पाए. अक्षर पटेल बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और वो 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.

इसी वजह से टीम इंडिया का स्कोर 30.1 ओवर के बाद 144 रन था. यानी पहले पावरप्ले के बाद अगले 20 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने महज 75 रन ही बनाए.

दूसरे छोर पर विकेट गिरने का असर शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर भी पड़ा. गिल का शतक 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय का सबसे धीमा शतक साबित हुआ.

धीमी बल्लेबाजी की वजह से ही भारत ने 229 रन के लक्ष्य को 46.3 ओवर खेलने पड़े.

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. 8.3 ओवर में ही बांग्लादेश ने 35 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन तौहीद और जाकिर अली ने इसके बाद मोर्चा संभाल लिया. तौहीद ने 118 गेंद में 100 रन की पारी खेली. वहीं जाकिर का कैच पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा ने छोड़ दिया और उन्होंने इसे 68 रन की पारी खेलकर पूरा भुनाया.

इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई. लेकिन भारत के लिए चिंता की बात ये रही कि गेंदबाजी में शुरुआती कमाल के बाद अगले करीब 34 ओवर तक उसे कोई भी विकेट नहीं मिला.

इन 34 ओवर्स में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सभी 6 गेंदबाजों को आजमाया. लेकिन कोई भी उन्हें विकेट दिलाने में कामयाबी नहीं दिला पाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)