You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तिलक वर्मा ने कैसे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद 318 रन बना डाले?
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुक़ाबले में दो विकेट से हराकर पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
एक समय मुश्किल में नज़र आ रही टीम इंडिया को तिलक वर्मा ने संकट से निकालकर जीत का सेहरा पहनाया. तिलक ने 55 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली.
22 साल के तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया.
नए दौर में नई कहानी
ऐसा लगता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे स्वरूप में टीम इंडिया बदलाव के दौर को पीछे छोड़ आगे निकल गई है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खलने दी है.
पहले मैच में जहां अभिषेक शर्मा ने जीत दिलाई तो बीती रात चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा. इस नई टीम इंडिया में कोई एक मैच विनर नहीं है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
काँटे की थी टक्कर
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मैदान पर काँटे का मुक़ाबला खेला गया. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा था.
कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित तीन बल्लेबाज़ पावरप्ले के अंदर ही आउट होकर पवेलियन में वापस आ चुके थे. इस दौरान पहले मैच में 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा भी आउट हो चुके थे.
अब तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ मार्क वुड और जोफ़्रा आर्चर ने मैच में रोमांच भर दिया.
सस्ते में आउट हुए सूर्यकुमार और हार्दिक
कप्तान सूर्यकुमार यादव का ईडन गार्डन पर खाता भी नहीं खुल पाया था और यहाँ चेन्नई में ब्राइडन कार्स ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
कार्स ने उसके बाद रिंकू सिंह की जगह खेल रहे ध्रुव जुरेल को भी अपना शिकार बना लिया.
जेमी ओवर्टन ने हार्दिक पांड्या का विकेट लेकर भारत को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. दसवें ओवर तक स्कोर हो गया पाँच विकेट पर 78 रन.
हार्दिक पांड्या पिछली 14 पारियों में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. पिछले साल जून में टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नाबाद 50 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से हाफ़ सेंचुरी नहीं निकली है.
उतार-चढ़ाव भरा मैच
लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा डटे रहे और ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की. वॉशिंगटन सुंदर ने उनका साथ निभाया और 38 रनों की साझेदारी की.
सुंदर ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. कार्स ने उनको क्लीन बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया.
अक्षर पटेल के दो रन पर आउट हो जाने के बाद मैच एक बार फिर इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिखाई दिया. अक्षर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना शॉट खेल कर आउट हुए जबकि उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
जीत का तिलक
तिलक वर्मा ने जोफ़्रा आर्चर के आख़िरी और इंग्लैंड की पारी के सोलहवें ओवर में 19 रन ठोके और मैच का रुख़ बदल दिया. आर्चर ने चार ओवर में 60 रन लुटा दिए.
अर्शदीप सिंह ने तिलक का साथ दिया और अंत में रवि बिश्नोई ने भी दो चौके जड़ कर इंग्लैंड को पस्त कर दिया.
तिलक वर्मा ने चार गेंद रहते कवर ड्राइव पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. तिलक के चार चौके और पाँच छक्के में उनका आत्मविश्वास देखा जा सकता है.
तिलक के नाम अनोखा रिकॉर्ड
शनिवार रात ही तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में एक नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. तिलक बिना आउट हुए लगातार सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
तिलक टी-20 इंटरनेशनल में अपनी पिछली चार पारियों में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. उनकी पिछली चार पारियों का स्कोर देख लीजिए- 107, 120, 19 और 72 रन. इस तरह से वह अब तक बिना आउट हुए 318 रन बना चुके हैं.
उन्होंने इस मामले में न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. चैपमैन ने चार पारियों में नॉट आउट रहते हुए 271 रन बनाए थे.
इस सूची में एरॉन फिंच का नाम भी शामिल है जिन्होंने दो पारियों में 240 रन बनाए थे और नाबाद रहे थे.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर दोनों कप्तानों ने मैच के पहले उम्मीद जताई थी कि चेन्नई की पिच कोलकाता से बेहतर होगी.
पहले मैच की तरह इस मैच में भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
इस निर्णय के पीछे सोच रही है कि आमतौर पर रात के समय बल्लेबाज़ी करना आसान होता है जबकि ओस के कारण गेंदबाज़ी मुश्किल होती है.
वेटिंग लिस्ट में मोहम्मद शमी!
मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उन्हें और इंतज़ार करना होगा. क़रीब दो साल से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है.
भारत के लिए आख़िरी बार शमी ने नवंबर 2023 में वनडे मैच खेला था. मौजूदा सिरीज़ में जिस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी के सामने असहज नज़र आ रहे हैं, उसको देखते हुए शमी के लिए जगह बनाना आसान नहीं है.
पहले मैच की तरह चेन्नई में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट और बेन डकेट पवेलियन में थे. अर्शदीप सिंह ने फ़िल को तो पहले ही ओवर में आउट कर दिया था.
संकट के साथी बटलर
कप्तान जॉस बटलर ने एक बार फिर टीम को मुश्किल से निकाला. उन्होंने 30 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. अक्षर पटेल ने उन्हें लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने से रोक दिया.
बटलर के अलावा ब्राइडन कार्से ने 17 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाने में कामयाब रहा.
हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने 13-13 जबकि जैमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे. जोफ़्रा आर्चर नौ गेंदों पर 12 और मार्क वुड तीन गेंदों पर पांच रन बनाकर नॉटआउट रहे. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अंतिम चार ओवर में 29 रन जोड़ पाए.
वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिला. रवि बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला.
दोनों टीमों की रणनीति अलग
भारतीय क्रिकेट टीम स्पिनर पर ज़्यादा भरोसा कर रही है. इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने 14 ओवर गेंदबाज़ी की और 118 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
सिरीज़ की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती दो मैचों में अब तक पाँच और अक्षर पटेल चार विकेट ले चुके हैं. जबकि सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे हैं रवि बिश्नोई.
वहीं इंग्लैंड की टीम तेज़ गेंदबाज़ों पर निर्भर रही है. ब्राइडन कार्स और जोफ़्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम को झटका
चेन्नई टी-20 मैच के पहले भारतीय खेमें के लिए एक नहीं दो बुरी ख़बरें थीं. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह अनफ़िट हो गए.
नीतीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी. रेड्डी पूरी सिरीज़ से ही बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले रेड्डी इलाज और फ़िटनेस के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा रहे हैं.
वहीं पहले टी20 मैच में फ़ील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ में ऐंठन आ गई थी. हालाँकि उनकी फ़िटनेस में सुधार हो रहा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है. लेकिन वे कम से कम सिरीज़ के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)