कनाडा से बढ़े तनाव पर पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक क्या बोले- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ani
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा और भारत के बीच रिश्ते काफ़ी बिगड़ गए हैं.
दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
दोनों देशों के बीच आई खटास को दिल्ली से छपने वाले ज़्यादातर अख़बारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''बिना किसी सबूत के एक प्रधानमंत्री का ऐसे आरोप लगाना बेहद गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रूडो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. ये तथ्य है कि ट्रूडो प्रशासन ने देश में भारत विरोधी ताक़तों को खुली छूट दी हुई है.''
अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, ''कनाडा में भारतीय दूतावास पर हुए हमलों के मामले में क्या ट्रूडो सरकार ने कोई क़दम उठाया?''
जस्टिन ट्रूडो साल 2018 में भारत आए थे. तब भी ट्रूडो का भारतीय दौरा अच्छा नहीं रहा था.
इस दौरे पर ट्रूडो ने अमरिंदर सिंह से मुलाक़ात की थी.
अमरिंदर सिंह ने कहा, ''2018 में ट्रूडो से जब मैं मिला था तो मैंने ये सारे मुद्दे उठाए थे. मैंने सारी बातें भी ट्रूडो के साथ साझा की थीं. मगर कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां कम होने की बजाय बढ़ गईं.''
अमरिंदर सिंह कुछ वक़्त पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने क्या कहा?
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति यानी एसजीपीसी ने भी भारत और कनाडा के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, एसजीपीसी के प्रेसीडेंट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि भारत और कनाडा को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के लिए साथ आना चाहिए ताकि सच बाहर आ सके.
धामी ने कहा, ''सिख समुदाय को कई दर्दनाक हादसों से गुज़रना पड़ा है. फिर चाहे 1984 में हरमंदिर साहिब और अकाल तख़्त साहिब पर सैन्य कार्रवाई हो या 84 के दंगे. पूरी दुनिया में रह रहे सिख ये कभी नहीं भूल सकते.''
वो बोले- ट्रूडो का निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ बताना कई सवाल उठाता है.
धामी कहते हैं, ''ये सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो सिख समुदाय से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से ले और विदेशों में सिख समुदाय के बीच अविश्वास ना फैले.''
धामी ने भारत सरकार से अपील की है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए और भारत समेत विदेशों में रह रहे सिखों की समस्याओं को दूर किया जाए.
एसजीपीसी के महासचिव गुरुचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा- कनाडा के पीएम का बयान चिंताजनक है, हम केंद्र सरकार को इस बारे में लिखकर जवाब पूछेंगे.
शिरोमणि अकाली दल ने भी केंद्र सरकार और कनाडा से बातचीत करके मुद्दे को सुलझाने के लिए कहा है.
पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ''भारत और कनाडा के रिश्तों में आई दूरियां चिंताजनक है और ये हमारे लोगों की ज़िंदगी पर असर डालेगी. ख़ासकर कनाडा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को ये प्रभावित करेगा. कनाडा के पीएम का बयान चिंताजनक है.''
कनाडा और भारत के बीच दूरियां
18 जून को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी.
हाल ही में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन में ट्रूडो और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी और कनाडा में सिख अलगाववादियों की गतिविधियों का मुद्दा उठा था.
मोदी और ट्रूडो की मुलाक़ात अच्छी नहीं रही थी. ट्रूडो जब देश लौटे तो कुछ दिन बाद भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत को रोक दिया गया था.
इसके बाद सोमवार को ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की बात संसद में कही और फिर भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया गया.
जवाब में भारत ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया.
जानकारों का कहना है कि ये पहली बार है जब दोनों के संबंधों में इस कदर कड़वाहट सामने आई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रिलायंस जियो ने जियो फाइबर सर्विस लॉन्च की
द इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने मंगलवार को जियो एयर फाइबर सर्विस को लॉन्च किया है.
ये सर्विस 8 शहरों में शुरू की गई है. इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकेगा.
कंपनी का दावा है कि एयर फाइबर के ज़रिए एक जीबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिलेगी. साथ ही इंटरनेट का आनंद बिना किसी रुकावट के उठाया जा सकता है.
जियो एयर फाइबर का मासिक प्लान 599 रुपये से शुरू होता है. हालांकि इस प्लान के तहत स्पीड 30 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी.
वहीं 100 एमबीपीएस की स्पीड के लिए 899 रुपये देने होंगे.
1199 रुपये वाले प्लान के साथ 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेज़न, जियो सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की भी सुविधा मिल सकेगी.
कुछ दिनों पहले एयरटेल ने भी ऐसी सर्विस शुरू की थी. माना जा रहा है कि रिलायंस एक बार फिर बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहता है और शुरू में इसीलिए सस्ते प्लान मुहैया करवाए जा रहे हैं.
जिन आठ शहरों में इस सर्विस को शुरू किया गया है, उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे जैसे शहर शामिल है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की उम्र तय हो: कर्नाटक हाई कोर्ट
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल शुरू करने की उम्र तय की जानी चाहिए.
कोर्ट ने कहा, ''सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि जैसे शराब पीने की एक उम्र तय की गई है, ठीक वैसे ही सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के लिए भी एक उम्र तय की जाए.''
कोर्ट ने कहा, '' बच्चे 17 या 18 साल के हो सकते हैं, लेकिन क्या उनमें ये फ़ैसला करने की समझ है कि देश के लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं.''
कोर्ट ने कहा कि बेहतर तो ये होगा कि सोश मीडिया बैन कर दिया जाए, इसका अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसकी लत लग गई है.''
ये टिप्पणी कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से जुड़ी एक केस की सुनवाई के दौरान दी.
कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए, वो उम्र जब आप वोट देने के काबिल होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













