कनाडा को अमेरिका में मिलाने वाले ट्रंप के बयान पर ट्रूडो बोले ये नामुमकिन तो जगमीत सिंह ने दी ये चुनौती

डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कह चुके हैं. पहली बार कनाडा के नेताओं इस मुद्दे पर ट्रंप को जवाब दिया है.

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद कनाडा और ग्रीनलैंड को अमेरिकी राज्य बनाने की बात कह चुके हैं.

उनके बयान पर ग्रीनलैंड से बयान आ चुका था लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उस पर हाल तक कुछ नहीं कहा था.

आख़िरकार जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद बुधवार तड़के (भारतीय समयानुसार) ट्रंप के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्रूडो ने पोस्ट करके लिखा है कि ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनेगा.

लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइन

उन्होंने इसके आगे लिखा, "हमारे दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय हम दोनों के बीच सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं."

जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

विपक्षी नेता का ट्रूडो पर निशाना

ट्रूडो की पोस्ट के बाद कनाडा की प्रमुख विपक्षी कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिएवे ने भी ट्रंप के बयान को ख़ारिज करते हुए कहा कि कनाडा कभी भी 51वां राज्य नहीं बन पाएगा.

हालांकि उन्होंने इस पोस्ट के बहाने ट्रूडो के नेतृत्व वाली एनडीपी-लिबरल सरकार की भी निंदा की.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पिएरे ने एक्स पर लिखा, "हम एक महान और स्वतंत्र मुल्क हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. हमने 9/11 हमले के बाद अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ कार्रवाई में अमेरिकियों की मदद के लिए अरबों डॉलर और सैकड़ों जानें दी हैं. हम अमेरिका को बाज़ार मूल्य से कम क़ीमतों पर अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता वाली और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं. हम अरबों डॉलर का अमेरिकी सामान ख़रीदते हैं."

इसके बाद कनाडा के प्रमुख विपक्षी नेता पिएरे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे चुके जस्टिन ट्रूडो की एनडीपी-लिबरल सरकार को कमज़ोर बताया.

उन्होंने लिखा, "हमारी कमज़ोर एनडीपी-लिबरल सरकार इन साफ़ बिंदुओं को बताने में विफल रही. मैं कनाडा के लिए लड़ूंगा. जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो हम अपनी सेना को दोबारा से खड़ा करेंगे और सीमा को वापस क़ब्ज़े में लेंगे ताकि कनाडा-अमेरिका सुरक्षित रहें. हम हमारे आर्कटिक का वापस नियंत्रण लेंगे ताकि रूस और चीन को बाहर रख सकें."

"हम करों में कटौती करेंगे, लालफ़ीताशाही को कम करेंगे और अपने देश में तनख़्वाहें और उत्पादन लाने के लिए बड़े पैमाने पर संसाधन परियोजनाओं को तेज़ी से हरी झंडी देंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो हम कनाडा को पहले स्थान पर रखेंगे."

जगमीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने ट्रंप को काफ़ी कड़े लहजे में जवाब दिया है

जगमीत सिंह भी ट्रंप पर भड़के

ट्रूडो की सरकार से समर्थन वापस लेनी वाली एनडीपी के नेता जगमीत सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप की निंदा की है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "बस करो डोनाल्ड. कोई कनाडावासी आपको जॉइन नहीं करना चाहता. हम प्राऊड कनैडियन्स हैं. जिस तरह से हम एक दूसरे का ख़्याल रखते हैं और अपने देश की हिफ़ाज़त करते हैं, हमें उस पर नाज़ है."

"आपके हमले सरहद की दोनों ओर नौकरियों पर असर डालेंगे. अगर आप कनाडा के लोगों की नौकरियां खाएंगे तो अमेरिका को इसकी क़ीमत चुकानी होगी."

जगमीत सिंह ने इसके बाद एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, "ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह नहीं बल्कि एक इंटरनेट ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे हैं. निश्चित तौर पर दूसरे देशों से संबंधों का ये तरीक़ा बिल्कुल ग़लत है. मैंने सारी ज़िंदगी धौंस दिखाने वालों का सामना किया है. ऐसे लोग सिर्फ़ ताक़त को ही मानते हैं. तो हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम उनका सामना करें. ये बताना होगा कि अगर आप हमसे लड़ाई मोल लेते हैं तो इसका असर आप पर भी होगा."

"मैं आपके शो में एक चुनौती देना चाहता हूँ - अगर अमेरिका ने टैरिफ़ लगाए तो मैं कनाडा द्वारा भी टैरिफ़ लगाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ. एक धौंस देने वाले को ऐसे ही जवाब दिया जाता है- ताक़त के साथ. कनाडा के लोगों की नौकरियों को बचाने के लिए आग का मुक़ाबला आग से करना होगा."

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह रहे हैं

ट्रंप ने फिर कनाडा को अमेरिका में दिखाया

बुधवार तड़के (भारतीय समयानुसार) जस्टिन ट्रूडो ने जैसे ही ये पोस्ट किया उसके कुछ ही घंटो के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर तंज़ कस दिया.

अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर उत्तरी अमेरिका के दो नक़्शे पोस्ट किए. इनमें एक नक़्शे में उत्तरी अमेरिका संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे में रंगा है और उसके साथ लिखा है 'ओह कनाडा.'

वहीं दूसरी पोस्ट में उत्तरी अमेरिका पर लिखा है- संयुक्त राज्य.

मंगलवार को जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद फ़्लोरिडा में मार-आ-लागो में डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा लें और देखें की वास्तव में वो दिखती कैसी है और ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा."

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और कनाडा एकसाथ होंगे तो यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी.

हालांकि ये पहली बार नहीं था जब ट्रंप ने ऐसी बात कही हो, इससे पहले वो विस्तार से अपनी बात कह चुके हैं.

अमेरिका-कनाडा सीमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2023 से अमेरिका और कनाडा की सीमा से रोज़ाना 2.5 अरब डॉलर का व्यापार होता है

आख़िर इस धमकी की वजह क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को पहले ही धमकी दे चुके हैं कि वो अमेरिका के साथ लगती अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाए वरना वो कनाडा के सामान पर टैरिफ़ लगाएंगे.

टैरिफ़ की ये धमकी कनाडा में राजनीतिक संकट के बीच आ रही है. ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन वो लिबरल पार्टी का अगला नेता चुने जाने तक इस पद पर बने रहेंगे.

मार्च के आख़िर तक लिबरल पार्टी का कोई नया नेता चुना जाएगा और इसी साल देश में चुनाव भी होने हैं. इस वजह से 24 मार्च तक कनाडा की संसद को स्थगित कर दिया गया है.

वहीं अर्थशास्त्रियों की चेतावनी है कि 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अगर वो टैरिफ़ लगाते हैं तो ये कनाडा की अर्थव्यवस्था को ख़ासा नुक़सान पहुंचाएगी.

कनाडा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़, साल 2023 में दोनों देशों की सीमाओं से रोज़ाना 2.5 अरब डॉलर का व्यापार होता है.

मार-आ-लागो में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर अपनी चिंताओं को दोहराते हुए कहा था कि मेक्सिक और कनाडा के रास्ते अमेरिका में ड्रग्स आ रहा है.

उन्होंने कनाडा की तरह ही मेक्सिको पर भी 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दी है.

अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक़, मेक्सिको से लगी सीमा की तुलना में अमेरिका-कनाडा सीमा से नशीली दवाओं को ज़ब्त करने की मात्रा बेहद कम है.

हालांकि, कनाडा वादा कर चुका है कि वो सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए तरीक़े अपनाएगा.

वहीं ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए वो सैन्य बल के इस्तेमाल का विचार नहीं कर रहे हैं लेकिन सेना पर कनाडा के ख़र्च को लेकर उन्होंने चिंताएं जताई थीं.

वीडियो कैप्शन, भारत के सामने इस साल देश के भीतर और बाहर कैसी चुनौतियां? द लेंस शो

ट्रंप ने कब क्या कहा?

नवंबर में चुनाव जीतने के बाद से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा की संप्रभुता को खुलेआम चुनौती दे रहे थे और ट्रूडो ख़ामोश थे.

बीते दिसंबर महीने में ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य और ट्रूडो को उसका गवर्नर बता चुके थे. यहां तक कि क्रिसमस के बधाई संदेश में भी उन्होंने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया था.

26 दिसंबर को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, "कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के नागरिकों को बहुत ज़्यादा टैक्स देना पड़ रहा है. लेकिन कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो टैक्स में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा की कटौती हो सकती है. यहाँ का व्यापार भी तत्काल दोगुना हो जाएगा. इसके अलावा दुनिया के किसी भी देश से ज़्यादा सैन्य सुरक्षा मज़बूत होगी.''

इससे पहले भी ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर कहा था, ''ज़्यादातर कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए. ऐसा होगा तो कनाडा के लोगों को भारी टैक्स से राहत मिलेगी और उनकी सैन्य सुरक्षा भी मज़बूत होगी.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)