You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एशियन गेम्सः भारत ने रविवार को जीते पांच पदक, किन खिलाड़ियों ने किया कमाल
चीन के हांगज़ू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया.
भारत ने तीन रजत समेत कुल पांच पदक जीते और फिलहाल पदक तालिका में सातवें नबंर पर है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
इस बार एशिया कप में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है. भारत ने महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमें भेजी हैं.
एशियन गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल टीम स्पर्धा में भारत की मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे ने मिलकर 1886 अंकों के साथ रजत पदक जीता.
इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेलों में पदक जीतने का खाता भी खोला. इस मुकाबले में चीन ने स्वर्ण पदक जीता.
भारतीय नाविक अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने लाइटवेट डबल स्कल्स में रजत पदक जीते हैं.
दोनों नाविकों ने साढ़े छह मिनट से भी कम समय में अपनी दौड़ पूरी की.
इस प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक चीन और कांस्य पदक उज़्बेकिस्तान के खाते में गया है.
इसके अलावा कॉकलेस जोड़ी स्पर्धा में भारतीय नाविक लेखराम और बाबू लाल यादव ने कांस्य पदक जीता. जबकि भारतीय नाविकों ने पुरुषों की कॉकस 8 स्पर्धा में रजत पदक जीता है.
रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
महिला क्रिकेट टीम फ़ाइनल में पहुंची
रविवार को खेले गए सेमीफ़ाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारत ने बांग्लादेश के 52 रनों के लक्ष्य को 8.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 और शेफाली वर्मा ने 17 रन बनाए.
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कुल 51 रन बनाए. भारत ने पूरी टीम को 17.5 ओवर में सिर्फ 51 रन पर आउट कर दिया.
बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, जबकि भारत के लिए पूजा वस्त्राकर चार विकेट लेकर शीर्ष स्कोरर रहीं.
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनके आचरण के लिए उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था.
फ़ाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी करेंगी.
हॉकी टीम ने की जीत से शुरुआत
हॉकी की बात करें तो भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी ने अपना पहला मैच उज़्बेकिस्तान के ख़िलाफ़16-0 से जीता.
इस पूल में भारत का अगला मैच सिंगापुर से मंगलवार को होगा.
भारत अपना पहला रग्बी मैच हांगकांग के ख़िलाफ़ खेलेगा.
भारतीय महिला फुटबॉल टीम थाईलैंड के ख़िलाफ़ जबकि पुरुष फुटबॉल टीम म्यांमार के ख़िलाफ़ खेलेगी.
19वें एशियाई खेल कल से चीन के हांगझू में शुरू हो चुके हैं. एशियन गेम्स 8 अक्टूबर तक चलेंगे.
पहले यह खेल महोत्सव 2022 में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
इस बार एशियाई खेलों में कुल 40 खेलों को शामिल किया गया है.
इन खेलों के 61 उप-खेलों को मिलाकर कुल 481 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.
38 खेलों में भारत की ओर से कुल 634 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए टीम सबसे बड़ी है जिसमें कुल 65 एथलीट भारत से भेजे गए हैं.
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई ने शनिवार को आयोजित एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)