You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बृजभूषण के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न मामला: चार्जशीट में सबूत के तौर पर हैं ये छह चीज़ें- प्रेस रिव्यू
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के लगाए आरोपों पर चार्जशीट के ज़रिए नई जानकारी सामने आ रही है.
द इंडियन एक्सप्रेस ने बुधवार को भी इस चार्ज़शीट पर विस्तार से रिपोर्ट की है.
इंडियन एक्सप्रेस अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि दो तस्वीरें ऐसी हैं, जिसमें कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता के क़रीब बृजभूषण शरण सिंह जाते हुए देखे जा सकते हैं.
अख़बार लिखता है कि फ़ोन की लोकेशन भी इस आरोप वाली जगह की पाई गई. चार्जशीट में कुछ और तस्वीरें भी हैं जो यौन उत्पीड़न वाली जगह पर बृजभूषण शरण सिंह के होने की पुष्टि करते हैं. चार्जशीट में ये तस्वीरें तकनीकी सबूत मानी गई हैं.
हालांकि शिकायतकर्ताओं के मुताबिक़, यौन उत्पीड़न की जगह यानी दिल्ली के अशोक रोड पर कुश्ती महासंघ के दफ़्तर पर न तो सीसीटीवी था न ही विज़िटर्स के लिए रजिस्टर बुक.
चार्जशीट के मुताबिक़, कुश्ती महासंघ के अधिकारियों ने पुलिस के नोटिस पर चार तस्वीरें भेजीं. इन तस्वीरों में शिकायतकर्ता के साथ विदेश में बृजभूषण शरण सिंह दिख रहे हैं. दो तस्वीरों में सिंह पहलवानों के क़रीब आते भी दिखे हैं.
चार्ज़शीट में कहा गया है कि तस्वीरों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि छह में से पांच पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की जो जगहें बताई हैं, वहां सिंह मौजूद थे.
हालांकि पहलवानों ने जब से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, तब से बृज भूषण शरण सिंह इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते रहे हैं. सिंह ने कहा था कि ये आरोप बेबुनियाद हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस ने पहलवानों के आरोप और उन आरोपों पर क्या सबूत चार्ज़शीट में हैं या तलाशे गए, इस पर विस्तार से रिपोर्ट की है.
पहलवान 1
आरोप- ''मेडल जीतने के बाद कोच मुझे बृज भूषण से मिलाने ले गए. वहां वो मुझसे जबरदस्ती गले मिलने लगे. मेरे एक हाथ में तिरंगा था तो मैंने एक हाथ से उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुके. एक बार रेसलिंग लीग में मैं एक मुक़ाबला हार गई थी. जैसे ही मैं मैट से हटकर टीम बॉक्स की ओर बढ़ी, बृजभूषण मेरी तरफ़ बढ़े और मुझे गले लगाया. 15-20 सेकेंड तक वो मुझे पकड़े रहे. मैंने पीछे ढकेलने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.''
सबूत- ''दो तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बृजभूषण शिकायतकर्ता के क़रीब जा रहे हैं. कई आयोजनों की तस्वीरों, वीडियो के रूप में मौजूद ये टेक्निकल सबूत पहलवानों के आरोपों का समर्थन करते हैं और ये बताते हैं कि बृजभूषण घटना वाली जगहों पर मौजूद थे.''
पहलवान 2
आरोप- ''मुझे कुश्ती महासंघ के दफ़्तर बुलाया गया, जहां मैं अपने कोच के साथ गई. कुर्सी पर बैठे बृजभूषण ने मुझसे बैठने के लिए कहा. मैंने अपनी चोट के बारे में बताया. बृजभूषण ने भरोसा दिलाया कि वो मेरी मदद करेंगे लेकिन इसके बदले वो मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगे.''
सबूत- ''जिस दिन ये कथित घटना हुई, शिकायतकर्ता के कोच दिल्ली के पास मौजूद थे और उनकी फ़ोन लोकेशन कुश्ती महासंघ के दफ़्तर के पास की ही थी.
पहलवान 3
आरोप- ''टीम फ़ोटोग्राफ़ के लिए मैं सबसे आख़िरी कतार में खड़ी थी. बृजभूषण आए और मेरे पास खड़े हो गए. तभी मुझे अपनी कमर के नीचे किसी का हाथ महसूस हुआ. मैंने हटने की कोशिश की तो ज़ोर देकर कंधे से पकड़ लिया गया.''
सबूत- ''कुश्ती महासंघ ने इस आयोजन से जुड़ी चार तस्वीरें मुहैया करवाई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिकायतकर्ता पहली कतार में बाकी पहलवानों के साथ बैठी हुई हैं. शिकायतकर्ता के पीछे से आगे की कतार में आने के आरोपों के मद्देनज़र तस्वीरों में बृजभूषण शरण को देखा जा सकता है.''
पहलवान 4
आरोप- ''मैं मैट पर लेटी हुई थी. बृजभूषण मेरे पास आकर झुक गए. मेरे कोच की ग़ैर-मौजूदगी में मेरी इजाज़त लिए बगैर बृजभूषण ने मेरी टी-शर्ट उठाई और सीने पर हाथ रख दिया. फिर मेरी सांस चेक करने के नाम पर अपना हाथ मेरे पेट तक ले गए. एक बार जब मैं अपने भाई के साथ कुश्ती महासंघ के दफ़्तर गई थी, तो मेरे भाई को बाहर रुकने के लिए कहा गया. दरवाज़े बंद करके बृजभूषण मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा.''
सबूत- ''एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिकायतकर्ता दूसरे पहलवानों के साथ बृजभूषण के साथ मौजूद हैं. इससे ये पता चलता है कि शिकायतकर्ता घटना वाले दिन वहां मौजूद थीं. कुश्ती महासंघ के मिले जवाब के मुताबिक़, दफ़्तर में न कोई सीसीटीवी है और न ही विज़िटल बुक.''
पहलवान 5
आरोप- ''मेरे साथ तस्वीर खिंचवाने के नाम पर बृजभूषण ने मुझे कंधे से पकड़कर अपनी ओर खींचा. ख़ुद को बचाने के लिए मैं बृजभूषण से पीछे हटी.''
सबूत- ''कुश्ती महासंघ ने ऐसी तस्वीरें उपलब्ध करवाई हैं, जिनमें बृजभूषण और शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी आयोजन में देखी जा सकती है.''
पहलवान 6
आरोप- ''मेरे पास तब अपना फ़ोन नहीं हुआ करता था, बृजभूषण ने मेरे मां-बाप से फ़ोन पर मेरी बात करवाई. बृजभूषण ने अपने पलंग के पास मुझे बुलवाया और अचानक मुझसे बिना पूछे गले लगा लिया.'
सबूत- ''कुश्ती महासंघ को इस बारे में नोटिस भेजा गया था और तस्वीरें, होटल की डिटेल्स, पहलवान जहां रुके, वो रूम नंबर मुहैया करवाने के लिए कहा था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.''
जीएसटी काउंसिल में फ़ैसला- आपकी जेब पर क्या असर होगा?
जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ अहम फ़ैसले लिए गए हैं.
इन फ़ैसलों को दैनिक भास्कर अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
आगे जानिए इस फ़ैसले का आपकी जेब पर क्या असर होगा?
- मल्टीप्लेकस में खाना पीना सस्ता होगा
- सभी तरह की गेमिंग, कैसिनो, घुड़दौड़ जैसी बेटिंग पर 28 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा
- कैंसर की विशेष दवाएं सस्ती होंगी
- पापड़ कचरी सस्ती होंगी
- नकली ज़री और धागा सस्ता होगा
- मल्टी यूटिलिटी व्हीकल जैसे इनोवा, अर्टिगा, रैनो की टाइबर महंगी होगी
ईडी निदेशक मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला अख़बारों पर पहले पन्ने पर बना हुआ है.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर कहती है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार को अवैध बताते हुए ख़ारिज किया है.
कोर्ट ने कहा कि मिश्रा 31 जुलाई 2023 तक पद पर बने रह सकते हैं.
रिटायरमेंट की उम्र को पार करने के बाद भी संजय मिश्रा को जिस तरह से कार्यकाल विस्तार दिया गया, इसकी विपक्ष आलोचना करता रहा है.
कोर्ट के फ़ैसले का जब कांग्रेस ने स्वागत किया तो गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
अमित शाह ने ट्वीट किया, ''भ्रष्टाचारियों और गलत काम करनेवालों पर कार्रवाई करने के लिए ईडी की शक्तियां वही रहेंगी. संसद ने जो सीवीसी अधिनियम में संशोधन पास किया किया था, वो बरकरार है.''
शाह ने लिखा, '' ईडी निदेशक कौन है.. यह अहम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो कोई भी इस भूमिका में रहेगा, वह विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों के भ्रष्टाचार पर ध्यान देगा.''
कुत्तों के लिए गुज़ारा भत्ता दें- हाई कोर्ट
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई की एक अदालत ने घरेलू हिंसा से जुड़ेकेस में पत्नी के अलावा उसके तीन कुत्तों के लिए भी पति से गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
तलाक ले चुकी 55 साल की महिला ने अपील की थी कि उसके तीन कुत्तों के लिए पति भरण पोषण दे.
कोर्ट ने कहा कि पालतु पशु भावनात्मक कमी को पूरा करते हैं. कोर्ट ने 50 हज़ार भत्ते का आदेश दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)