'करोड़ों की डील' जिस पर भिड़ गए सलमान ख़ान और अशनीर ग्रोवर

इमेज स्रोत, Getty Images
बिग बॉस सीजन 18 के एक एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है. बिज़नेसमैन अशनीर ग्रोवर ने यूपीआई ऐप भारत-पे के ब्रांड एंबेसडर रहे सलमान ख़ान के बारे में कुछ दावे किए थे.
जब रविवार को बतौर गेस्ट अशनीर ग्रोवर बिग बॉस में आए तो सलमान ख़ान ने अशनीर के दावों को गलत बताया.
लेकिन शो पर आने के एक दिन बाद अशनीर ग्रोवर ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सलमान को लेकर किए अपने दावे को सही ठहराया है.
हालांकि अपने ताजा पोस्ट में अशनीर ग्रोवर ने सलमान ख़ान की तारीफ़ भी की है. उन्होंने कहा है कि सलमान ख़ान एक बेहतरीन होस्ट और अच्छे अभिनेता हैं और उन्हें पता है कि बिग बॉस पर क्या चलता है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?
अशनीर ग्रोवर रविवार को टेलीकॉस्ट हुए बिग बॉस सीजन 18 के एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुए.
अशनीर ग्रोवर का परिचय देते हुए सलमान ख़ान ने कहा, "आज हमारे शो पर एक ऐसे बिज़नेसमैन आ रहे हैं जो अपनी तीखी बातों से छाए रहते हैं और इनका एक शब्द 'डबल स्टैंडर्ड' पॉपुलर हो चुका है."
सलमान खान ने कहा, "बिग बॉस और अशनीर ग्रोवर में काफी समानता है. जिस तरह से बिग बॉस लोगों के डबल स्टैंडर्ड को दिखाता है, उसी तरह से अशनीर ग्रोवर भी लोगों के डबल स्टैंडर्ड पर बात करते हैं."
"मैंने आपके मेरे और मेरी टीम के बारे में कुछ कहते हुए सुना है. लेकिन मेरी तो आपसे कभी मुलाकात हुई ही नहीं थी. आपने बोला मेरी टीम ने आपसे कहा है कि भिंडी खरीदने आए हो क्या? मेरी टीम तो ऐसा कुछ बोलती नहीं है. आपने ये बातें क्यों कहीं?"
इस सवाल के जवाब में अशनीर ग्रोवर ने कहा, "बीच में एक एजेंसी भी शामिल थी."
सलमान ख़ान ने कहा, "कोई एजेंसी शामिल नहीं थी. मेरे ही लोग शामिल थे. विक्रम शामिल था, गौरव शामिल था. ये लोग ऐसी बात नहीं कहते हैं. फिर आपने कहा कि हमने इतने में साइन कर दिया, उतने में साइन कर दिया. तो ये डबल स्टैंडर्ड क्या हैं, ये बातें क्या हैं?"
दरअसल, सलमान ख़ान उस समय की बात कर रहे थे जब उन्हें भारत-पे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
सलमान ने कहा, "मीटिंग बहुत सारे लोगों के साथ हुई थी. आपकी टीम के साथ हुई थी. आप भी शायद होंगे वहां पर. ऐसी बातें तो हुई नहीं जो आपने कही. ये बातें मैंने कहीं देखी. ऐसा दिखाया गया कि आपने साइन करके हमें बेवकूफ़ बनाया, वो तो गलत है. ना वो बातचीत सही थी. ना ही जो नंबर बताए गए वो सही थे."
इस पर अशनीर ग्रोवर ने कहा, "आपको ब्रांड एंबेसडर बनाना, मेरा सबसे स्मार्ट मूव था. आपके साथ शूट का अनुभव भी अच्छा रहा."
सलमान खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, "जैसे अब आप बात कर रहे हैं, वैसा एटीट्यूड उस वीडियो में नहीं था, जो मैंने देखा था."
अशनीर ग्रोवर ने कहा, "सॉरी सर, अगर आपको बुरा लगा हो तो."

अशनीर ग्रोवर ने अब क्या कहा?
इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उम्मीद है बिग बॉस का एपिसोड देखकर आपको अच्छा लगा होगा. लेकिन ये बातें जो मैं लिख रहा हूं वो सही हैं."
"सलमान ख़ान अच्छे होस्ट और अभिनेता हैं. सलमान ख़ान को पता है बिग बॉस पर क्या चलता है. मैंने हमेशा सलमान ख़ान की तारीफ़ की है. मैंने सलमान ख़ान के बारे में कभी भी गलत नहीं कहा."
"डील के मेरे नंबर्स बिल्कुल सही हैं. मई 2019 में सलमान ख़ान के साथ जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में मीटिंग हुई. यह सही है कि अगर मैं उन्हें याद नहीं क्योंकि मैं उस वक्त कोई पब्लिक फीगर नहीं था और वह बहुत सारे लोगों से मिलते हैं."

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं तीख़ी प्रतिक्रिया
वितद्वेश नाम के यूजर ने लिखा, "अशनीर ग्रोवर को सलमान ख़ान से वैसी ही आलोचना का सामना करना पड़ा, जैसे वो शार्क टैंक में लोगों की करते हैं."
अशनीर ग्रोवर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक आनंद नाम के यूजर ने कहा, "अब बस करो. आपका डबल स्टैंडर्ड खत्म नहीं होता है. आप बुरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं. अब डैमेज कंट्रोल करने का कोई फायदा नहीं."
रवि शर्मा नाम के यूजर ने अशनीर ग्रोवर का बचाव किया. उन्होंने लिखा, "वहां भले ही जो कुछ भी हुआ, लेकिन मानना पड़ेगा अशनीर वहां गए. अगर वो सलमान खान के सामने खड़े होने से डरते तो वहां नहीं जाते."
पुराने वीडियो में अशनीर ग्रोवर ने क्या दावा किया?
सलमान ख़ान भारत पे यूपीआई ऐप के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. एक इवेंट में अशनीर ग्रोवर ने सलमान को ब्रांड एंबेसडर को साइन करने पर कुछ दावे किए हैं.
जिस वीडियो का जिक्र सलमान खान ने बिग बॉस में किया उसमें अशनीर ग्रोवर ने कहा, "कोई भी नया बिजनेस बनाने के लिए विश्वास बनाना जरूरी होता है. मेरी कंपनी छोटी थी. मुझे लगा सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं. सलमान की टीम से बात की तो उन्होंने कहा 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे. एक से दो करोड़ विज्ञापन बनाने में खर्च होंगे. मुझे लगा 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे."
अशनीर ग्रोवर ने कहा, "लेकिन मैंने वो पंगा लिया और मोलभाव किया. मैंने सलमान खान को कहा कम कर दे भाई. वो 4.5 करोड़ रुपये में मान गया. एक टाइम पर तो उसका मैनेजर मुझे बोलने लग गया कि कितना मोलभाव करोगे, भिंडी खरीदने आए हो क्या?"
कौन हैं अशनीर ग्रोवर

इमेज स्रोत, Getty Images
अशनीर ग्रोवर ने आईटीटी दिल्ली से सिविल इंजीनियर की डिग्री ली है. अशनीर ग्रोवर ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया है.
अशनीर ग्रोवर यूपीआई एप भारत पे के को फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. हालांकि अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के साथ विवाद के चलते फरवरी 2022 मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
30 सितंबर 2024 को भारत पे ने बयान जारी कर कहा कि अशनीर ग्रोवर के साथ हुए समझौते के तहत अब वो किसी भी रूप में कंपनी के साथ जुड़े हुए नहीं हैं.
अशनीर ग्रोवर टीवी शो शार्क टैंक के पहले सीजन में जज भी रहे हैं.
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और उनके ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस भी जारी हुआ था. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते अशनीर ग्रोवर के ख़िलाफ़ एफआईआर को रद्द कर दिया. इसके साथ उनके ख़िलाफ़ जारी हुआ लुकआउट नोटिस भी रद्द हो गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













