You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इंग्लैंड के पोप और हार्टली ने भारत से छीनी जीत, रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स क्या बोले
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच की तीसरी सुबह तक किसी ने शायद ही सोचा हो कि मेहमान टीम मेजबानों को इस तरह चित कर देगी.
मैच के चौथे दिन ख़त्म होने की उम्मीद शायद लगाई जा रही हों लेकिन विजेता टीम का नाम इंग्लैंड होगा, ये कम ही लोगों ने कल्पना की होगी.
लेकिन, इंग्लैंड की टीम ने ये कमाल कर दिखाया. मैच का एक दिन बाकी रहते ही भारत को 28 रन से हरा दिया.
ये साल 2013 के बाद घरेलू मैदान पर भारत की चौथी हार है.
इंग्लैंड की जीत का सेहरा जिन दो खिलाड़ियों के सिर बंधा, उनमें से एक टॉम हार्टली का ये पहला टेस्ट मैच था. टॉम ने भारत की दूसरी पारी में सिर्फ़ 62 रन देकर सात विकेट झटके. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के विकेट शामिल हैं.
तीसरे दिन सुबह जब खेल शुरु हुआ तो इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रन के जवाब में भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल कर चुकी थी. तीसरी सुबह रवींद्र जडेजा के शतक और भारत के साढ़े चार सौ रन के पार जाने का सपना भले ही टूट गया लेकिन भारतीय टीम 190 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.
खेल का रुख इंग्लैंड की दूसरी पारी के 10वें ओवर में तब बदलना शुरू हुआ जब ऑली पोप क्रीज़ पर आए. वो, इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.
अपनी जीवट भरी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पोप ने भारतीय गेंदबाज़ों के हौसले पस्त कर दिए. पोप ने 373 मिनट तक बल्लेबाज़ी की. 278 गेंदों का सामना किया और मैच का पलड़ा इंग्लैंड के हक़ में झुका दिया.
पोप ने उस पिच पर दूसरी पारी में 196 में रन बनाए जहां उनकी टीम का कोई बल्लेबाज़ हाफ सेंचुरी तक नहीं बना सका. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाने में कामयाब रही.
भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला. घरेलू पिच और दिग्गज़ बल्लेबाज़ों की कतार को देखते हुए ये टार्गेट बहुत मुश्किल नहीं माना गया था लेकिन भारत की पूरी टीम 70 ओवर भी नहीं खेल सकी और 202 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य दूर रह गया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “230 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हम ये कर नहीं पाए.”
हार का ठीकरा बल्लेबाज़ों पर फोड़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “ये स्कोर हासिल करने के लिए हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छा संघर्ष किया और टॉप ऑर्डर को दिखाया कि कैसे बल्लेबाज़ी करनी चाहिए. ”
मैन ऑफ द मैच ओली पोप को चुना गया.
उन्होंने कहा, “भारत आना, जो बल्लेबाज़ों के लिए सबसे मुश्किल जगह है और जीत दिलाने वाला प्रदर्शन करना, ये गर्व की बात है. दूसरी पारी में मैं खुशकिस्मत रहा. कुछ मौके मिस हुए. मैं स्वीप और रिवर्स स्वीप करते वक़्त पॉजिटिव रहना चाहता था. मैंने इस सिरीज़ के लिए अपनी तकनीक बदली है. ”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पोप की तारीफ की.
उन्होंने कहा, “आपको अपना हैट उतारकर कहना होगा, वेल प्लेड पोप. उन्होंने अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी की. भारतीय परिस्थतियों में मैंने जितना देखा है, उसमें शायद सबसे उम्दा. ”
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी पोप की जमकर तारीफ की.
बेन स्टोक्स ने कहा, “ऑली पोप का कंधे की सर्जरी के बाद ये पहला टेस्ट मैच था. पोप ने जो रुट की कुछ स्पेशल पारियां देखी हैं. लेकिन एक मुश्किल पिच पर ऐसी पारी खेलना, मेरे लिए ये इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की भारतीय उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ पारी है.”
इंग्लैंड के कप्तान ने मैच में नौ और भारत की दूसरी पारी में सात विकेट लेने वाले टॉम हार्टली की भी तारीफ की.
स्टोक्स ने कहा, “ये टॉम हार्टली का पहला मैच था. उन्होंने काफी कुछ सुना हुआ था और वो आत्मविश्वास से भरे थे. मैं उन्हें लंबा स्पैल देना चाहता था, पहली पारी में जो हुआ था, उसके बाद भी. शायद यही कारण था कि उन्होंने सात विकेट लिए और हमारे लिए मैच जीत लिया.”
टॉम हार्टली पहली पारी में असर नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने 131 रन खर्च किए थे और सिर्फ दो विकेट ले सके थे.
पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है. सिरीज़ का दूसरा मैच दो फरवरी से खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)