म्यांमार: अफ़ीम की खेती में अफ़ग़ानिस्तान को पीछे छोड़ दुनिया का नंबर वन देश कैसे बना?

अफ़ीम

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, को को आंग
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

संयुक्त राष्ट्र के ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार म्यांमार पहली बार अफ़ग़ानिस्तान को पीछे छोड़ते हुए अफ़ीम का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है.

म्यांमार, अवैध ड्रग्स कारोबार के लिए बदनाम लाओस और थाईलैंड के बीच स्थित 'गोल्डन ट्रायंगल' क्षेत्र का हिस्सा है.

इस क्षेत्र में दशकों से अफ़ीम की खेती की जाती रही है, जो हेरोइन तैयार करने के लिए अहम सामग्री है.

नीचे उन कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिससे युद्धग्रस्त ये देश अफ़ीम के उत्पादन में अव्वल बन गया है.

गृहयुद्ध का बदतर होते जाना

ब्रिटिश शासन से साल 1948 में आज़ाद होने के बाद, म्यांमार की केंद्र सरकार जातीय अल्पसंख्यक गुटों के साथ संघर्ष से जूझती रही है. ये जातीय समूह सीमा से सटे पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं.

साल 2021 में हुए सबसे ताज़ा सैन्य तख्तापलट ने तो देश को कई हिस्सों में बांट दिया.

सेना ने लोकतंत्र की बहाली की मांग कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई की.

विपक्षी आंदोलनकारियों ने थाईलैंड, चीन और भारत से सटी सीमा पर उग्रवादियों के साथ हाथ मिलाया और कुछ प्रशिक्षण लेकर वापस देश की सेना के ख़िलाफ़ लड़ने लौटे.

इन आंदोलनकारियों ने मिलकर एक सशस्त्र समूह का गठन किया जिसे पीपुल्स डिफ़ेंस फोर्सेज़ (पीडीएफ़) के नाम से जाना जाता है.

तख्तापलट के बाद सत्ता से बेदखल किए गए निर्वाचित प्रशासन ने नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का गठन किया. इस बीच कारेन, काचिन, कारेनी और चिन जैसे कुछ स्थापित जातीय समूहों ने खुद को एनयूजी के साथ जोड़ लिया.

एनयूजी की लड़ाकू इकाई को भी पीडीएफ़ कहा जाता है.

लेकिन थाईलैंड और चीन से सटे शैन राज्य में कई गुट इस अभियान का हिस्सा नहीं बने. ये इलाका दुनिया में अवैध मादक पदार्थों के उत्पादक के तौर पर जाना जाता है और यहां कानून व्यवस्था भी चरमराई हुई है.

तख्तापलट के करीब तीन साल बीत जाने के बाद, जातीय सशस्त्र गुटों के समर्थन के साथ पीडीएफ़ अब एक महत्वपूर्ण लड़ाकू बलों में तब्दील हो चुका है.

बड़े पैमाने पर हो रहे संघर्ष हर तरफ़ फ़ैलते जा रहे हैं और सेना की पहुंच देश के कुछ ही हिस्सों तक है. ऐसे में गोल्डन ट्रायंगल सहित कई इलाकों की व्यवस्था में खामियां हैं.

म्यांमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2021 में तख्तापलट के बाद से म्यांमार गृह युद्ध से जूझ रहा है

अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम पर पाबंदी

अप्रैल 2022 में तालिबान ने जबसे अफ़ीम की खेती पर पाबंदी लगाई, अफ़ग़ानिस्तान में इसका उत्पादन तेज़ी से घटा.

संयुक्त राष्ट्र का अफ़ग़ानिस्तान के अफ़ीम पर किया सर्वे बताता है कि देश में 2022 में 6200 टन अफ़ीम की खेती हुई थी. यह 2023 में 95 फ़ीसदी तक घटकर 333 टन रह गई है.

अफीम की खेती

इसी दौरान म्यांमार में अफ़ीम का उत्पादन 36 फ़ीसदी बढ़कर 1080 टन तक पहुंच गया.

हालांकि, ये अफ़ग़ानिस्तान के 6200 टन की तुलना में अभी भी काफ़ी कम है.

लेकिन म्यांमार में मौजूदा अस्थिरता के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच ये चिंता बढ़ी है कि यहां अफ़ीम के उत्पादन में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

अफीम

इमेज स्रोत, Gettyimages

अफ़ीम के ऊंचे दाम

अफ़ग़ानिस्तान में खेती पर पाबंदी की वजह से अफ़ीम की कीमतों में उछाल आया.

अफ़ीम की खेती करने वाले किसानों को औसतन एक किलो के लिए 355 डॉलर दिए जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2022 की तुलना में ये कीमत 75 फ़ीसदी अधिक है.

इस वजह से और किसान अफ़ीम की खेती करने के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. वह भी तब जब कोरोना महामारी और सैन्य शासकों के कुप्रबंधन की दोहरी मार के कारण म्यांमार की अर्थव्यवस्था नीचे गिरती जा रही है.

दुनियाभर में सप्लाई में आई कमी की वजह से भी गोल्डन ट्रायंगल ने अफ़ीम की मांग को बढ़ावा देने में सहयोग किया है.

अफ़गानिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तालिबान के अफ़ीम की खेती पर पाबंदी लगाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में इसके उत्पादन में भारी गिरावट आई है

किसानों के पास सीमित विकल्प

ऐसा नहीं कि म्यांमार में अफ़ीम की खेती को कम करने की कोशिश नहीं हुई. किसानों के मुनाफ़े के इरादे से चीनी, रबड़ और फलों की खेती को बढ़ावा दिया गया, लेकिन इन्हें उगाना अफ़ीम की तुलना में मुश्किल है.

इन वैकल्पिक पौधों को सुदूर इलाकों से मुख्य बाज़ारों तक लाना जटिल था. जबकि खरीददार अफ़ीम खरीदने के लिए उसके खेत तक पहुंच जाते हैं. इस तरह से किसानों का ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी बच जाता है.

हालिया तख्तापलट के बाद से म्यांमार को बहुत कम विदेशी निवेश या अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता मिली है. इसकी वजह से किसानों के लिए आय के दूसरे ज़रिए तलाशना मुश्किल हो गया है.

मानवाधिकार के खराब रिकॉर्ड और सैन्य शासकों की जवाबदेही न होने के कारण, अफ़ीम और अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन को खत्म करने के लिए म्यांमार तक अंतरराष्ट्रीय मदद भी बमुश्किल ही पहुंचती है.

अफ़ीम के खेत

इमेज स्रोत, Getty Images

इलाके में अराजकता का माहौल

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

गोल्डन ट्रायंगल क्षेत्र, दशकों से वैश्विक ट्रांसनेशनल अपराधों का गढ़ रहा है. यहां सिंथेटिक ड्रग्स का उत्पादन, अवैध हथियार का कारोबार, जुआ, मानव तस्करी और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे सारे काम होते आए हैं.

सुदूर इलाके के इस पहाड़ी क्षेत्र की सीमाएं असुरक्षित हैं. यहां गश्ती नहीं होती, जिसकी वजह से अपराधियों के लिए कानून से बच पाना आसान हो जाता है.

उत्तरी शैन राज्य में हाल की झड़पों को चीन में ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़े ठिकानों पर हुई कार्रवाई से जोड़ा गया. ये सभी ठिकाने म्यांमार के अंदर से चलाए जा रहे थे.

अफ़ीम के उत्पादन को जड़ से बंद करना तो म्यांमार के सामने मौजूद कई चुनौतियों का हिस्सा भर है. तख्तापलट के बाद से, देश में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक, हर मोर्चे पर पतन होता दिख रहा है.

मौजूदा सैन्य शासन देश को नियंत्रित करने में ही संघर्ष कर रहा है. ऐसे में नशीले पदार्थों की समस्या से निपटना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा, इसकी संभावना कम ही है.

सैनिकों और जातीय सशस्त्र गुटों सहित बहुत से लोग अवैध ड्रग्स के उत्पादन से फ़ायदा कमा रहे हैं. ये लोग अपने इलाकों से गुज़रने वाले अफ़ीम कारोबारियों से कर वसूल रहे हैं. एक अस्थिर माहौल में जब अफ़ीम कमाई का अहम ज़रिया बन गया हो, तो ऐसे में इसकी खेती और बिक्री पर रोक लगाने का साहस शायद ही कोई करे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)