अमेरिकी वैज्ञानिक जिसने सोवियत संघ से साझा किये न्यूक्लियर बम के राज़

थियोडोर हॉल

इमेज स्रोत, LOS ALAMOS NATIONAL LABORATORY HANDOUT

इमेज कैप्शन, थियोडोर हॉल मैनहेटन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक थे.

29 अगस्त, 1949 प्लूटोनियम परमाणु बम, आरडीएस वन विकसित करने के साथ ही सोवियत संघ परमाणु हथियार हासिल करने वाला दूसरा देश बन गया था.

सीआईए का अनुमान था कि सोवियत संघ 1953 से पहले परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा लेकिन रूस ने साल 1949 में सफलतापूर्वक परमाणु परिक्षण करके पश्चिमी ताक़तों को हैरान कर दिया था.

सबसे ज़्यादा हैरानी की बात यह थी कि रूस को परमाणु शक्ति बनाने में एक अमेरिकी वैज्ञानिक थियोडोर हॉल भी शामिल थे, जो सोवियत संघ को परमाणु हथियारों के बारे में गुप्त जानकारी मुहैया कराते थे.

एक सच यह भी है कि थियोडोर हॉल के अलावा कुछ दूसरे अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भी सोवियत संघ को परमाणु रहस्य सौंपे थे.

असल सवाल यह है कि न्यूयॉर्क में पैदा हुए और हार्वर्ड से शिक्षा हासिल करने वाले परमाणु वैज्ञानिक सोवियत संघ के जासूस कैसे बने?

कैप्शन-सोवियत संघ ने पहला परमाणु विस्फ़ोट कज़ाकिस्तान में किया था

यह कोई संयोग नहीं था कि सोवियत संघ का पहला परमाणु परीक्षण उस परमाणु बम जैसा था जिसे अमेरिका ने 9 अगस्त, 1945 को जापानी शहर नागासाकी पर इस्तेमाल किया था.

अमेरिकी परमाणु बम का डिज़ाइन ख़ुफ़िया 'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' से सोवियत संघ के हवाले किया गया था. मैनहट्टन प्रोजेक्ट परमाणु हथियार के उस कार्यक्रम का ख़ुफ़िया नाम था जो अमेरिका ने ब्रिटेन और कनाडा के साथ मिलकर बनाया था.

बहुत ही ख़ुफ़िया था मिशन

परमाणु परीक्षण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोवियत संघ ने अपना पहला परमाणु टेस्ट कज़ाख़स्तान में किया था
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

परमाणु हथियार कार्यक्रम की गोपनीयता महत्वपूर्ण थी. पूरे देश में शायद कुछ दर्जन लोगों को छोड़कर, किसी को नहीं पता था कि मैनहट्टन प्रोजेक्ट में क्या चल रहा है. थियोडोर हॉल भी उन कुछ दर्जन लोगों में से एक थे जो यह जानते थे कि मैनहट्टन प्रोजेक्ट में क्या चल रहा है.

थियोडोर हॉल का जन्म 20 अक्टूबर 1925 को न्यूयॉर्क के एक व्यवसायी के घर हुआ था. उनकी माँ एक घरेलू महिला थीं. ये वो समय था जिसे इतिहास में ग्रेट डिप्रेशन के तौर पर जाना जाता है और उस समय आम अमेरिकी नागरिकों का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था.

लेकिन देश के ख़राब हालात थियोडोर हॉल को गणित और भौतिकी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से नहीं रोक सके.

कैप्शन-सोवियत संघ ने 'फ़ैट मैन' नामक अमेरिकी बम की जानकारी चुरा ली. ये वो बम था जिसका प्रयोग नागासाकी पर किया गया था

सोलह वर्ष की उम्र में, थियोडोर हॉल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाख़िला मिल गया, जहां से उन्होंने साल 1944 में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से थियोडोर हॉल पर अमेरिकी अधिकारियों की नज़र पड़ी, जो अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहे थे.

अमेरिकी अधिकारियों ने थियोडोर हॉल का पहला इंटरव्यू लॉस एलामोस लेबोरेटरी में किया.

कम्युनिस्ट रूम मेट

फ़ैटमैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कहा जाता है कि अमेरिका ने जो बम नागासाकी पर गिराया था, सोवियत संघ ने उसके बारे में जानकारी चुरा ली थी.

थियोडोर हॉल का इंटरव्यू लेने वाले अमेरिकी अधिकारी को इस बात का नहीं पता था कि थियोडोर हॉल की एक भर्ती और हो चुकी है.

थियोडोर हॉल मार्क्सवादी छात्र संघ के सदस्य थे और होस्टल में उनका रूममेट सैविले साक्स थे, जो एक रूसी आप्रवासी के बेटा थे.

सैविले साक्स न्यूयॉर्क में पैदा हुए लेकिन वह एक कम्युनिस्ट थे. सैविले साक्स ने ही थियोडोर हॉल को सोवियत संघ के लिए काम करने के लिए राज़ी किया और परमाणु हथियारों के बारे में सारी गुप्त जानकारी सैविले साक्स के माध्यम से सोवियत संघ तक पहुंच गई.

कैप्शन-थियोडोर हॉल को डर था कि परमाणु हथियारों पर अमेरिका का एकाधिकार हो जाएगा

युवा परमाणु वैज्ञानिक थियोडोर हॉल ने लॉस अलामोस लैबोरेटरी से सोवियत संघ को जो पहला परमाणु रहस्य भेजा था, वह प्लूटोनियम परमाणु बम के बारे में नई जानकारी थी, जिसे उन्होंने अपने मित्र सैविले साक्स के माध्यम से सोवियत संघ को पहुंचाई थी.

अपनी मृत्यु से दो साल पहले, साल 1997 में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक लिखित बयान में, थियोडोर हॉल ने कहा था कि उन्हें डर है कि परमाणु हथियारों पर एकाधिकार स्थापित हो जाएगा, इसलिए शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए सोवियत संघ के पास भी परमाणु हथियार होना ज़रूरी है.

सबसे कम उम्र के परमाणु वैज्ञानिक

परमाणु बम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, थियोडोर हॉल को डर था कि अमेरिका परमाणु हथियारों पर मोनोपली कर लेगा

उस समय सोवियत संघ अमेरिका का सहयोगी था. थियोडोर हॉल ने कहा, "सोवियत संघ ने बहादुरी के साथ नाजी हिटलर से लड़ाई लड़ी और उसके लिए भारी जानी नुक़सान उठाया, और सोवियत संघ ने शायद पश्चिमी सहयोगियों को नाजी जर्मनी के हाथों हारने से बचाया."

कैप्शन-मैनहट्टन प्रोजेक्ट की गोपनीयता के बारे में सख़्त नियम बनाये गए थे

सोवियत संघ में जिन लोगों को वह प्लूटोनियम बम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भेज रहा था, वो लोग थियोडोर हॉल को 'दि यंगस्टर' कहते थे.

अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर जो परमाणु बम गिराया था वह प्लूटोनियम था, जबकि हिरोशिमा पर गिराया गया बम यूरेनियम था.

ख़ुफ़िया संदेश

गोपनीय नोट

इमेज स्रोत, NSA

इमेज कैप्शन, थियोडोर हॉल ने 1950 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो से पीएचडी की थी. उसी दौरान एफ़बीआई ने उनसे संपर्क किया था.

द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका और सोवियत संघ का एक ही दुश्मन था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि दोनों देश एक-दूसरे की जासूसी नहीं कर रहे थे.

दरअसल, साल 1943 में अमेरिका ने सोवियत संघ की जवाबी जासूसी के लिए वेनोना नामक एक प्रोजेक्ट शुरू किया हुआ था.

दिसंबर 1946 में, अमेरिकी कोड ब्रेकर्स सोवियत संघ के गृह मंत्रालय के गुप्त संचार को समझने में कामयाब हो गए थे.

इससे अमेरिका को पता चला कि उसके ख़ुफ़िया मैनहट्टन प्रोजेक्ट में भी सोवियत जासूस मौजूद हैं.

कैप्शन- साल 1950 में जब एफबीआई एजेंट उन तक पहुंचे, उस समय थियोडोर हॉल शिकागो यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे

थियोडोर हॉल साल 1950 में शिकागो यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे, उसी दौरान उनकी पहचान उजागर हो गई कि ये मास्को के सहयोगी हैं और एफ़बीआई एजेंट उन तक पहुँच गए.

इससे एक साल पहले, मैनहट्टन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले एक जर्मन वैज्ञानिक क्लाउस फुच्स को गिरफ़्तार किया गया था और उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने दुश्मन को अमेरिकी परमाणु रहस्य दिए थे. हालाँकि, एफ़बीआई थियोडोर हॉल और उसके दोस्त सैविले साक्स से क़बूलनामा प्राप्त करने में असमर्थ रही.

ब्रिटेन की यात्रा

मैनहैटन प्रोजेक्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैनहैटन प्रोजेक्ट को गोपनीय रखने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए थे.

किसी और जासूस ने थियोडोर हॉल का नाम नहीं लिया और न ही ख़ुफ़िया निगरानी से ऐसा कोई संकेत मिला कि थियोडोर सोवियत संघ को ख़ुफ़िया जानकारी दे रहे थे. मैनहट्टन प्रोजेक्ट के बाद थियोडोर हॉल काफ़ी हद तक निष्क्रिय थे.

अमेरिकी अधिकारियों के पास मास्को तक पहुँचने के लिए तमाम कनेक्शन मौजूद थे जिन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता था, लेकिन अमेरिकी अधिकारी अदालत में यह नहीं बताना चाहते थे कि उन्होंने सोवियत संघ के गुप्त संदेशों को पढ़ने में महारत हासिल कर ली है. यही वजह थी कि थियोडोर हॉल बच गए.

लेकिन थियोडोर हॉल और उनकी पत्नी को अपनी सुरक्षा की चिंता थी. थियोडोर हॉल ने न्यूयॉर्क के अस्पताल में शोधकर्ता की अपनी नौकरी छोड़ दी, और इंग्लैंड में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में नौकरी की पेशकश क़ुबूल कर ली और अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड चले गए.

कैप्शन- साल 1999 में थियोडोर हॉल की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई

थियोडोर हॉल साल 1984 में सेवानिवृत्त हो गए और एक शांत सेवानिवृत्ति जीवन जीने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनके अतीत ने उन्हें जकड़ लिया. साल 1996 में, जारी किये गए दस्तावेज़ों से सोवियत संघ के साथ उनके संपर्कों का पता चल गया, लेकिन तब तक सैविले साक्स सहित सभी गवाहों की मृत्यु हो चुकी थी.

बेनक़ाब हुए हॉल

थियोडोर हॉल
इमेज कैप्शन, थियोडोर हॉल की मौत 1999 में कैंसर के कारण हुई थी.

थियोडोर हॉल ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर से कहा था कि 'यह आरोप लगाया गया है कि मैंने इतिहास का रुख़ मोड़ दिया था. अगर इतिहास का रुख़ न मुड़ता तो शायद पिछले पचास वर्षों में परमाणु युद्ध हो चुका होता. उदाहरण के तौर पर, साल 1949 या 1950 की शुरुआत में चीन पर परमाणु बम गिराया जा चुका होता.'

थिओडोर हॉल ने कहा था कि 'अगर मैंने यह सब कुछ होने से रोकने में किसी भी तरह से मदद की है, तो मैं यह आरोप स्वीकार करता हूं.'

74 साल पहले नागासाकी और हिरोशिमा पर हुए परमाणु हमलों के बाद से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ है और थियोडोर इस विश्वास के साथ इस दुनिया से चले गए कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न होने में उनका भी हाथ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)