हिरोशिमा पर जब एटम बम गिरा तो कैसी क़यामत आई

एटम बम, नागासाकी, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

1945 आते आते एक आम जापानी की ज़िंदगी बहुत मुश्किल हो चुकी थी दुकानों में अंडे, दूध, चाय और कॉफ़ी पूरी तरह से ग़ायब हो चुके थे. स्कूलों के मैदानों और घरों के बगीचों में सब्ज़ियाँ उगाई जा रही थीं. पेट्रोल भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका था.

सड़कों पर एक भी निजी कार नहीं दौड़ रही थीं. हिरोशिमा की सड़कों पर हर तरफ़ साइकिलें, पैदल चलते लोग और सैनिक वाहन दिखाई देते थे.

6 अगस्त, 1945 को सुबह 7 बजे जापानी रडारों ने दक्षिण की ओर से आते अमरीकी विमानों को देख लिया. चेतावनी के सायरन बज उठे और पूरे जापान में रेडियो कार्यक्रम रोक दिए गए.

जापान में तब तक पेट्रोल की इतनी कमी हो चुकी थी कि उन विमानों को रोकने के लिए कोई जापानी विमान नहीं भेजा गया. आठ बजते बजते चेतावनी उठा ली गई और रेडियो कार्यक्रम फिर से शुरू हो गए.

8 बज कर 9 मिनट पर अमरीकी वायु सेना के कर्नल पॉल टिबेट्स ने अपने बी- 29 विमान 'एनोला गे' के इंटरकॉम पर घोषणा की, 'अपने गॉगल्स लगा लीजिए और उन्हें अपने माथे पर रखिए.

नागासाकी, जापान, एटम बम, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

जब शुरू हुई उल्टी ग़िनती

जैसे ही उल्टी गिनती शुरू हो, उनको अपनी आँखों पर लगा लीजिए और तब तक लगाए रखिए जब तक आपको नीचे ज़बरदस्त रोशनी न दिखाई दे.'

विमान की बेली में 3.5 मीटर लंबा, 4 टन वज़न का नीला-सफ़ेद एटम बम 'लिटिल बॉय' रखा हुआ था. इसको टॉप सीक्रेट मैनहटन प्रोजेक्ट के तहत लॉस अलामोस, न्यू मैक्सिको की प्रयोगशालाओं में बनाया गया था. इसके अस्तित्व को इतना गुप्त रखा गया था कि अमरीका के उप राष्ट्पति हैरी ट्रूमैन को इसके बारे में पहली बार तब पता चला जब उन्होंने राष्ट्रपति रूज़वेल्ट की मृत्यु के बाद अमरीका के नए राष्ट्रपति का पदभार संभाला.

'एनोला गे' के दाहिने विंग से 10 मीटर की दूरी पर एक किलोमीटर पीछे एक दूसरा बी-29 विमान 'ग्रेट आर्टिस्ट' उड़ रहा था. एक तीसरा बमवर्षक भी था जिसे जॉर्ज मारक्वार्ड उड़ा रहे थे. उनकी अकेली ज़िम्मेदारी थी तस्वीरें लेना.

ठीक 8 बज कर 13 मिनट पर 'एनोला गे' के बॉम्बार्डियर मेजर टॉमस फ़ेरेबी के हेड फ़ोन पर कर्नल पॉल टिबेट्स का संदेश सुनाई दिया, 'इट इज़ ऑल यॉर्स.' फिर उन्होंने इंटरकॉम पर कहा, 'अपने गॉगल्स लगाइए.' फ़ेरेबी को जैसे ही गॉगल्स से अपना लक्ष्य अओई ब्रिज दिखाई दिया, वो चिल्लाए, 'आई हैव गॉट इट.'

लिटिल बॉय, हिरोशिमा पर गिरा एटम बम, एटम बम, जापान, हिरोशिमा, द्वितीय विश्व युद्ध, नागासाकी

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

हिरोशिमा पर गिरा 'लिटिल बॉय'

ठीक 8 बज कर 15 मिनट पर 'एनोला गे' से नाक के बल 'लिटिल बॉय' हिरोशिमा के ऊपर गिरना शुरू हुआ.

लिटिल बॉय को एनोला गे से नीचे आने में पूरे 43 सेकेंड लगे. तेज़ हवाओं ने उसका रुख़ अपने लक्ष्य अओई ब्रिज से 250 मीटर दूर कर दिया और वो शीमा सर्जिकल क्लीनिक के ऊपर फटा. इसकी शक्ति 12500 टन टीएनटी के बराबर थी और जब ये फटा तो तापमान अचानक दस लाख सेंटीग्रेड पहुंच गया और ऊपर से द ग्रेट आर्टिस्ट के पायलेट मेजर चार्ल्स स्वीनी ने एक विशाल आग का गोला बनता देखा.

शहर के मध्य में एक क्षण के अंदर कंक्रीट इमारतों को छोड़ कर धरती के ऊपर मौजूद हर चीज़ ग़ायब हो गई. विस्फोट का असर इतना तेज़ था कि ग्राउंड ज़ीरो से 15 किलोमीटर दूर हर इमारत की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए.

अमरीकी वायुसेना का बी- 29 विमान 'एनोला गे'

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीकी वायुसेना का बी- 29 विमान 'एनोला गे'

एटम बम गिराने वाले विमान में क्या हुआ?

हिरोशिमा शहर की दो तिहाई इमारतें एक सेकेंड के अंदर ध्वस्त हो गईं. कई किलोमीटर तक आग की एक आँधी सी फैल गई. एक क्षण में हिरोशिमा की कुल आबादी 2 लाख 50 हज़ार के 30 फ़ीसदी यानी 80 हज़ार लोग मौत की गर्त में समा गए.

जैसे ही विस्फोट हुआ 'एनोला गे' के आगे के केबिन में रोशनी फैल गई और पायलेट पॉल टिबेट्स ने अपने दाँतों में एक अजीब सी सिहरन महसूस की.

विमान के पिछले हिस्से में बैठे हुए टेल गनर बॉब कैरन ने अपना कोडक कैमरा उठाया और नीचे के दृश्य की तस्वीरें लेने लगे, नीचे के बैंगनी बादलों के बीच सफ़ेद धुएं का एक रेला 3000 फ़ीट तक उठा और उसने एक मशरूम की शक्ल बना ली.

एनोला गे के सह पायलट कैप्टेन रॉबर्ट लुइस ने अपनी लॉग बुक में लिखा, 'माई गॉड व्हाट हैव वी डन?' 'एनोला बे' के वेपेनियर विलियम पारसंस ने एक कूट संदेश भेजा, 'परिणाम सफल. विमान में हालात सामान्य.'

एटम बम, नागासाकी, द्वितीय विश्व युद्ध, हिरोशिमा

इमेज स्रोत, Getty Images

नीचे जब बम धरती से टकराया तो क्या हुआ?

नीचे जापानी नौसेना के ड्राफ़्ट्समैन सूतोमू यामागुची की नज़र ऊपर उड़ रहे विमान पर पड़ी. उन्हें दिखाई दिया कि विमान से एक छोटी, काली वस्तु नीचे गिर रही है. अगले ही पल उनकी आँखों के सामने अंधा कर देने वाली रोशनी फैल गई. उनके सभी संवेदी अंगों ने काम करना बंद कर दिया. उन्होंने उंगलियों से अपनी आँखें ढकीं और ज़मीन पर मुंह के बल गिरे.

उनके नीचे की घरती हिली और वो करीब आधा मीटर ऊपर उछले और फिर गिरे. जब उन्होंने अपनी आँखें खोली तो उनके चारों तरफ़ अंधेरा था.

अचानक उन्होंने महसूस किया कि अपने चेहरे के बांये हिस्से और बाईं बांह पर भयानक गर्मी महसूस की. उन्हें उल्टी करने की इच्छा महसूस हुई और वो बेहोश होने लगे. तभी उन्हें कुछ दूरी पर खड़ा एक पेड़ दिखाई दिया. उसकी सारी पत्तियाँ झड़ चुकी थीं.

उन्होंने उस पेड़ तक पहुंचने के लिए अपनी सारी ताक़त लगा दी. किसी तरह वहां पहुंच कर वो उसके तने के नीचे बैठ गए. तब तक उनका गला पूरी तरह से सूख चुका था और पानी की एक बूंद के लिए वो तरस रहे थे.

हिरोशिमा, नागासाकी, एटम बम, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

और जो बच गए...

हिरोशिमा के पूर्वी इलाके में एक ट्रेन शहर की तरफ़ बढ़ रही थी. अचानक सैनिकों ने चलती ट्रेन रोक कर सब यात्रियों को नीचे उतर जाने के लिए कहा.

डिब्बों को इंजिन से अलग कर वहीं रोक दिया गया लेकिन इंजिन आगे बढ़ता चला गया. लेकिन वो बहुत आगे नहीं जा पाया क्योंकि रेलवे लाइन पैदल शहर छोड़ कर जाने वाले लोगों से भरी हुई थी.

उनमें से कुछ लोगों की त्वचा उनके चेहरे से लटक आई थी और कुछ की बाहें इस तरह से झूल रही थीं जिस तरह दीवार से आधा फटा पोस्टर झूलता है. कुछ लोग बहुत धीरे धीरे चल रहे थे और उनके मुंह से सिर्फ़ आवाज़ निकल रही थी, 'पानी, पानी!'

हिरोशिमा, नागासाकी, एटम बम, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

'क्या मैं मरने जा रही हूँ?'

करीब 11 बजे एटम बम विस्फोट से पैदा हुए बादलों की वजह से हिरोशिमा में तेज़ बारिश होने लगी थी. ये काली बारिश थी जिसमें गंदगी, धूल और विस्फोट से उत्पन्न हुए रेडियोएक्टिव तत्व मौजूद थे.

वास्तव में काले रंग से भी गहरी बारिश थी, कुछ कुछ ग्रीस की तरह जो दीवारों और कपड़ों पर अमिट निशान छोड़ रही थी. उधर पत्ते रहित पेड़ के नीचे बैठे यामागुची को रेडियो एक्टिव बारिश का सामना नहीं करना पड़ रहा था. थोड़ी दूर पर उन्हें एक गड्ढ़ा दिखाई दिया. जब वो वहाँ रेंगते हुए पहुंचे तो वहाँ उन्हें एक महिला पड़ी हुई दिखाई दी.

उसके सारे कपड़े जल चुके थे और उसकी गाल भी जल कर लाल हो चुकी थी. उसने उठने की कोशिश की, लेकिन गिर पड़ी. वो बगैर किसी को संबोधित करते हुए बुदबुदा रही थी, मदद करो, मदद करो!

यामागुची को देखते ही उसने बहुत धीमी आवाज़ में पूछा, 'क्या मैं मरने जा रही हूँ?' तभी वहाँ दो लड़के पहुंच गए, जिन्हें कुछ भी नहीं हुआ था. उन्होंने यामागुची से कहा, 'आप बुरी तरह से जल गए दिखते हैं.'

अमरीकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने एटम बम गिराने की सूचना दी. उन्होंने कहा, "कुछ देर पहले अमरीकी जहाज़ ने हिरोशिमा पर एक बम गिरा कर दुश्मन के यहाँ भारी तबाही मचाई है. यह बम 20 हज़ार टन टीएनटी क्षमता का था और अब तक इस्तेमाल में लाए गए सबसे बड़े बम से दो हज़ार गुना अधिक शक्तिशाली था"

यामागुची ने अपने चेहरे को धीरे से छुआ. उन्हें लगा कि उनके चेहरे से उनकी खाल उतर कर उनके हाथ में आ रही है. उनकी बांह काली पड़ गई थी और लगातार सूजती जा रही थी.

वो छात्र यामागुची को लेकर एक क्लीनिक पहुंचे. वहाँ पर जले हुए शव पड़े हुए थे. कुछ लोगों के हाथों में थोड़ी बहुत हरकत थी लेकिन अधिकतर शरीर बिना किसी हरकत के पड़े हुए थे. वहाँ पर एक कंपाउंडर ने यामागुची के चेहरे पर सफ़ेद मलहम लगाया और उसकी बांह पर पट्टी बाँधी.

वहाँ पर उन्हें दो बिस्कुट और तोड़ा पानी दिया गया. जैसे ही उन्होंने बिस्कुट का एक टुकड़ा खाया, उनको उल्टी हो गई.

वीडियो कैप्शन, विश्वयुद्ध की ख़बर देने वाली महिला

हिरोशिमा की तबाही देखने वाले पहले पत्रकार

उधर 37 वर्षीय स्थानीय पत्रकार सातोशी नाकामूरा भाग्यशाली थे कि उन्होंने उस दिन हिरोशिमा से थोड़ी दूर अपने एक दोस्त के साथ रात बिताई थी. जब हिरोशिमा पर एटम बम गिरा तो उसके असर से वो ज़मीन पर गिर पड़े और उनके चेहरे को टूटे हुए शीशों ने घायल कर दिया. उन्होंने अपनी साइकिल उठाई और हिरोशिमा की तरफ़ बढ़ने लगे.

वो हिरोशिमा की बरबादी देखने वाले पहले पत्रकार थे. उन्होंने डौमी समाचार एजेंसी के ओकायामा दफ़्तर में पहला डिसपैच डिक्टेट कराया, '8 बज कर 16 मिनट पर दुश्मन के दो विमानों ने हिरोशिमा पर एक ख़ास बम गिराया है. हिरोशिमा पूरी तरह से बरबाद हो चुका है और करीब 1 लाख 70 हज़ार लोग हताहत हुए हैं.'

जब डौमी के ब्यूरो चीफ़ ने ये सुना तो उन्होंने नाकामूरा से कहा है कि ये सच नहीं हो सकता कि एक बम से हिरोशिमा में इतने लोग मर गए हैं. उन्होंने उनसे कहा कि वो अपनी रिपोर्ट हताहतों की संख्या बदल दें, क्योंकि सेना इसे मानने से इंकार कर रही है. नाकामुरा ने टेलीफ़ोन लाइन पर चिल्लाते हुए कहा, 'सेना मूर्ख है.'

नागासाकी, एटम बम, फैट मैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नागासाकी पर गिराए गए बम को 'फैट मैन' का नाम दिया गया

तीन दिन बाद नागासाकी पर फटा 'फैट मैन'

9 अगस्त, 1945. जापान के एक और नगर नागासाकी की दोपहर. जब बी-29 बमवर्षक ने वहाँ दूसरा एटम बम गिराया तो उसे नीचे पहुंचने में पूरे 43 सेकेंड लगे. बम गिरने के 1 किलोमीटर के दायरे में मौजूद हर चीज़ धराशाई हो गई.

ऊष्मा की किरणों ने मानव शरीर से जल की एक एक बूंद को सोख लिया. बहुत से लोग और जानवर उसी क्षण मर गए. धमाका इतना तेज़ था कि 8 किलोमीटर दूर बने घरों के शीशों के परखच्चे उड़ गए. विस्फोट से उपजी रोशनी हांलाकि सिर्फ़ कुछ सेकेंडों तक रही लेकिन उससे उपजी ऊष्मा ने त्वचा को थर्ड डिग्री बर्न्स से जला दिया.

बम गिरने की जगह से 500 मीटर दूर शिरोयामा प्राइमरी स्कूल में कंक्रीट के कंकाल के अलावा कुछ नहीं बचा. वहाँ खड़ी चियोको इगाशिरा को एक भयानक धमाका सुनाई दिया और उन्हें ऐसा लगा कि उनकी पीठ में मांस का एक हिस्सा उड़ गया है.

उन्होंने हगल में खड़ी अपनी बेटी को अपने शरीर से कवर किया. जब उन्होंने उसकी तरफ़ देखा तो उसके सिर का एक एक बाल खड़ा हो गया था लेकिन उसकी भौं में एक भी बाल नहीं बचे थे. उसने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन उसके मुंह से कोई आवाज़ नहीं निकल सकी.

हिरोशिमा, नागासाकी, एटम बम, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

माइक्रो सेकेंड के भीतर नागासाकी धराशाई

बम के केंद्र बिंदु के 1 किलोमीटर के क्षेत्र की एक एक चीज़ भाप बन कर उड़ गई. ऐसा लग रहा था जैसे बहुत ही सक्षम दाह संस्कार में हर चीज़ जल कर राख हो गई है. एक माइक्रो सेकेंड के अंदर नागासाकी जेल की तीन इमारतें धराशाई हो गईं.

जेल के अंदर मौजूद एक भी शख़्स बच नहीं सका. रूट नंबर 206 पर बिजली से चलने वाली ट्राम का नामोनिशान नहीं बचा. नागासाकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर तकाशी नगाई अपनी कक्षा में अभ्यास के लिए कुछ एक्स रे फ़िल्में चुन रहे थे, तभी उन्हें अंधा कर देने वाली रोशनी दिखी दी.

इतनी ज़ोर से धमाका हुआ कि खिड़की से शीशे टूट कर कमरे के अंदर आ गिरे उन खिड़कियों से इतनी तेज़ी से हवा अंदर आई कि डॉक्टर तकाशी हवा में उड़ने लगे.

उनके चेहरे के दाहिने हिस्से में कट लगा और उनके गाल और गर्दन से गर्म गर्म ख़ून बहने लगा. उन्हें इस बात का आश्चर्य हुआ कि उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा था.

हिरोशिमा, नागासाकी, एटम बम, द्वितीय विश्व युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

जहां बम गिरा वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर...

अस्पताल के बाहर कोई भी चीज़ पहचान में नहीं आ रही थी. वहाँ मौजूद सुनिओ तोमीता ने नीचे गिरे अपने दोस्त कामोतो को उसके कंधों से उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ में उनके कंधे का मांस आ गया और वो फिर नीचे गिर पड़े.

ज़्यादातर मरने वाले या मरते लोगों के मुंह से झागदार ख़ून निकल रहा था. तोमीता उनके बीच जा कर उन्हें पानी दे रहे थे और उनका हौसला बढ़ा रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद वो और प्रोफ़ेसर सिकी ही ज़िंदा बचे थे.

उनके चारों ओर करीब 20 लाशें बिछी हुई थीं. जहाँ तक देखो आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं. विस्फ़ोट स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक टॉरपीडो फ़ैक्ट्री में मित्सुई तकीनो भी ज़मीन पर गिरी बेहोश पड़ी थी.

जब उन्हें होश आया तो उन्हें चारों तरफ़ लोगों की चीख़ पुकार सुनाई दी. उनके ऊपर ढेर सारा मलबा गिरा पड़ा था.

बहुत मशक्कत के बाद वो अपने दाहिने हाथ को आज़ाद करवा पाने में सफल हो गईं, उनके नीचे फर्श पर उन्हें कुछ नमी महसूस हुई.

जब उन्होंने अपने सिर को छुआ तो उन्होंने पाया कि फ़र्श पर उनका ही ख़ून फ़ैला था और वो उसके बीच खड़ी थीं.

(क्रेक कोली की पुस्तक 'नागासाकी', जेम्स डेलगार्डो की पुस्तक 'न्यूक्लियर डॉन' और चिकासाउ मोरासामी की किताब 'द व्हाइट स्काइ इन हिरोशिमा' पर आधारित.)

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)