जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, अब सरकार और पार्टी में क्या होगी उनकी भूमिका?

मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, 10 अगस्त 2024 को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया
    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

26 फ़रवरी 2023 को गिरफ़्तार हुए दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब 530 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत लेकर 9 अगस्त 2024 को जेल से रिहा हुए तो उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी समर्थकों का हुजूम लग गया.

जेल से बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा, "आप सबको आज़ाद मनीष सिसोदिया का नमस्कार."

सिसोदिया जेल से रिहा होने के बाद जेल में बंद मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के परिवार से भी मिलने पहुंचे.

अगले दिन आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "केजरीवाल को ज़्यादा दिन जेल में नहीं रखा जा सकेगा. हम रथ के घोड़े हैं, हमारा असली सारथी अभी जेल में बंद हैं, वो भी बाहर आ जाएगा. हमारा सारथी हमें जहां हांकेगा, हम चलेंगे."

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मनीष सिसोदिया जिस मंच से भाषण दे रहे थे उसके पीछे अरविंद केजरीवाल का बड़ा-सा पोस्टर लगा था.

सिसोदिया ने अपने भाषण में बार-बार ये भी ज़ाहिर किया कि वो दिल्ली के एक-एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल बनाकर रहेंगे.

सिसोदिया ने कहा, "ख़ून पसीना बहाने के लिए बाहर आया हूं, छुट्टियां मनाने के लिए नहीं. आज से और अभी से हम जुट रहे हैं, आज से ही हम अभियान में लग जाएंगे."

17 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया के मंत्रालय जाने पर रोक नहीं हैं, लेकिन अभी सरकार में उनके पास कोई पद नहीं हैं.

कथित शराब घोटाले की जांच में घिरे मनीष सिसोदिया की आम आदमी पार्टी में अहमियत नंबर दो की है.

अब मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी में उनकी भूमिका क्या रहेगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं और उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.

सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं और उनके पद संभालने पर कोई क़ानूनी अड़चन नहीं है.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने अभी ये साफ़ नहीं किया है कि सिसोदिया अपने पद पर कब लौटेंगे.

रिहा होकर सिसोदिया केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे

इमेज स्रोत, AAP

इमेज कैप्शन, मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत लेकर रिहा हुए हैं

रविवार शाम छह बजे मनीष सिसोदिया के घर पर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है.

पार्टी के मुताबिक़ इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ कहती हैं, "मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी जोश में हैं. पार्टी को नई ताक़त मिली है."

लेकिन मनीष की भूमिका आगे पार्टी और सरकार में क्या होगी, इस पर सीधा जवाब न देते हुए वो कहती हैं, "बैठक में इसे लेकर भी निर्णय होगा."

हालांकि, आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र ये संकेत देते हैं कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने तक पार्टी के चुनाव अभियान और दिल्ली सरकार की कमान सिसोदिया के ही हाथ में होगी.

मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, AAP

इमेज कैप्शन, जेल से रिहा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को रथ का सारथी और खुद को रथ का घोड़ा कहा
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आकर दिए अपने भाषण में बार-बार अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. उन्होंने उन्हें रथ का सारथी बताकर, स्वयं को रथ का घोड़ा कहा.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि मनीष सिसोदिया, केजरीवाल के सबसे क़रीबी सहयोगी और विश्वासपात्र साथी हैं.

राजनीति में आने से पहले केजरीवाल जब गैर सरकारी संस्था चला रहे थे तब मनीष सिसोदिया ही उनके क़रीबी सहयोगी थे. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन में वो शुरूआत से केजरीवाल के बराबर में खड़े रहे.

विश्लेषक मानते हैं कि केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ही पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और अब केजरीवाल की ग़ैर मौजूदगी में पार्टी की कमान भी उन्हीं के हाथ में होगी,.

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश केजरीवाल कहते हैं, "अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच जिस तरह का तालमेल रहा है और दोनों जितने क़रीब रहे हैं, मनीष के जेल से बाहर होने और केजरीवाल जेल में होने से इस बात की संभावना अधिक है कि पार्टी और सरकार के अधिकतर काम सिसोदिया के निर्देशन में ही हों."

इसकी वजह बताते हुए मुकेश केजरीवाल कहते हैं, "सिसोदिया और केजरीवाल का साथ बहुत पुराना है. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से लेकर सरकार चलाने तक, दोनों ने साथ मिलकर काम किया है."

"ऐसा कभी कोई मौक़ा नहीं आया है जब केजरीवाल या मनीष के बीच कोई मतभेद रहा हो. मनीष को सर्वमान्य रूप से पार्टी में नंबर दो माना जाता है और उनकी स्वीकार्यता भी है. ऐसे में केजरीवाल की गै़र मौजूदगी में अगर वो कमान संभालते हैं तो इसे लेकर शायद ही कोई असहज हो."

मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, AAP

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार में अपनी शिक्षा नीति का चेहरा भी बनाया है. केजरीवाल खुलकर मनीष की तारीफ़ करते रहे हैं.

हालांकि, अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अब राजनीतिक भूमिका में हैं और अवरिंद की गै़र मौजूदगी में वो पार्टी की प्रचार गतिविधियों में शामिल हैं.

रविवार को ही, सुनीता केजरीवाल हरियाणा में पार्टी की बदलाव रैली में शामिल हुईं और प्रचार किया. सुनीता केजरीवाल ने बार-बार लोगों को अरविंद केजरीवाल सरकार के काम याद दिलाए.

ऐसे में ये सवाल उठ सकता है कि केजरीवाल की गै़र मौजूदगी में सुनीता पार्टी का चेहरा होंगी या मनीष सिसोदिया.

हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि सिसोदिया के बाहर आ जाने के बाद अब वही पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा होंगे.

वरिष्ठ पत्रकार हेमंत अत्री कहते हैं, "सुनीता केजरीवाल आज सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में बाहर आना पड़ा है. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में थे. पार्टी को चेहरा चाहिए था. सुनीता के पास भावनात्मक अपील थीं, इसलिए उन्हें पार्टी का चेहरा बनाया गया लेकिन अब सिसोदिया बाहर आ गए हैं. आगे वही चेहरा होंगे."

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कोई मंत्रालय नहीं था. लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकतर अहम मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास थे.

विश्लेषक मानते हैं कि सिसोदिया केजरीवाल के सबसे क़रीबी ही नहीं बल्कि सबसे भरोसेमंद व्यक्ति हैं, ऐसे में अब केजरीवाल की गै़र मौजूदगी में अगर पार्टी और सरकार की कमान वो संभालते हैं तो इसे लेकर कहीं कोई असहजता नहीं होगी.

हेमंत अत्री कहते हैं, "केजरीवाल और सिसोदिया के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा है और न ही सिसोदिया ने कभी केजरीवाल से आगे बढ़ने की कोशिश की है. वो स्वयं को केजरीवाल के साये में ही रखते हैं, ऐसे में अगले कुछ दिनों में केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान वही पार्टी की कमान संभालेंगे."

सुनीता केजरीवाल

इमेज स्रोत, AAP

हरियाणा और दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं और हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं.

आम आदमी पार्टी के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है चुनावी कामयाबी हासिल करना. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ने के बावजूद, दिल्ली की सभी सीटें बीजेपी ने जीत लीं.

अब तक पार्टी दिल्ली में आसानी से सरकार बनाती रही है. लेकिन विश्लेषक मानते हैं कि अब परिस्थितियां बदल गई हैं.

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

पार्टी के कई नेता लंबे समय जेल में रहे. केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं. ऐसे में विश्लेषक मानते हैं कि आम आदमी पार्टी के लिए अब स्थिति करो या मरो की होगी.

हेमंत अत्री कहते हैं, "इस समय दिल्ली में सरकार के अलावा नगर निगम भी आम आदमी पार्टी के पास ही है. दिल्ली में जो कुछ भी अव्यवस्था है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वह मतदाताओं को ये समझा पाए कि इसके लिए बीजेपी ज़िम्मेदार है और दिल्ली में ताक़त का असली केंद्र एलजी कार्यालय ही है."

वहीं मुकेश केजरीवाल कहते हैं, "आगामी चुनाव पार्टी के लिए करो या मरो की स्थिति होंगे. पार्टी को दिल्ली में अपनी कामयाबी को दोहराना ही होगा. ऐसे में मनीष सिसोदिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती, पार्टी को राजनीतिक कामयाबी की तरफ़ ले जाने की होगी."

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं

जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने अभी तक डिप्टी सीएम का पद नहीं संभाला है. हालांकि, विश्लेषक ये मान रहे हैं कि सिसोदिया के फिर से पद संभालने को लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए

हेमंत अत्री कहते हैं, "सिसोदिया का डिप्टी सीएम पद पर फिर से आना बस समय की बात है, जब तक केजरीवाल बाहर नहीं आएंगे, दिल्ली की सत्ता सिसोदिया के इर्द-गिर्द ही रहेगी."

मनीष सिसोदिया ने भी ये ज़ाहिर कर दिया है कि वो फिर से काम में जुटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ कहती हैं, "सिसोदिया की ज़मानत से ये भी साफ़ हो गया है कि केजरीवाल बहुत दिन तक जेल में नहीं रहेंगे."

केजरीवाल के बाहर आने तक, सिसोदिया सरकार और संगठन को कैसे संभालते हैं, इससे ये भी तय होगा कि आम आदमी पार्टी चुनावों में कैसा प्रदर्शन करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो कैप्शन, दिल्ली आबकारी नीति केस में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है.
वीडियो कैप्शन, संजय सिंह ने ईडी का कार्रवाई, जेल की सज़ा और केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर क्या कहा...