हरियाणा में वन विभाग की भर्ती में महिलाओं की छाती मापने के नियम से छिड़ा विवाद

सत सिंह

बीबीसी के लिए

Haryana

इमेज स्रोत, Getty Images

हरियाणा के वन विभाग में रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर जैसे पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई अधिसूचना जारी होने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से जारी इस अधिसूचना में महिला अभ्यर्थियों की छाती मापने की शर्त भी रखी गई है. यह शर्त ‘शारीरिक माप परीक्षण’ के तौर पर रखी गई है.

आयोग की अधिसूचना में बताया गया है कि रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की छाती बिन फुलाए 74 सेमी और फुलाने के बाद 79 सेमी होनी चाहिए.

विपक्ष ने इसे मनोहर लाल खट्टर सरकार की मनमानी करार दिया है.

इस अधिसूचना में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की छाती का माप भी तय किया गया है. पुरुषों के लिए छाती बिन फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी होनी चाहिए.

इस अधिसूचना में अन्य पदों के लिए ये पैमाने अलग-अलग रखे गए हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

सोशल मीडिया पर मचा संग्राम

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इस अधिसूचना के बाद राज्य में विवाद खड़ा हो गया है. सामाजिक कार्यकर्ता इसे महिला विरोधी बता रहे हैं. राज्य के बड़े नेताओं ने भी इस अधिसूचना का विरोध किया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसका विरोध करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यह नोटिफिकेशन महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ है.

वीडियो ट्वीट करते हुए सुरजेवाला ने लिखा, "खट्टर सरकार का नया तुगलकी फरमान! अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे”- फारेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए!"

ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला SI पुलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की ‘छाती’ नहीं मापी जाती?”

“क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की ‘छाती’ मापने का कोई मापदंड नही? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, बचकाना और बेवकूफ़ाना शर्त क्यों?”

सुरजेवाला ने कहा, ''हमारी मांग है कि खट्टर साहेब तुरंत हरियाणा की बेटियों से माफ़ी मांगें और ये शर्त वापस लें. इसे हरियाणा के युवाओं की एक चेतावनी मानें.”

Haryana

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या है इस अधिसूचना में

  • वन विभाग के पदों के लिए जारी इस भर्ती अधिसूचना में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी छाती मापने की बात कही गई है.
  • पुरुषों के लिए छाती बिन फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी होनी चाहिए.
  • वहीं महिलाओं के मामले में ये दोनों माप 74 सेमी और 79 सेमी रखी गई है.
  • इसी तरह अलग-अलग पदों के लिए ये पैमाने अलग-अलग रखे गए हैं.

HSSC द्वारा शारीरिक माप परीक्षा के माध्यम से ‘ग्रुप सी’ पदों (द्वितीय चरण) की भर्ती के संबंध में 7 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी.

इसमें सभी टेस्ट 13 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होने तय किए गए हैं.

दूसरे पेज पर शारीरिक माप वाले कॉलम में महिला और पुरुष वन रेंजर और डिप्टी रेंजर की छाती की माप लिखी गई है.

इसमें बिन फुलाए और फुलाने के बाद छाती का माप का वर्णन किया गया है.

अभय चौटाला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अभय चौटाला

वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला ने भी फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिलाओं की छाती मापने वाली अधिसूचना को बचकाना, शर्मनाक और महिला विरोधी करार दिया है.

चौटाला ने कहा, "इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. यह हमारी बेटियों का अपमान है. भाजपा सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए."

हरियाणा

इमेज स्रोत, Getty Images

छाती नापने का मतलब है परेशानी: श्वेता ढुल

पिछले कई वर्षों से हरियाणा में शिक्षा और भर्ती के लिए आवाज उठा रही सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता ढुल ने कहा है कि इस अधिसूचना के कारण वन विभाग में नौकरियों के लिए आवेदन करने वाली कई महिलाएं डर गई हैं.

उनके अनुसार, महिलाओं को समझ नहीं आ रहा है कि यह प्रक्रिया कैसे काम करेगी.

वो कहती हैं, “उनके पतियों ने उनका शारीरिक परीक्षण करने से इनकार कर दिया या यदि कोई इसके उद्देश्य के बारे में पूछे तो उसका उत्तर क्या है. यह सब समझ से परे है."

उनका कहना है, ''यह सब साफ़ तौर पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने का मामला है.''

श्वेता बताती हैं, “यह उन्हें परेशान करना हुआ. 2017 में मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की परीक्षा की घोषणा की गई थी, लेकिन विरोध के कारण सरकार को इसे वापस लेना पड़ा था.”

श्वेता हरियाणा में पुलिस भर्ती के दौरान ऐसे किसी टेस्ट की ज़रूरत न होने की बात भी बताती हैं.

वे कहती हैं, ''केंद्रीय बलों में शामिल होने के लिए महिलाओं के लिए ऐसा कोई शारीरिक मानदंड नहीं रखा गया है. महिला आईपीएस अधिकारियों के लिए भी ऐसा कोई नियम या क़ानून नहीं है.'

"अगर सरकार महिलाओं के फेफड़ों की क्षमता मापना चाहती है, तो स्पाइरोमीटर जैसे उपकरण का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन फुलाई हुई और बिना फुलाई हुई छाती की माप समझ से बाहर है."

श्वेता का कहना है कि हरियाणा सरकार की अधिसूचना के बाद, उन्होंने जम्मू और कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्य में महिला फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती के नियमों का पता किया.

“वहाँ महिलाओं की छाती मापने का कोई नियम नहीं है, जबकि हरियाणा एक मैदानी क्षेत्र है. यहां हमें ऐसी कोई ज़रूरत महसूस नहीं होती.”

Haryana

इमेज स्रोत, Getty Images

सरकार का पक्ष

हरियाणा के शिक्षा और वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर से जब वन अधिकारियों के लिए महिलाओं की छाती मापने की एचएसएससी की अधिसूचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात उनके ध्यान में नहीं है.

वन मंत्री ने कहा, "भर्ती में वही नियम लागू किए गए हैं जो पहले से चले आ रहे हैं. बाकी के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. जो क़ानूनी तौर पर सही होगा वही किया जाएगा."

इस मुद्दे पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने कहा, ''जब हमने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया तो पहले ही बता दिया गया था कि ऐसी परीक्षा होगी. ऐसा करने के लिए केवल महिला डॉक्टरों और महिला प्रशिक्षकों को ही शामिल किया जाएगा.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)