चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दो की मौत

उत्तर प्रदेश

इमेज स्रोत, SATISH MISHRA

इमेज कैप्शन, इस रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या के बारे में भिन्न स्रोतों से अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

इस रेल दुर्घटना में 26 लोग घायल हुए हैं.

रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) के मुताबिक़, दुर्घटना के पहले चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने धमाके की आवाज़ सुनी थी.

इस मामले में बाक़ी जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है, संभव है उसके बाद हादसे और इसके पीछे की वजह की कुछ जानकारी सामने आ सके.

गोंडा की चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बीबीसी से बातचीत में पहले तीन लोगों की मौत की पुष्टि की थी. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या दो ही है. उन्होंने ये भी बताया कि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और 26 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मरने वालों की संख्या के बारे में अलग-अलग दावे

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी पीटीआई ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के हवाले से कहा है कि रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है.

हालांकि मरने वालों की संख्या के बारे में भिन्न स्रोतों से अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के हवाले से कहा है कि रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, "अभी तक जो अपडेट मिला है, उसके मुताबिक़ इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और छह व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं."

गोंडा की ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि " दो लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. जो लोग चोटिल हैं उनका उपचार किया जा रहा है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए क्या प्रबंध है उसके लिए हमने लाइनअप किया है. एंबुलेंस, बस और अपने निजी वाहनों से काफ़ी लोगों को हमने भेज भी दिया है. काफ़ी लोग अपने गंतव्य पर पहुंच भी गए हैं. रेलवे के साथ मिलकर रेस्क्यू टीम लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है."

उत्तर प्रदेश के रिलीफ़ कमिश्नर जीएस नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं.

राहत कार्य की स्थिति

नेहा शर्मा

इमेज स्रोत, gonda.nic.in

इमेज कैप्शन, रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्य पर निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं

घटना स्थल पर रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं.

रिलीफ़ कमिश्नर ने बताया कि 40 सदस्यों वाली मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं और इसके अलावा अन्य मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस वहां भेजे जा रहे हैं.

रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्य पर निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर के 2:35 बजे के क़रीब हुई.

रिलीफ़ कमिश्नर के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ गोंडा (8957400965) और लखनऊ (8957409292) में दो हेल्पलाइन नंबरों ने काम करना शुरू कर दिया है.

रेलवे बोर्ड ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कमर्शिल कंट्रोल: 9957555984, फरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमालगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960.

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है

यूपी और असम सीएमओ ने जारी किया बयान

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, घटना स्थल पर रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ़्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

"मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है."

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

गोंडा के सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "हमारी सभी अधिकारियों से भेंट हो चुकी है. यहां पर जो भी घायल अवस्था में हैं उनको मनकापुर सीएचसी और गोंडा भेजा जा चुका है."

"बाकी यात्रियों को सड़क तक ले जाने की व्यवस्था की जा चुकी है. सड़क पर बस का भी इंतज़ाम हो चुका है ताकि यात्री मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकें."

"डीआरएम से हमारी बात हो गई है. गोरखपुर में स्पेशल रिलीफ ट्रेन तैयार हो रही है जो सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. चूंकि यह मुख्य रेलवे मार्ग है तो प्राथमिकता के आधार पर इसका संचालन निश्चित किया जाएगा."

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर के 2:35 बजे के क़रीब हुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)