बिना ड्राइवर के दौड़ती रही मालगाड़ी को कैसे रोका गया
बिना ड्राइवर के दौड़ती रही मालगाड़ी को कैसे रोका गया
एक ऐसी मालगाड़ी जो बिना ड्राइवर के क़रीब 80 किलोमीटर तक दौड़ती रही.
ये घटना जम्मू के कठुआ की है, जहां से चलकर ये रेलगाड़ी पंजाब के होशियारपुर तक पहुंच गई. इस दौरान मालगाड़ी 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ती रही. ग़नीमत ये रही कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ख़बरों के मुताबिक ट्रेन का ड्राइवर चाय पीने के लिए उतरा और इंजन बंद नहीं किया. तभी 53 डिब्बों के साथ ये मालगाड़ी वहां से चल पड़ी जिस पर 80 किलोमीटर बाद काबू पाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



