पाकिस्तान: कराची से एबटाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम 30 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, NADEEM KHAWER/EPA-EFE/REX/Shutterstock
- पाकिस्तान में कराची से एबटाबाट जा रही हज़ारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है.
- बताया जा रहा है कि ट्रेन के क़रीब आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
- हादसा सिंध प्रांत के संघार ज़िले के नवाबशाह के पास हुआ है.
- अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
- रेल मंत्री ने कहा है कि आरंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन की रफ़्तार ज़्यादा नहीं थी.
- सिंध के मुख्यमंत्री ने नवाबशाह के कलेक्टर से घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

इमेज स्रोत, EDHI
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.
कराची से एबटाबाद जा रही ये ट्रेन सिंध के संघार ज़िले के नवाबशाह के सहारा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. ये जगह कराची से क़रीब 171 मील दूर है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 लोग घायल हैं.
इससे पहले रेल मंत्री ख्वाज़ा साद रफीक़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में 28 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि ट्रेन का ट्रैक सही पाया गया है लेकिन हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.
संघार जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इस हादसे में कई यात्री घायल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
उनका कहना है कि घटनास्थल से कुछ शव टुकड़ों में पाए गए थे. उन्होंने कहा, "शवों को नवाबशाह के पीएमसी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है."

इमेज स्रोत, EDHI
बीबीसी संवाददाता रियाज़ सोहेल के अनुसार ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद कई शव निकाले गए हैं, लेकिन अभी भी कई घायल वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
संघार के एसएसपी आबिद बलोच के हवाले से रियाज़ साहेल ने बताया है कि इंजन ट्रेन से अलग हो गया, जिसके बाद उसके पीछे की 10 बोगियां अलग हो गई थीं.

इमेज स्रोत, EDHI
पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाज़ा साद रफीक़ ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि आरंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन की रफ़्तार ज़्यादा नहीं थी.
लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, "ट्रेन 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चल रही थी."
उन्होंने कहा, "हमारा पूरा सिस्टम काम कर रहा है, पहले हम राहत कार्य को अंजाम देंगे उसके बाद मामले की जांच होगी. यह तोड़फोड़ या मशीन में ख़राबी का मामला भी हो सकता है."
उन्होंने कहा कि अधिकारी हादसे की जगह पर पहुंच चुके हैं और पास के शकूर और नवाबशाह में अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन में क़रीब एक हज़ार यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से जल्द ही मृतकों की एक लिस्ट जारी की जाएगी.

इमेज स्रोत, EDHI
सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने नवाबशाह के पास हुए इस हादसे पर दुख जताया है.
उनके प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने नवाबशाह के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अब्दुल राशिद चन्ना को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए.

इमेज स्रोत, EDHI
वहीं हादसे की जगह पर मौजूद मोहम्मद उस्मान मल्लाह नाम के एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
उन्होंने बताया, "कई यात्री डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर दिख रही है."
उनके मुताबिक, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाल रहे हैं.

इमेज स्रोत, EDHI
पाकिस्तान में रेल हादसों का इतिहास
पाकिस्तान की रेल नेटवर्क पुराना होने के कारण वहां हादसे और ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं नई नहीं है.
यहां की सरकारें बीते सालों में रेल नेटवर्क के पुनर्निमाण के लिए फंड जुटाने में लगी हैं. चीन के साथ बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत भी यहां कुछ रेलमार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है.
- जून 2021 में सिंध के धारकी इलाक़े में दो ट्रेनें टकरा गई थीं. इस हादसे में 65 लोगों की मौत हुई थी जबकि 150 लोग घायल हुए थे.
- इस हादसे में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी जिससे एक दूसर यात्री ट्रेन आकर टकरा गई थी.
- अक्तूबर 2019 में तेज़गाम एक्सप्रेस में आग लग गई थी. इस हादसे में कम से कम 75 लोगं की मौत हो गई थी.
- इससे पहले 2005 में घोटकी में दो ट्रेनें टकरा गई थीं. इस हादसे में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












