You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप: सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान अब इस असंभव चमत्कार के भरोसे
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान पर धमाकेदार जीत हासिल की तो वो सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी.
सभी आठ मैच जीत कर भारत टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहले ही पहुंच चुका है. तो सेमीफ़ाइनल की दूसरी टीम दक्षिण अफ़्रीका की है.
अब अंतिम चार में जगह बनाने के लिए केवल एक टीम के पास मौक़ा है.
इसके लिए फिलहाल तीन टीमें न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान रेस में हैं.
हालांकि बीती रात श्रीलंका से केवल 23.2 ओवरों में अपना आख़िरी लीग मैच जीतने वाले न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट 0.743 हो चुका है और वो अन्य दो टीमों पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से इस रेस में कहीं आगे है.
आज यानी शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान को अपना अंतिम लीग मैच दक्षिण अफ़्रीका से अहमदाबाद में खेलना है.
अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट माइनस में है. वो -0.338 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है.
वहीं पाकिस्तान भी इतने ही अंकों और 0.036 के रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है.
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को भी चिंता में डाला
न्यूज़ीलैंड के साथ मुक़ाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की पर उसके बल्लेबाज़ लगातार अंतराल पर आउट होते रहे.
हालांकि 10वें विकेट के लिए दिलशान मदुशांका और महीश तीक्षणा ने 43 रन जोड़े और श्रीलंका के लिए आखिरी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया.
इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम केवल 171 रन बनाकर आउट हो गई.
जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी शुरू की और आसानी से यह मुक़ाबला पांच विकेट से जीत लिया.
न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका के इस मैच पर चार टीमों का भविष्य टिका हुआ था.
इस मैच को बड़े अंतर से जीत कर न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को बेहद मजबूत करना चाहता था.
160 गेंद शेष रहते मिली इस जीत से न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट 0.74 हो गया है और वो सेमीफ़ाइनल की रेस में अन्य दो टीमों पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से कहीं आगे निकल गया है.
वहीं श्रीलंकाई टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल में नौंवे स्थान पर खिसक गई.
इससे श्रीलंका के चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में खेलने की संभावनाएं मुश्किल हो गई हैं.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 पाकिस्तान में होना है और उसमें आयोजक समेत केवल आठ टीमें शामिल हो सकती हैं.
इस समीकरण से पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकेगा
न्यूज़ीलैंड को श्रीलंका पर मिली बड़ी जीत का मतलब ये है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए एक बेहद ही मुश्किल समीकरण को पार करना होगा.
यानी दोनों टीमों को न केवल जीत हासिल करनी होगी बल्कि यह इतने बड़े अंतर से होनी चाहिए ताकि नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर हो सके.
पाकिस्तान को अंतिम लीग मैच इंग्लैंड से खेलना है. तो सबसे पहले पाकिस्तान को यह मैच तो हर हाल में जीतना ही होगा.
लेकिन एक सामान्य जीत से पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच सकेगा क्योंकि उसे नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ना है.
तो फिलहाल समीकरण ये है कि अगर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 300 रन बनाए तो पाकिस्तान को यह लक्ष्य केवल 6.1 ओवर में बनाने होंगे. यानी अगर हर गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ छह रन बनाएं तब भी वो इतने ओवर में 222 रन ही बना सकेंगे.
अगर इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने केवल 100 रन पर भी आउट कर दिया तो उसे यह लक्ष्य महज 2.5 ओवर में हासिल करना होगा.
वहीं पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अगर 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड की टीम को महज 13 रन पर आउट करना होगा.
यानी पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए 287 रनों के विशाल अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा.
न्यूज़ीलैंड के साथ मुक़ाबले के बाद टर्बनेटर हरभजन सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के पास अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का कोई मौक़ा नहीं है क्योंकि उन्हें 287 रनों से मैच जीतना होगा. हो सकता है कि वो इतने तो रन भी न बनाएं."
वे बोले, "ऐसे में अगर 287 रन से मैच जीतना है तो पाकिस्तान को 450 से अधिक रन बनाने होंगे. पाकिस्तान को वापस जाना होगा और वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की टीम खेलेगी."
अफ़ग़ानिस्तान सेमीफ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर
वहीं अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट तो माइनस में है तो उसके लिए तो और भी बड़ा लक्ष्य सामने है.
अफ़ग़ानिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका से आज होने वाले मुक़ाबले को 438 रनों के लगभग असंभव अंतर से जीतना होगा जिससे उसका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर हो सके.
इसके साथ ही उसे यह उम्मीद भी करनी होगी कि पाकिस्तान या तो नहीं जीते या फिर जिस बड़े अंतर से उसे जीतना है वो उसे हासिल न हो.
अब वर्ल्ड कप 2023 के केवल चार लीग मुक़ाबले बचे हैं. आज यानी 10 नवंबर को अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका का मुक़ाबला है.
शनिवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आपस में खेलेंगी. उसी दिन बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी मुक़ाबला होना है.
वहीं रविवार को भारत और नीदरलैंड की टीमों के बीच मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)